सीसीसी एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण 50 प्रश्न और उनके उत्तर
- किसी कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग बैंकिग एवं वाणिज्यक कार्यो में किया जाता है?
- फ्रॉटर्न
- बेसिक
- कोबोल
- पास्कल
- तकनीकी तौर पर यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशे, रूप से कौन से प्रयोग में लाई जाती है?
- डेस्कटॉप कम्प्यूटर
- लैपरटोप कम्प्यूटर
- सुपर कम्प्यूटर
- वेब सर्वर्स
- निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
- बाइनरी नम्बर में बाइट एव सिंगल डिजिट होता है।
- बिट डिजिटल नम्बर्स के एक समूह को रिप्रेजेंट करता है।
- आठ- डिजिट के बाइनरी नम्बर को बाइट कहते है।
- आठ- डिजिट के बाइनरी नम्बर को बिट कहते है।
- तकनीकी व्यवस्था में किस कमाण्ड के प्रयोग से प्रोग्राम से किसी भाग को हटाया जा सकता है
- Delete
- Save
- Load
- Edit
- बैंकिंग सेवा में रिलेटेड फाइलों के क्लेक्शन को क्या कहा जाता है?
- कैरेक्टर
- फील्ड
- डाटाबेस
- रिकॉर्ड
- तकनीकी व्यवस्था के अन्तर्गत अक्षरों तथा चिह्रों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं?
- नम्बर सिस्टम
- अल्फा सिस्टम
- बाइट सिस्टम
- कोडिंग सिस्टम
- तकनीकी क्षेत्र में आजकल सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोडिंग सिस्टम कौन सा है?
- आस्की एवं एब्सडिक
- आस्की
- एब्साडिक
- ये सभी
- तकनीकी क्षेत्र के माध्यम से व्दिआधारी कोड के अनुसार विद्दुतीय स्पान्दन का होना कौन सी संख्या को प्रदशित करता है?
- 0
- 1
- 3
- 4
- तकनीकी माध्यम से वर्ड में यूजर द्वारा सलेक्टेड टेक्स्ट के सेटरिंग के लिए शॉर्टकट की क्या है?
- CTRL+ A
- CTRL + B
- CTRL + C
- CTRL + E
- तकनीकी एवं संख्या पद्धति के अनुसार निम्न में से कौन सा बाइनरी नम्बर का उदाहरण है? तकनीकी एवं संख्या पद्धति के अनुसार निम्न में से कौन सा बाइनरी नम्बर का उदाहरण है
- 7 AH 1
- 10010
- 008
- ABCDG
- तकनीकी व्यवस्था में बाइनरी सिस्टम एक ऐसा नम्बर सिस्टम है, जिसका आधार है-
- 2
- 4
- 8
- 10
- सूचना एवं प्रौद्दोगिकी के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोड कौन सा है जो प्रत्येक करेक्टर को विशि,ट 8 बिट कोड के रूप मे निरूपित करता है
- ASCII
- यूनिकेड
- बाइनरी नम्बरिंग सिस्टम
- EBCDIC
- तकनीकी तौर पर सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियाँ ढूँढने की कौन सी एक प्रक्रिया है?
- कम्पाइलिंग
- रनिंग
- टेस्टिंग
- डीबागिंग
- कौन सा प्रोग्राम कम्प्यूटर के विभिन्न भागों का नियंत्रण करता है और प्रयोक्ता को कम्प्यूटर के साथ इंटरऐक्ट करने देता है
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- बर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
- डाटाबेस प्रोग्राम
- बैंकिंग सिस्टम में डाटा सुनियोजित रिकॉर्ड रखन के लिए सामान्यतया इनमें से किस सॉफ्टवयेर का उपयोग किया जाता है?
- डाटाबेस सॉफ्टवेयर
- वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- यू यूटिलिटी सॉफ्टवेट
- तकनीकी क्षेत्र के मूल स्त्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी करके डाटा का संरक्षण करना क्या कहलाता है?
- मेश
- बूट
- बेकअप
- इन्स्टॉलेशन
- तकनीकी भाषा में DOS का पूरा नाम क्या है?
- डिस्क ऑप सिस्टम
- डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
- डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम
- डोर ऑपरेटिंग सिस्टम
- तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत में 4GL किसरका संक्षिप्त रूप है?
- 4 जेनेरेशन लैग्वेज
- 4 ग्रुप लीडर
- 4 ग्रीन लाइन
- A एवं B दोनों
- तकनीकी क्षेत्र के अंतर्गत कौन सा सॉफ्ट्वेयर कम्प्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है?
- एपलीकेशन
- सिस्टम
- प्रोग्राम
- मैमोरी
- तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गए प्रोग्राम को कम्प्यूटर अपनी समझ के लिए निम्नस्तरीय भाषा में किसकी सहायता से बदलता है?
- कम्पाइलर
- इंटरप्रेटर
- दोनों
- हार्डवेयर
- तकनीकी व्यवस्था के अंतर्गत कम्प्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन सा होता है?
- कम्पाइलर
- इंटरप्रेटर
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- पैकेज
- टर्नकी सिस्टम क्या है?
- हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर की पूर्णता
- सॉफ्टवेयर की पूर्णाता
- भाषा की पूर्णता
- हार्डवेयर की पूर्णता
- तकनीकी व्यवस्था के अन्तर्गत हार्डवयेर और सॉफ्टवेयर के बीच सम्बन्ध बनाने वाली तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है?
- इंटरनेट
- इंटरफेस
- इंटरकॉम
- ईप्रोम
- कौन से ऑपेटिंग सिस्टम में एक तकनीकी प्रबन्धक एक साथ कई कम्प्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं?
- विडोंज
- एम.एस.डॉस
- टाइम शेयरिंग
- ये सभी
- तकनीकी व्यवस्था में कम्प्यूटर का सॉफ्टवेयर पेज मेकर किस ऑपरेटिंग सिस्टम से सम्बन्ध रखता है?
- एम.एस.डॉस
- यूनिक्स
- विंडोज
- ये सभी
- DOS का उपयोग क्या है?
- इनपुट तथा आउटपुट कार्यो को नियंत्रित करना
- यूजर तथा कम्प्यूटर के बीच सम्बन्ध स्थापित करना
- A और b दोनों
- इंटरनेट में सहायता करना
- बैंकिंग सिस्टम में टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किस काम के लए किया जाता है?
- DTP
- संचार
- नेटवर्किग
- एकाउंटिग
- तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में कार्य वाले कम्प्यूटर प्रोग्रामों को लिखने वाले और उनका परीक्षण करने वाले व्यक्तियों को क्या कहते हैं?
- प्रोग्रामर
- कम्प्यूटर विज्ञानी
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- प्रोजेक्ट डेवलपर
- निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
- वर्चुअल मैमोरी हार्ड ड्राइव पर स्पेस है जहां ऑपरेटिंग सिस्टम मैमोरी –बाउण्ड होने पर डाटा स्टोर करना आरम्भ करती है
- रैम से डाटा एक्सेस करना वर्चुअल मैमोरी से डाटा एक्सेस करने से धीमा होता है
- वर्चुअल मैमरी से डाटा प्रयुक्त करते समय ऑपरेटिंग सिस्टम रैम फाइल नामक फाइल बिल्ड करती है
- यदि कोई कम्प्यूटर मैमोरी –बाउण्ड है, तो अधिक रैम जोड़ने से समस्या हल नहीं होगी
- लाइनेक्स……… किस्म का सॉफ्टवेयर है।
- शेयरवेयर
- कॉमार्शियल
- प्रॉपराइट
- ओपन सोर्स
- ………….हार्डवयेर और सॉफ्टवेयर का एक कॉम्बिनेशन है जो कम्प्यटिंग डिविसों के हबीच सूचना के आदान प्रदान की सुविधा प्रदान करता है।
- नेटवर्क
- पेरिफरल
- एक्सपैंशन बोर्ड
- डिजिटल डिवाइस
- निम्नलिखित में से कौन सा एक छोटा सिंगल साइट नेटवर्क है?
- LAN
- DSL
- RAM
- USB
- तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में स्थानीय क्षेत्र नेटवर्किग (LAN) किसके लिए उपयोग है?
- रेलवे
- बेंक
- व्यापारी
- मोटर–वाहन
- तकनीकी सेवा में टेलीफोन ब्रॉडबेण्ड तकनीक का उपयोग निम्नलिखित में से किस प्रकार के इंटरनेट कनेक्शनन के द्वारा किया जाता है?
- सम्प्लेक्स
- हाफ डुप्लेक्स
- फुल डुप्लेक्स
- इनमें से कोई नहीं
- तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में ब्रॉडबैण्ड तकनीक का उपयोग निम्नलिखित में से किस प्रकार के इंटरनेट कनेक्शन द्वारा किया जाता है?
- लीज्ड लाइन कनेक्शन
- डायल –अप कनेक्शन
- A और b दोनों
- ISDN कनेक्शन
- निम्नलिखित किस तकनीक में डाटा ट्रांसफर करने के लिए सोर्स डिवाइस और डेस्टिनेशन डिवाइस का लाइन ऑफ साइट में होने आवश्यक है
- LAN
- ब्लूटूथ
- WAN
- इन्फ्रारेड
- बैको द्वारा उपलब्ध कराई गी एटीएम की सुविधा किस नेटवर्किग का एक उदाहरण है?
- स्थानीय नेटवर्किग
- व्यापाक क्षेत्रीय नेटवर्किग
- मिश्रित नेटवर्किग
- बहुउददेशीय नेटवर्किग
- व्यापक क्षेत्र नेटवर्किग निम्न में से किसके लिए उपयोगी नहीं है?
- विदेश मंत्रालय
- नगर विमानन विभाग
- विदेशी बैंक
- नगर निगम
- निम्न में कौन सा सर्च इंजन है?
- गूगल
- क्रॉम
- याहू
- ये सभी
- बैंक कार्यालय/ऑफिस LANs जो भौगोलिक तौर पर बड़े पैमाने पर बिखरे हुए हैं उसको कॉरपोरेट ……….त. के प्रयोग से जोड़ा जा सकाता है
- MAN
- LAN
- DAN
- WAN
- इंटरनेट बैकिंग का क्या अर्थ है?
- नेट पर बैंको की बैठक
- नेट प्रैक्टिस
- इंटरनेट के जरिए बैंकिग
- विदेशों के साथ व्यवहार
- ………….. ऐसे कौन से डिवाइस है जिनका प्रयोग टेलीकम्युनिकेशन लाइनों पर डाटा ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है?
- ड्राइव्स
- ड्राइव बेज
- मॉडम
- प्लैटफार्म
- निम्नलिखित में से कौन सा पद केबल नेटवर्क का कनेक्शन है जिसे साथ में जोडा जा सकता है?
- वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
- इंटरनेट
- इंट्रानेट
- एक्स्ट्रानेट
- यदि आपको ऐसे किसी से ई- मेल प्राप्त होता है , जिसे आप नही जानते है, आपको काय करना चाहिए?
- इसे सीधा पुलिस को भेजना चाहिए
- बिना खोले इसे मिटा देना चाहिए
- खोलकर आप उन्हे नहीं जानते है, बताते हुए उसका उत्र देना चाहिए
- उत्तर देकर उनकी वैयक्तिक जानकारी मांगनी चाहिए
- बेंकिस सिस्टम में इंटरनेट निम्नलिखित में से किसके द्वारा चलाया गया है?
- I and B
- IETF
- Inter NIC
- इनमें से कोई नहीं
- निम्न में से ऐसी कौन सी डिवाइस है, जो दो या अधिक नेटवर्को को एक साथ जोड़ती है।
- गेटवे
- पाथवे
- रोडवे
- बस
- सूचना एवं तकनीकी के क्षेत्र में एकल संचार पथ (सिंगल कम्यूमिकेशन लाइन) को क्या कहा जाता है?
- बस
- रिंग
- स्टार
- वर्ग
- तकनीकी परिणिति में संचार के उददेश्य से कम्प्यूटर में क्या प्रयोग होता है?
- मेटसर्फिग
- सॉफ्टवेयर
- भाषा
- मॉडम
- मॉडम………
- एक कम्प्यूटर से एनालॉग सिग्नलों को डिजिटल सिग्नलों में ट्रांसलेट करता है, जो पारम्पारिक टेलिफोन लाइनों से ट्रेवल कर सकते हैं
- एक कम्प्यूटर से डिजिटल सिग्नलों को एनालॉग सिग्नलों में ट्रासलेट करता है, जो पारम्पारिक टेलिफोन लाइनों से ट्रेवल कर सकते हैं
- कम्प्यूटरप से डिडिटल सिग्नलों को डीमॉड्यूलेट करता है
- एनालॉग टेलीफोन लाइन से सिग्नलों को मॉड्यूलेट करता है
- बैकिग एवं तकनीकी की प्रबन्धन के क्षेत्र में नए नाम सहित या नए लोकेशन पर किसी विद्दमान फाइल को सेव करने के लिए आपकों कौन सी कमाण्ड का प्रयोग करना चाहिए?
- सेव
- सेव एण्ड रिप्लेस
- सेव एज
- न्यू फाइल
Superb work and Nice q&a
ReplyDelete