Please Subscribe My YouTube Channel

Sunday, November 10, 2019

CCC Email Related 100 Above Questions and Answers in Hindi Based on New CCC Syllabus.

CCC Email Related 100 Above  Questions and Answers in Hindi Based on New CCC Syllabus.

Let Us Now Start:- 

 ई - मेल(E- Mail) का पूरा नाम - इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail)

 ई-मेल में विवरण किसमें लिखते हैं  ?-  बॉडी (Body) में.

 ईमेल से सम्बंधित प्रोटोकॉल्स  है. - IMAP    (INTERNET MESSAGING ACCESS PROTOCOL)
                                                 POP     (POST OFFICE PROTOCOL)
                                                 SMTP   (SIMPLE MAIL TRANSFER PROTOCOL).

लिस्ट सर्वर क्या करता है ?   -        मेलिंग लिस्ट का प्रबंधन  है।

कॉमर्सियल अवाँछित ई  मेल क्या कहलाती है ? - UCE (UNWANTED COMMERCIAL E-MAIL)

E MAIL के संदेश भेजे जाने हेतु प्रेषित का पता लिखने की प्रक्रिया किस प्रोग्राम के अंतर्गत  संपन्न होती  है ?  - एड्रेस बुक

हैडर और बॉडी किसके पार्ट हैं ? - ईमेल के 

अवांछित ईमेल कितने दिनों तक सेव रहता है ? -३० दिनों तक 

आज के ईमेल सिस्टम कस मॉडल पर आधारित हैं। - स्टोर एंड फोरवोर्ड 

प्रेषक को बापस लौट आने वाला मेल क्या कहलाता है ? - बॉउंसड मेल 

ईमेल प्राप्त करने के लिए किस प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है ? - POP3 (POST OFFICE PROTOCOL 3)

ईमेल भेजने  के लिए किस प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है ? - SMTP (SIMPLE MAIL TRANSFER PROTOCOL)

PERSONAL COMPUTER से ईमेल प्राप्त करने एवं भेजने हेतु किसे इनेबल (Enable) होना चाहिए ? - इंटरनेट 

मेल और सिग्नेचर को अलग करने क लिए किस सिंबल (चिन्ह) का प्रयोग किया जाता है ? - डैश  डैश  (--)

ईमेल से मैसेज भजने वाला क्या  कहलाता है ? - सेन्डर (Sender)

ईमेल से मैसेज प्राप्त करने  वाला क्या  कहलाता है ? - प्राप्तकर्ता (Reciever)

E mail बनाने के लिए सबसे पहले क्या  करना पड़ता है ? - साइन अप (Sign Up)

E-Mail Address में कितने पार्ट होते है ? अथवा ईमेल के कितने भाग होते है ? - 2 (User Name And Domail Name)

ई-मेल के लिए जरुरी चीजे क्या है ? - कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन 

जंक ईमेल को क्या  कहते है ? - स्पैम 

यदि मेलिंग लिस्ट में दर्ज सभी सदस्यों को मेल भेजना है तो किस कमांड का प्रयोग करेंगे ? - मेलिंग रिफ्लेक्टर 

ईमेल में Maximum (अधिकतम) कितने साइज़ की फाइल लिंक (ATTACH) की जा सकती है ? - 25 MB

ई-मेल के अवांछित या अनचाहे (UNWANTED) मैसेज किस बॉक्स  में  रहते हैं ? - SPAM

अवांछित (UNWANTED)  ईमेल क्या  है?  - अनचाहा ईमेल या कमर्शियल विज्ञापन के लिए भेजे गए मेल 

IMAP का पूरा नाम है?  - Internet Massage Access Protocol

ई-मेल  किस प्रकार की कम्युनिकेशन होती है  ? - पब्लिक 

Server से मेल बॉक्स में  ईमेल को डाउनलोड करने वाला प्रोटोकॉल कौन सा है ?  - POP3 (POST OFFICE PROTOCOL) 

मैसेज हेडर (संदेश शीर्षक) के पंजीकृत प्रक्रिया को कौन परिभाषित करता है ? - RFC 3865

प्राप्तकर्ता की और वास्तविक डिलीवरी से पहले डाटा,  ट्रांसपोर्ट लेयर पर मर्ज़ होता है इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ? - पैकिंग

Email Address में अधिकतम कितने करैक्टर (Charachetrs) यूज़ किये जा सकते है ? - 320

E-Mail में अधिकतम स्टोरेज कितना होता  है ? - 15 GB

BCC (BLIND CORBON COPY) का प्रयोग कहाँ करते हैं  ? -  E-MAIL (ELECTRONIC MAIL) में .

IM में प्रयोग होने  वाला प्रोटोकॉल कौन  है ? - XMPP

IMAP प्रोटोकॉल के लिए कोर्ट संख्या कौन सी है ? - 143

ई-मेल भेजते समय कौन-सी लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताती है ? - सब्जेक्ट 

E- MAIL किस केस (Case) में होता है ? - लोअर केस (Lower Case) में 

यदि आप किसी मेल को अन्य लोगों को भेजना चाहते है तब आप किस बटन का प्रयोग करते हैं ?- फोरवोर्ड (Forword)

किस वेब पोर्टल पर यूजर अपना ईमेल अकाउंट फ्री बना सकता है ? -www.hotmail.com  www.yahoo.com www.gmail.com इन सभी पर 

ईमेल अकाउंट को ओपन करने के लिए अथवा ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले क्या किया जाता है? - साइन अप (SIGN UP)

TRASH फोल्डर में ईमेल कितने दिन तक सेव रहता है ?- 30 दिनों तक 

HOTMAIL (हॉटमेल) किसका हिस्सा है ? - माइक्रोसॉफ्ट (MICROSOFT)

Outlook में कितने  MB का अटैचमेंट  किया जा सकता है? -20MB 

E-Mail के जनक कौन हैं ?-  रे टॉम लिंसन (RAY TOM LINSON)

प्रथम ईमेल कब और किसके द्वारा भेजा गया था ?- रे टॉम लिंसन द्वारा 1971 में

@ प्रतीक ईमेल में किन दो चीजो को अलग करता है ? - USER NAME और DOMAIN NAME

E-MAIL का FORMAT क्या है ? -    User नाम@DomainName

भेजी गयी मेल की प्रतिलिपि (COPY) कहां पर मिलती है ? - SENT BOX में अथवा SENT ITEMS में

जब मेल भेजी जाती है तब  मेल को सिक्योर्ड (सुरक्षित) करने के लिए किसका  प्रयोग किया जाता है ?- PGP (PRETTY GOOD PRIVECY) ,पासवर्ड

        नोट:  PGP is used for signing, encrypting, and decrypting texts, e-mails, files, directories, and whole disk partitions and to increase the security of e-mail communications. Phil Zimmermann developed PGP in 1991.

                                सत्य और असत्य (TRUE AND FALSE)

E-MAIL से कोई इनफार्मेशन या सन्देश एक या दो व्यक्तियों को ही भेजी जा सकती है   -असत्य (FALSE)

शिष्टाचार के अनुसार ऐसे पुराने सन्देश या Messages जिनकी आपको आवश्यकता नही है उन्हें Delete कर देना चाहिए -  सत्य (TRUE)

E-MAIL भेजते समय TO, CC, और BCC का प्रयोग क्र सकते है - सत्य (TRUE)

BCCI का पूरा नाम BLIND CORBON COPY है - सत्य (TRUE)

CC का पूरा नाम (CORBON COPY) है - सत्य (TRUE)

raj..  432.rt@gmail.com ईमेल सही है - असत्य (FALSE)

E-MAIL  के डाटा को फोल्डर बनाकर सुरक्षित किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

गलती से डिलीट ईमेल को TRASH से प्राप्त किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

USER NAME(यूजर नाम) तथा DOMAIN NAME (डोमेन नाम) को @ सिंबल से अलग किया जाता है - सत्य (TRUE)

एक बार में सिर्फ एक व्यक्ति को ही मेल किया जा सकता है -  असत्य (FALSE)

E-MAIL से हम वीडियो, ऑडियो, पिक्चर (फोटो), टेक्स्ट फाइल, पीडीऍफ़ फाइल (PORTABLE DOCUMENT FILE),आदि भेज सकते हैं - सत्य (TRUE)

गंतव्य ईमेल सर्वर (जिस कंप्यूटर सर्वर पर मेल भेजनी है) का पता लगाने के लिए डोमेन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है -  सत्य (TRUE)

E-MAIL में भेजे गये मेल या संदेशों को ईमेल क्लाइंट मैनेज करता है -  सत्य (TRUE)

POP3 (POST OFFICE PROTOCOL 3), मेल सर्वर द्वारा भेजे गये मेल को प्राप्त करता है -  सत्य (TRUE)

E-MAIL को बिना पढ़े डिलीट किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

ईमेल Signature (हस्ताक्षर) में Date, Sign के अलावा 4 से 8 लाइन होती है -  सत्य (TRUE)

Netiquette E-mail से बातचीत करने का तरीका है - सत्य (TRUE)

एक से अधिक ईमेल अकाउंट का मेल एक इनबॉक्स में  आ सकता है - सत्य (TRUE)

ईमेल संदेश प्राप्त करने वाले को रिसीवर (प्राप्तकर्ता) कहते है  - सत्य (TRUE)

E-MAIL यूजर ID को बदला (CHANGE) जा सकता है - असत्य (FALSE) / कभी नही (NEVER)

E-MAIL सबसे पहले FTP (FILE TANSFER PROTOCOL) से भेजा गया था -  सत्य (TRUE)

क्या हमारा ईमेल कोई दूसरा व्यक्ति प्रयोग कर सकता है ? -  असत्य (FALSE)

एक ही ईमेल एक साथ कई लोगों को भेजा जा सकता है -  सत्य (TRUE)

E-MAIL में प्राप्त मेल अपने आप फोरवोर्ड (Forword) हो सकती है - असत्य (FALSE)

सी.सी. (कार्बन  कॉपी) द्वारा   एक से अधिक   लोगों  को ईमेल नहीं भेज सकते हैं  - असत्य (FALSE)

ईमेल में व्यक्तिगत सूचना का प्रारूप सिग्नेचर कहलाता है  - सत्य (TRUE)

भेजा गया मेल OUTBOX (आउटबॉक्स) में स्टोर होता है  - सत्य (TRUE)

ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए इमेल एड्रेस का होना आवश्यक है - सत्य (TRUE)

ईमेल में E का मतलब ELECTRONIC होता है - सत्य (TRUE)

ईमेल भेजना पत्र लिखने के सामान है - सत्य (TRUE)

एड्रेस बुक का प्रयोग इसलिए करते है ताकि ईमेल एड्रेस को याद न करना पड़े - सत्य (TRUE)

ईमेल भेजने के लिए ईमेल सर्वर की आवश्यकता होती है - सत्य (TRUE)

ईमेल सिग्नेचर में आप नाम पता फोन नंबर आदि सामिल कर सकते है - सत्य (TRUE)

यदि आपने  मेल में  सिग्नेचर को लगा रखा है , तब  प्रत्येक मेल भेजते समय स्वत:  सिग्नेचर ऐड (जुड़) हो जाता है - सत्य(TRUE)

ईमेल पर थीम का प्रयोग किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

ईमेल में स्पेलिंग और ग्रामर कमांड का प्रयोग किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

UNIDENTIFIDE मेल UNWANTED मेल या SPAM या JUNK मेल या UNCONSOLISATED मेल कहलाती है - सत्य (TRUE)

ईमेल एड्रेस के दो भाग यूजर नाम और डोमेन नाम होते हैं - सत्य (TRUE)

ईमेल में प्रवेश (ENTER) करना LOG IN, तथा बाहर (EXIT) होना LOG OUT प्रक्रिया कहलाती है - सत्य (TRUE)

ईमेल को गूगल मेल के नाम से भी जाना जाता है - सत्य (TRUE)

E-MAIL में  सेंडिंग और रिसीविंग को कौन कण्ट्रोल करता है ? - MTA (MAIL TRANSFER AGENT जिसे
MASSEGE TRANSFER AGENT भी कहा जाता है .)

कई लोगो को एक साथ कई मेल सेंड करना मार्केटिंग ईमेल कहलाता है - सत्य (TRUE)

ईमेल एड्रेस में कोई स्पेस नही होता है यदि उसमे स्पेस होता है तब वह गलत मेल एड्रेस होगा - सत्य (TRUE)

ईमेल भेजने के लिए प्राप्तकर्ता का ईमेल एड्रेस TO में लिखते हैं - सत्य (TRUE)

ईमेल एड्रेस में सिर्फ एक डॉट का प्रयोग कर सकते है एक से अधिक डॉट का प्रयोग नही किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

किसी एक स्थान से भेजा गया मेल आपके इनबॉक्स पर POP / POP3 पंहुचाता है - सत्य (TRUE)

ईमेल प्रोग्राम ईमेल को FORWORD करके स्वत: दूसरी जगह भेज देता है -  असत्य (FALSE)

ईमेल के बॉडी में बिना कुछ लिखे मेल को भेजा जा सकता है - सत्य (TRUE)

ईमेल में असीमित फाइल जोड़ सकते है - असत्य (FALSE)

ईमेल में # (हैश) या (हैज) का प्रयोग नही होता है - सत्य (TRUE)

ईमेल भेजते समय SUBJECT की लाइन  विषय वस्तु  को दर्शाती है - सत्य (TRUE)

कई लोगो को ग्रुप में शामिल करके एक साथ  मेल  भेजना लिस्ट सर्व  कहलाता  है  - सत्य (TRUE)

अटैचमेंट (संलग्न)  की गयी फाइल को एक बार क्लिक करके डाउनलोड किया जाता है - सत्य (TRUE)

ईमेल का प्रयोग BUSSINESS प्रमोशन के लिए भी किया जाता है - सत्य (TRUE)

ईमेल में मुख्य कंटेंट बॉडी में  होता है -  सत्य (TRUE)

ईमेल में प्राप्त सन्देश इनबॉक्स पर स्टोर होता है - सत्य (TRUE)

ईमेल और फैक्स समान हैं -सत्य (TRUE)

बिना सब्जेक्ट ईमेल भेजा जा सकता है - सत्य (TRUE)

सही ईमेल पता यूजर@डोमेन (उदाहरण के तौर पर ram@gmail.com है  - सत्य (TRUE)

भेजी गयी मेल की प्रतिलिपि (COPY) SENT BOX में अथवा SENT ITEMS में  मिलती है - सत्य (TRUE)

ईमेल भेजते समय बड़े अक्षरों का प्रयोग किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

ईमेल में पता पुस्तिका (ADDRESS BOOK) संपर्क जानकारी है - सत्य (TRUE)

ईमेल खाते को होस्ट (HOST) करने वाला कंप्यूटर ईमेल सर्वर कहलाता है -सत्य (TRUE

जब मेल भेजी जाती है तब  मेल को सिक्योर्ड (सुरक्षित) करने के लिए PGP(PRETTY GOOD PRIVECY) SOFTWARE का प्रयोग किया जाता है  - सत्य (TRUE)

ईमेल में सिग्नेचर लाइन फीचर एक समय की बचत है क्योंकि प्रत्येक बार जब वे ईमेल भेजते है ,तो उपयोगकर्ता को अपना नाम और संपर्क जाकारी टाइप करने की आवश्यकता नही होती है. (The signature line feature is a time saving because evrytime they send an e-mail, the user does not need to type their name and contact information.) - True (सत्य)

जब आप किसी मेल को डिलीट करते है तब क्या होता है ?(What normally happens when you detete an mail ?) - यह ट्रैश फोल्डर में चलीं जाती है जन्हा से इसे दोबारा प्राप्त किया जा सकता है .(It is moved into Trash folder and can be recovered.)

ईमेल स्टोरेज एरिया जन्हा पर मेसेज स्टोर होते है कहलाती है (Storage area for email is called) - Inbox (इनबॉक्स)

डिलीट किया गया मेल ट्रैश फोल्डर से स्वतः  कितने दिन में डिलीट हो जाता है ? (In how many days a deleted mail is automatically deleted from Trash Folder) -  30 Days (30 दिन)

ईमेल प्राइवेट होता है (E-mail is private)  - True(सत्य)    Note:-जिसे भेजा जाता है सिर्फ वही  देख सकता है.

मेल यूजर एजेंट,  ईमेल क्लाइंट कहलाते है -(Mail User Agent is also called the Email Client) - True (सत्य)                                                                  
                                                                                           Note: MUA stand for Mail User Agent

ईमेल मेसेज को सुरक्षित किया जा सकता है (Email message can be protected by)  - Encryption








                                                                 😄 Thanks 😄


Dear Friends And Students Please Like And Share My Posts
If you want any query, You call me or Whatsapp on my contact no - 9026728220, 8707603559
You also can visit my Blogger site -- www.satyamtrivedi.blogspot.com