Please Subscribe My YouTube Channel

Tuesday, March 06, 2018

300 QUESTIONS AND ANSWER FOR CCC EXAM

www.satyamtrivedi.blogspot.com 

             Mob. No- 9026728220   

  300 QUESTIONS AND ANSWER FOR CCC EXAM


1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
  • (A) वॉन न्यूमेन
  • (B) जे एस किल्बी
  • (C) चार्ल्स बैबेज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
  • (A) ATARIS
  • (B) ENIAC
  • (C) TANDY
  • (D) NOVELLA

3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
  • (A) 1949
  • (B) 1951
  • (C) 1946
  • (D) 1947

4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
  • (A) 1977
  • (B) 2000
  • (C) 1955
  • (D) 1960

5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
  • (A) गणना करनेवाला
  • (B) संगणक
  • (C) हिसाब लगानेवाला
  • (D) परिगणक

6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
  • (A) 5 दिसम्बर
  • (B) 14 दिसम्बर
  • (C) 22 दिसम्बर
  • (D) 2 दिसम्बर

7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
  • (A) Central Processing Unit
  • (B) Central Problem Unit
  • (C) Central Processing Union
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
  • (A) Google
  • (B) Yahoo
  • (C) Baidu
  • (D) Wolfram Alpha

9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
  • (A) माऊस
  • (B) की-बोर्ड
  • (C) स्कैनर
  • (D) इनमें से सभी

10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
  • (A) 1024 बाइट
  • (B) 1024 मेगाबाइट
  • (C) 1024 गीगाबाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
  • (A) 1024 KB
  • (B) 1024 MB
  • (C) 1024 GB
  • (D) 1024 TB

12. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
  • (A) 1024 KB
  • (B) 1024 MB
  • (C) 1024 GB
  • (D) 1024 TB

13. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
  • (A) क्रोमियम से
  • (B) आयरन औकसाइड से
  • (C) सिल्वर से
  • (D) सिलिकॉन से

14. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
  • (A) higher text transfer protocol
  • (B) higher transfer tex protocol
  • (C) hybrid text transfer protocol
  • (D) hyper text transfer protocol

15. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
  • (A) बेसिक
  • (B) जावा
  • (C) लोगो
  • (D) पायलट

16. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
  • (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (B) नोटबुक कंप्यूटर
  • (C) वर्कस्टेशन
  • (D) पी. डी. ए.

17. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
  • (A) मशीन से निम्न-स्तर तक
  • (B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
  • (C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
  • (D) कोडांतरण से मशीन तक

18. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
  • (A) एक प्रोसेसर द्वारा
  • (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
  • (C) बिना किसी प्रोसेसर के
  • (D) इनमें से कोई नहीं

19. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
  • (A) बबल मेमोरीज
  • (B) फ्लॉपी डिस्क
  • (C) सी डीरोम
  • (D) कोर मेमोरीज

20. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
  • (A) माइक्रो
  • (B) प्रोसेसर
  • (C) आउटपुट
  • (D) अर्थमैटिक/लॉजिक
21. CPU के ALU में होते हैं ?
  • (A) RAM स्पेस
  • (B) रजिस्टर
  • (C) बाइट स्पेस
  • (D) इनमें से सभी

22. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
  • (A) डिस्क यूनिट
  • (B) मोडम
  • (C) ALU
  • (D) कंट्रोल यूनिट

23. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
  • (A) प्रोसेसर
  • (B) इनपुट डिवाइस
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) प्रोटेक्टर

24. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
  • (A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
  • (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
  • (C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

25. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
  • (A) कंट्रोल यूनिट
  • (B) ALU
  • (C) मेमोरी यूनिट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

26. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
  • (A) डेटा डिलीट करता है
  • (B) इनवाइस बनाता है
  • (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

27. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
  • (A) डाटा को प्रोसैस करना
  • (B) टैक्सट को स्कैन करना
  • (C) इनपुट को स्वीकार करना
  • (D) डाटा को स्टोर करना

28. परिचालन सम्पन्न करता है ?
  • (A) एल्गोरिद्म
  • (B) अर्थमैटिक
  • (C) ASCII
  • (D) इनमें से कोई नहीं

29. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) मेमोरी
  • (C) CPU
  • (D) RAM

30. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
  • (A) प्रोसैसिंग
  • (B) अंडरस्टैंडिंग
  • (C) इंप्यूटिंग
  • (D) आउटपुटिंग
31. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
  • (A) इनटेल
  • (B) विशेष कार्य कार्ड
  • (C) RAM
  • (D) CPU

32. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
  • (A) सॉफ्टवेयर
  • (B) माइक्रोचिप
  • (C) मॅक्रोचिप
  • (D) सभी कथन सत्य है

33. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
  • (A) मेमोरी
  • (B) डाटा
  • (C) आउटपुट
  • (D) इनपुट

34. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
  • (A) मेमोरी द्वारा
  • (B) सी पी यू द्वारा
  • (C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
  • (D) पेरिफेरल्स द्वारा

35. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
  • (A) आउटपुट
  • (B) प्रोसेस
  • (C) इनपुट
  • (D) सभी

36. सी पी यू का मुख्य घटक है ?
  • (A) कंट्रोल यूनिट
  • (B) मेमोरी
  • (C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
  • (D) ये सभी

37. कंप्यूटर की क्षमता है ?
  • (A) निम्न
  • (B) उच्च
  • (C) सीमित
  • (D) असीमित

38. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
  • (A) मानव
  • (B) कृत्रिम
  • (C) शुद्ध
  • (D) अन्य

39. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
  • (A) सामान्य
  • (B) उच्च
  • (C) निम्न
  • (D) औसत

40. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
  • (A) कंप्यूटर
  • (B) मानव-मन
  • (C) दोनों में बराबर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
41. E.D.P क्या है ?
  • (A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
  • (B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
  • (C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
  • (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

42. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?
  • (A) डेटा को
  • (B) संख्याओं को
  • (C) एकत्रित डेटा को
  • (D) ये सभी

43. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
  • (A) चिन्ह को
  • (B) संख्या को
  • (C) दी गई सूचनाओं को
  • (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

44. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
  • (A) मेमोरी
  • (B) स्टोरेज
  • (C) सी पी यू
  • (D) इनपुट-आउटपुट यूनिट

45. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
  • (A) एल्गोरिथ्म
  • (B) इनपुट
  • (C) आउटपुट
  • (D) कैलक्युलेशन्स

46. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
  • (A) गणना कार्य करना
  • (B) डेटा का संग्रह
  • (C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
  • (D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

47. ATM क्या होता हैं ?
  • (A) बिना स्टाफ के, नकदी देने
  • (B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
  • (C) बैंकों की शाखाएँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

48. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?
  • (A) इनपुट
  • (B) डेटा
  • (C) नंबर
  • (D) सभी कथन सत्य है

49. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?
  • (A) कंप्यूटर
  • (B) केस
  • (C) प्रोसेसर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

50. प्रथम गणना यंत्र है ?
  • (A) कैलकुलेटर
  • (B) डिफरेंस इंजन
  • (C) अबैकस
  • (D) घड़ी
51. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
  • (A) बैंक
  • (B) शेयर बाजार
  • (C) खेल
  • (D) पुस्तक प्रकाशन

52. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
  • (A) जॉन माउक्ली
  • (B) ब्लेज पास्कल
  • (C) हावर्ड आइकन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

53. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
  • (A) जैक्वार्ड
  • (B) पावरस
  • (C) पास्कल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

54. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
  • (A) जॉन माउक्ली
  • (B) जैक्वार्ड
  • (C) चार्ल्स बैबेज
  • (D) ब्लेज पास्कल

55. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
  • (A) सुपर कंप्यूटर
  • (B) लैपटॉप
  • (C) पर्सनल कंप्यूटर
  • (D) नोट बुक

56. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?
  • (A) डिजिटल कंप्यूटर
  • (B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
  • (C) हाइब्रिड कंप्यूटर
  • (D) एनालॉग कंप्यूटर

57. CRAY क्या है ?
  • (A) माइक्रो कंप्यूटर
  • (B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (C) मिनी कंप्यूटर
  • (D) सुपर कंप्यूटर

58. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?
  • (A) प्रथम पीढ़ी
  • (B) द्वितीय पीढ़ी
  • (C) तृतीय पीढ़ी
  • (D) चतुर्थ पीढ़ी

59. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
  • (A) 1981
  • (B) 1980
  • (C) 1976
  • (D) 1995

60. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
  • (A) आर्यभट्ट
  • (B) सिद्धार्थ
  • (C) अशोक
  • (D) बुद्ध
61. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?
  • (A) मिनी कंप्यूटर
  • (B) माइक्रो कंप्यूटर
  • (C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (D) सुपर कंप्यूटर

62. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
  • (A) प्रथम पीढ़ी
  • (B) द्वितीय पीढ़ी
  • (C) तृतीय पीढ़ी
  • (D) चतुर्थ पीढ़ी

63. भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
  • (A) माइक्रो कंप्यूटर
  • (B) मिनी कंप्यूटर
  • (C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (D) सुपर कंप्यूटर

64. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?
  • (A) भारत
  • (B) अमेरिका
  • (C) चीन
  • (D) यूनान

65. IMAC एक प्रकार का है ?
  • (A) मशीन
  • (B) प्रोसेसर
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) रजिस्टर

66. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?
  • (A) जी. एकल
  • (B) एवा लवलेस
  • (C) चार्ल्स बैबेज
  • (D) सीमेन कोर्सकोब

67. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
  • (A) जोसेफ मेरी
  • (B) चार्ल्स बैबेज
  • (C) जॉन माउक्ली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

68. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
  • (A) चार्ल्स बैबेज
  • (B) जोसेफ जैक्युर्ड
  • (C) ब्लेज पास्कल
  • (D) वॉन न्यूमान

69. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
  • (A) चार्ल्स बैबेज ने
  • (B) सी. वी. रमन ने
  • (C) रॉबर्ट नायक ने
  • (D) जे. एस. किल्बी

70. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
  • (A) आयरन ऑक्साइड
  • (B) सोडियम पेरोक्साइड
  • (C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
71. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
  • (A) मापन
  • (B) गणना
  • (C) विद्युत
  • (D) लॉजिकल

72. भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
  • (A) IIT, कानपुर
  • (B) IIT, दिल्ली
  • (C) C-DAC
  • (D) BARC

73. निम्न में से तेज कौन-सा है ?
  • (A) Registers
  • (B) CD_ROM
  • (C) RAM
  • (D) Cache

74. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था ?
  • (A) वॉन न्यूमान
  • (B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
  • (C) जोसेफ मेरी
  • (D) चार्ल्स बैबेज

75. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?
  • (A) प्रिन्टर
  • (B) स्कैनर
  • (C) की-बोर्ड
  • (D) माउस

76. की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है ?
  • (A) 16
  • (B) 12
  • (C) 19
  • (D) 14

77. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
  • (A) प्लॉटर
  • (B) लेजर प्रिंटर
  • (C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
  • (D) लाइन प्रिंटर

78. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?
  • (A) मॉनीटर
  • (B) मैग्नेटिक टेप
  • (C) ज्वाय स्टिक
  • (D) मैग्नेटिक डिस्क

79. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?
  • (A) जेट प्रिन्टर
  • (B) लेजर प्रिन्टर
  • (C) थर्मल प्रिन्टर
  • (D) डाट प्रिन्टर

80. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?
  • (A) Liquid Crystal Display
  • (B) Lead Crystal Device
  • (C) Liquid Central Display
  • (D) Light Central Display
81. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
  • (A) मॉनिटर
  • (B) प्रिन्टर
  • (C) RAM
  • (D) ROM

82. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?
  • (A) की-बोर्ड
  • (B) माउस
  • (C) जॉयस्टिक
  • (D) ये सभी

83. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?
  • (A) फंक्शन
  • (B) मोडिफायर
  • (C) अल्फा न्यूमेरिक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

84. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
  • (A) बारकोडस
  • (B) स्कैनर्स
  • (C) प्राइसेस
  • (D) कोड

85. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
  • (A) Optical CPU Recognition
  • (B) Optical Character Recognition
  • (C) Optical Character Rendering
  • (D) इनमें से कोई नहीं

86. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
  • (A) प्रिन्टर
  • (B) मॉनिटर
  • (C) प्लॉटर
  • (D) टचस्क्रीन

87. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?
  • (A) फ्लॉपी डिस्क
  • (B) पेन ड्राइव
  • (C) हार्ड डिस्क ड्राइव
  • (D) ये सभी

88. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?
  • (A) हॉरिजॉन्टली
  • (B) डायगोनली
  • (C) जिग-जैग
  • (D) वर्टिकली

89. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?
  • (A) माउस
  • (B) प्रिन्टर
  • (C) की-बोर्ड
  • (D) स्कैनर

90. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?
  • (A) विलियम इंग्लिश
  • (B) डगलस एन्जलबर्ट
  • (C) रोबर्ट जवाकी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
91. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?
  • (A) CPU
  • (B) RAM
  • (C) ROM
  • (D) CD-ROM

92. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?
  • (A) बाहरी
  • (B) भीतरी
  • (C) सहायक
  • (D) ये सभी

93. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?
  • (A) एक्सटर्नल
  • (B) इंटरनल
  • (C) वोलाटाइल
  • (D) A एवं B

94. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?
  • (A) बाहरी
  • (B) सहायक
  • (C) भीतरी
  • (D) मुख्य

95. निम्न में से कौन RAM नहीं है ?
  • (A) PRAM
  • (B) DRAM
  • (C) FLASH
  • (D) SRAM

96. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
  • (A) Cache
  • (B) Rom
  • (C) Flash
  • (D) Buffer

97. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?
  • (A) वर्चुअल
  • (B) प्राइमरी
  • (C) सेकेंडरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

98. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
  • (A) रैम
  • (B) फ्लॉपी
  • (C) सी डी.
  • (D) डिस्क

99. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
  • (A) प्रोजेक्ट डिस्क
  • (B) ऑब्जेक्ट डिस्क
  • (C) ऑप्टिकल डिस्क
  • (D) ये सभी

100. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?
  • (A) ऑप्टिकल
  • (B) मैग्नेटिक
  • (C) मैग्नेटिक
  • (D) परसिरटेंट
101. CD से आप क्या कर सकते हैं ?
  • (A) पढ़
  • (B) लिख
  • (C) पढ़ और लिख
  • (D) या तो पढ़ या लिख

102. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?
  • (A) मैग्नेटिक डिस्क
  • (B) मेमोरी डिस्क
  • (C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
  • (D) ये सभी

103. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?
  • (A) मेमोरी
  • (B) इनपुट डिवाइस
  • (C) आउटपुट डिवाइस
  • (D) माइक्रो प्रोसैसर

104. डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?
  • (A) आउटपुट डिवाइस
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) ऑप्टिकल डिस्क
  • (D) ऑब्जेक्ट डिस्क

105. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?
  • (A) प्राइमरी मेमोरी
  • (B) आंतरिक मेमोरी
  • (C) प्राथमिक स्टोरेज
  • (D) ये सभी

106. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?
  • (A) क्रैशिंग
  • (B) ट्रैकिंग
  • (C) फॉर्मेटिंग
  • (D) डाइसिंग

107. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?
  • (A) फ्लॉपी
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) CD
  • (D) RAM

108. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?
  • (A) डिवाइस
  • (B) प्राइमरी
  • (C) सेकेंडरी
  • (D) डायरेक्ट मेमोरी

109. डीवीडी (DVD) क्या है ?
  • (A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
  • (B) डिजिटल वीडियो डिस्क
  • (C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
  • (D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क

110. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?
  • (A) DIMM
  • (B) BUS
  • (C) ALU
  • (D) Register
111. मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?
  • (A) पेरिफेरल्स
  • (B) फ्लैश मेमोरी
  • (C) CMOS
  • (D) BUS

112. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
  • (A) मदर बोर्ड
  • (B) फादर बोर्ड
  • (C) की बोर्ड
  • (D) ये सभी

113. पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) पब्लिक कंप्यूटर
  • (B) पर्सनल कंप्यूटर
  • (C) प्राइवेट कंप्यूटर
  • (D) (B) और (C) दोनों

114. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) रिंग
  • (B) पोर्ट
  • (C) बस
  • (D) येश

115. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?
  • (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
  • (B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
  • (C) इण्डियन ब्रेन मशीन
  • (D) इण्डियन विजनेस मशीन

116. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?
  • (A) BUS
  • (B) MINI
  • (C) USB
  • (D) MIDI

117. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?
  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) प्रोसैसर
  • (C) सेमी कंडक्टर
  • (D) कोप्रोसैसर

118. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?
  • (A) CPU
  • (B) फ्लॉपी डिस्क
  • (C) डिस्क ड्राइव
  • (D) हार्डवेयर

119. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?
  • (A) हार्ड डिस्क
  • (B) ROM
  • (C) RAM
  • (D) सर्किट बोर्ड

120. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?
  • (A) CPU
  • (B) पेरिफेरल डिवाइस
  • (C) स्लॉट
  • (D) पेग्स
121. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?
  • (A) बिट
  • (B) मेगाबाइट
  • (C) गीगाबाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

122. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं ?
  • (A) प्राइमरी मेमोरी
  • (B) सिस्टम बस
  • (C) ALU
  • (D) इनपुट यूनिट

123. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ?
  • (A) मशीन लैंग्वेज
  • (B) सोर्स कार्ड
  • (C) ओब्जेक्ट कार्ड
  • (D) एसेंबिल लैंग्वेज

124. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ?
  • (A) निकोलस बर्थ
  • (B) जिम क्लार्क
  • (C) निकोलस बर्थ
  • (D) जॉन. जी. कैमी

125. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ?
  • (A) 1955
  • (B) 1968
  • (C) 1964
  • (D) 1975

126. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?
  • (A) मिक्स चार्ट
  • (B) चार्ट
  • (C) फ्लोचार्ट
  • (D) हल चार्ट

127. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?
  • (A) COBOL
  • (B) BASIC
  • (C) PASCAL
  • (D) FORTRAN

128. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है ?
  • (A) ग्राफिक कार्य
  • (B) व्यावसायिक कार्य
  • (C) वैज्ञानिक कार्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

129. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया है ?
  • (A) BASIC
  • (B) COBOL
  • (C) PASCAL
  • (D) FORTRAN

130. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है ?
  • (A) C++
  • (B) COBOL
  • (C) PASCAL
  • (D) FORTRAN
131. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?
  • (A) माइक्रोसॉफ्ट
  • (B) इंफोसिस्टम
  • (C) सन माइक्रोसॉफ्ट
  • (D) IBM

132. सारे कंप्यूटर में लागू होती है ?
  • (A) कोबोल भाषा
  • (B) फोरट्रान भाषा
  • (C) मशीन भाषा
  • (D) बेसिक भाषा

133. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?
  • (A) जावा
  • (B) पास्कल
  • (C) कोबोल
  • (D) बेसिक

134. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?
  • (A) लैपटॉप कंप्यूटर
  • (B) डेस्कटॉप कंप्यूटर
  • (C) सुपर कंप्यूटर
  • (D) वेब सर्वर्स

135. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?
  • (A) मशीन लैंग्वेज
  • (B) C
  • (C) BASIC
  • (D) हाई लेवल लैंग्वेज

136. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?
  • (A) लो लेवल लैंग्वेज
  • (B) हाई लेवल लैंग्वेज
  • (C) एसेंबिल लैंग्वेज
  • (D) मशीन लैंग्वेज

137. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं ?
  • (A) लॉजिकल एरर
  • (B) कम्पाइलर एरर
  • (C) मशीन एरर
  • (D) ये सभी

138. मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है ?
  • (A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड
  • (B) न्यूमैरिक कोड
  • (C) जावा लैंग्वेज
  • (D) ये सभी

139. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ?
  • (A) हेक्साडेसिमल
  • (B) ओक्टल
  • (C) बाइनरी
  • (D) दशमलव

140. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?
  • (A) KB
  • (B) TB
  • (C) MB
  • (D) GB
141. बिट किसका का लघु रूप है ?
  • (A) मेगाबाइट
  • (B) बाइनरी लैंग्वेज
  • (C) बाइनरी डिजिट
  • (D) बाइनरी नंबर

142. एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं ?
  • (A) 64
  • (B) 16
  • (C) 8
  • (D) 512

143. कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है ?
  • (A) बिट
  • (B) बाइट
  • (C) मेगाबाइट
  • (D) ये सभी

144. कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है ?
  • (A) 4096
  • (B) 1024
  • (C) 612
  • (D) इनमें से कोई नहीं

145. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं ?
  • (A) 1
  • (B) 4
  • (C) 2
  • (D) 8

146. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ?
  • (A) अल्फा सिस्टम
  • (B) नंबर सिस्टम
  • (C) बाइट सिस्टम
  • (D) कोडिंग सिस्टम

147. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?
  • (A) बाइट
  • (B) बिट
  • (C) मेगाबाइट
  • (D) फाइल

148. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है ?
  • (A) एक विशेष सीडी
  • (B) एक सॉफ्टवेयर
  • (C) एक प्रकार का सर्किट
  • (D) एक कंप्यूटर गेम

149. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है ?
  • (A) डिजिटल डाटा
  • (B) एनालाग डाटा
  • (C) मॉडेम डाटा
  • (D) वाट्स डाटा

150. कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है ?
  • (A) ऍप्लिकेशन
  • (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (C) नेटवर्क
  • (D) यूटिलिटी
151. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) बाइट
  • (B) बग
  • (C) यूनिट प्रॉब्लम
  • (D) प्रोग्रामिंग एरर

152. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ?
  • (A) प्रोग्राम
  • (B) सूचना
  • (C) वेबसाइट
  • (D) ऑब्जेक्ट

153. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ?
  • (A) टेस्टिंग
  • (B) डीबगिंग
  • (C) कम्पाइलिंग
  • (D) रनिंग

154. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?
  • (A) सॉफ्टवेयर
  • (B) हार्डवेय
  • (C) की-बोर्ड
  • (D) मॉनिटर

155. DOS का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (B) डिस्क ऑफ सिस्टम
  • (C) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (D) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम

156. इसमें विषम शब्द है ?
  • (A) MS-DOX
  • (B) ACCESS
  • (C) UNIX
  • (D) WINDOWS 98

157. यूनिक्स का विकास कब हुआ ?
  • (A) 1960
  • (B) 1965
  • (C) 1969
  • (D) 1975

158. यूनिक्स की मुख्य भाषा है ?
  • (A) बेसिक
  • (B) कोबोल
  • (C) जावा
  • (D) एसेंबली

159. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता जाता है ?
  • (A) ऍप्लिकेशन
  • (B) सिस्टम
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) पैकेज

160. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है ?
  • (A) सिस्टम
  • (B) ऍप्लिकेशन
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) मेमोरी
161. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है ?
  • (A) निम्नस्तरीय भाषा
  • (B) उच्चस्तरीय भाषा
  • (C) पास्कल भाषा
  • (D) कोबोल भाषा

162. कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?
  • (A) सॉफ्टवेयर पैकेज
  • (B) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
  • (C) सॉफ्टवेयर सिस्टम
  • (D) सॉफ्टवेयर भाषा

163. यूनिक्स की विशेषताएँ क्या है ?
  • (A) जानसन
  • (B) केन थामसन
  • (C) रमावर्त कैथरीन
  • (D) रॉर्ड फेन्सन

164. कंप्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम करता है ?
  • (A) कम्पाइलर
  • (B) असेम्बलर
  • (C) इंटरप्रिंटर
  • (D) प्रोसेसर

165. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है ?
  • (A) इंटरनेट
  • (B) इंटरकॉम
  • (C) ईप्रोम
  • (D) इंटरफेस

166. प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है ?
  • (A) यूथ प्रोग्राम
  • (B) फर्म प्रोग्राम
  • (C) स्त्रोत प्रोग्राम
  • (D) लूप प्रोग्राम

167. किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं ?
  • (A) एम. एस. डॉस
  • (B) टाइम शेयरिंग
  • (C) विंडोज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

168. ओरेकल (Oracle) है ?
  • (A) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (B) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
  • (C) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

169. टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है ?
  • (A) नेटवर्किंग
  • (B) संचार
  • (C) एकाउंटिंग
  • (D) DTP

170. C.D.A का तात्पर्य है ?
  • (A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
  • (B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
  • (C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
  • (D) ये सभी
171. रिज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
  • (A) Pagemaker
  • (B) Ms-Word
  • (C) Java
  • (D) (A) और (B)

172. MS-Word किसका उदाहरण है ?
  • (A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  • (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (C) कम्पाइलर
  • (D) रनिंग प्रोग्राम

173. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है ?
  • (A) प्रोग्राम कोड
  • (B) सोर्स कोड
  • (C) ह्यूमन कोड
  • (D) सिस्टम कोड

174. एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ?
  • (A) इंटरप्रिंटर
  • (B) कम्पाइलर
  • (C) कनवर्टर
  • (D) इंस्ट्रक्शन्स

175. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?
  • (A) बूटिंग
  • (B) स्टार्टिंग
  • (C) रीबूटिंग
  • (D) सैकंड-स्टार्टिंग

176. POST का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) Program On Self Test
  • (B) Program On System Test
  • (C) Power On Self Test
  • (D) Power On System Test

177. लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है ?
  • (A) ओपन सोर्स
  • (B) प्रॉपराइटरी
  • (C) शेयरवेयर
  • (D) हिडेन टाइप

178. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) पैरेलल प्रोसैसिंग
  • (B) डबल प्रोसैसिंग
  • (C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग
  • (D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग

179. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं ?
  • (A) डेस्कटॉप
  • (B) टर्मिनल
  • (C) हैंडहेल्ड
  • (D) नोड

180. किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं ?
  • (A) मेश
  • (B) रिंग
  • (C) बस
  • (D) स्टार
181. नियमों का एक सेट है ?
  • (A) डोमेन
  • (B) यूआरएल
  • (C) रिसोर्स लोकेटर
  • (D) प्रोटोकॉल

182. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं ?
  • (A) ट्री
  • (B) स्टार
  • (C) मेश
  • (D) रिंग

183. किसका लघु रूप है ?
  • (A) लार्ज एरिया नेटवर्क
  • (B) लोकल एरिया नोड्स
  • (C) लार्ज एरिया नोड्स
  • (D) लोकल एरिया नेटवर्क

184. टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ?
  • (A) नेटवर्क सर्वर
  • (B) डेस्कटॉप
  • (C) नेटवर्क स्विच
  • (D) नेटवर्क स्टेशन

185. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) URL
  • (B) एंकर
  • (C) रेफरेन्स
  • (D) हाइपरलिंक

186. ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है ?
  • (A) CC
  • (B) टू
  • (C) सब्जेक्ट
  • (D) कन्टेन्ट्स

187. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?
  • (A) न्यूजग्रुप
  • (B) बैकबोन
  • (C) यूजनेट
  • (D) स्पैम

188. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?
  • (A) समाजवादी पार्टी
  • (B) भारतीय जनता पार्टी
  • (C) राष्ट्रिय जनता पार्टी
  • (D) लोक जनशक्ति पार्टी

189. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है ?
  • (A) आंध्र प्रदेश
  • (B) सिक्किम
  • (C) असम
  • (D) झारखण्ड

190. HTML का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) Hyper Text Mark Up Language
  • (B) Hyper Tech Mark Up Language
  • (C) Hyper Text Mail Language
  • (D) Hyper Tech Mail Language
191. निम्नलिखित में से इंटरनेट किसके द्वारा चलाया जाता है ?
  • (A) VSNL
  • (B) IETF
  • (C) Inter NIC
  • (D) इनमें से कोई नहीं

192. जो डिवाइस दो या दो से अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है उसे क्या कहा जाता है ?
  • (A) बस
  • (B) रोाडवे
  • (C) गेटवे
  • (D) पाथवे

193. HTTP का उपयोग करती है ?
  • (A) वेबपेज
  • (B) सर्वर
  • (C) वर्कशीट
  • (D) वर्कबुक

194. w.w.w प्रोटोकॉल का उपयोग करता है ?
  • (A) HTTP
  • (B) WBC
  • (C) FTP
  • (D) MTP

195. कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) Master Page
  • (B) Home Page
  • (C) First Page
  • (D) Banner Page

196. कंप्यूटर को इंटरनेट में जोड़ने में मदद करता है ?
  • (A) नेट फिट
  • (B) ब्राउजर
  • (C) केबल
  • (D) ये सभी

197. 'org' का संबन्ध किस क्षेत्र से है ?
  • (A) गैर-व्यावसायिक
  • (B) शिक्षा
  • (C) संगठन
  • (D) व्यावसायिक

198. .com डोमेन का संबंध है ?
  • (A) व्यापारिक संस्था
  • (B) व्यक्तिगत विशेषता
  • (C) कला से संबंध
  • (D) ये सभी

199. भारत में इंटरनेट की सुबिधा कब से प्रारंभ हुई थी ?
  • (A) 1992
  • (B) 1993
  • (C) 1994
  • (D) 1995

200. वेबसाइट का एड्रेस निम्नलिखित में से कहलाता है ?
  • (A) User ID
  • (B) User Address
  • (C) URL
  • (D) ये सभी
201. मोडेम का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) मोडूलेटर डिमोडूलेशन
  • (B) मोडूलेटर डिमोडूलेटर
  • (C) मोडूलेटर डिस्कशन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

202. ई-मेल का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) इलेक्ट्रिक मेल
  • (B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
  • (C) इंग्लिश मेल
  • (D) इसेन्सियल मेल

203. इंटरनेट का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) इंटरनेशनल नेटवर्क
  • (B) इंटरकॉम नेटवर्क
  • (C) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क
  • (D) इंटरनल नेटवर्क

204. 'सूचना राजपथ' किसे कहते हैं ?
  • (A) इंटरनेट को
  • (B) ई-मेल को
  • (C) फोन को
  • (D) पेजर को

205. ई-मेल के जन्मदाता किसे माना जाता है ?
  • (A) रे टामलिंसन
  • (B) बिल गेट्स
  • (C) लिंकन गोलिटसबर्ग
  • (D) चार्ल्स बैबेज

206. w.w.w के आविष्कारक हैं ?
  • (A) वॉन न्यूमेन
  • (B) जे एस किल्बी
  • (C) टिमबर्नर्स ली
  • (D) चार्ल्स बैबेज

207. इंटरनेट का स्टांडर्ड प्रोटोकॉल है ?
  • (A) HTML
  • (B) Java
  • (C) TCP/IP
  • (D) ये सभी

208. सबसे लोकप्रिय इंटरनेट गतिविधि है ?
  • (A) संप्रेषण
  • (B) शॉपिंग
  • (C) मनोरंजन
  • (D) सर्चिंग

209. वेव पेज को रीलोड करने हेतु कौन सा बटन दवाए जाते है ?
  • (A) रीलोड
  • (B) रिस्टोर
  • (C) रीफ्रेश
  • (D) इनमें से कोई भी

210. ई-मेल लिखना किसके समान है ?
  • (A) फोन पर बाते करना
  • (B) पत्र लिखना
  • (C) पैकेज भेजना
  • (D) तस्वीर बनाना
211. मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है ?
  • (A) ड्राइंग
  • (B) कंप्यूटर डिज़ाइन
  • (C) वीडियो एडिटिंग
  • (D) पेंटिंग

212. निम्नलिखित में से कौन-सा ईमेल का भाग नहीं है ?
  • (A) (_)
  • (B) ()
  • (C) (.)
  • (D) (@)

213. निम्नलिखित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदान करता है ?
  • (A) रेडिफमेल
  • (B) याहू
  • (C) हॉटमेल
  • (D) ये सभी

214. सॉफ्टवेयर में कमांडों और ऑप्शनों की सूचियां होती हैं ?
  • (A) मनु बार
  • (B) मेन पेज
  • (C) टूल बार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

215. MS Office 2000 को किस कंपनी ने बनाया ?
  • (A) कोरल
  • (B) लोटस
  • (C) माइक्रोसॉफ्ट
  • (D) नॉवेल

216. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?
  • (A) पॉल एलन
  • (B) बिल गेटस
  • (C) (A) और (B)
  • (D) इनमें से कोई नहीं

217. विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ?
  • (A) विप्रो द्वारा
  • (B) एप्पल कापंरिशन द्वारा
  • (C) IBM द्वारा
  • (D) ये सभी

218. एस. एस. विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है ?
  • (A) GUI
  • (B) CUI
  • (C) MUI
  • (D) LUI

219. विंडोज 98 का विकास कब हुआ ?
  • (A) 2000
  • (B) 2003
  • (C) 1998
  • (D) 1999

220. चिकित्सा शास्त्र के जनक किसे कहा जाता है ?
  • (A) थियोफ्रेस्ट्स
  • (B) हिप्पोक्रेटस
  • (C) डार्विन
  • (D) गैलन
221. भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) केरल
  • (D) तमिलनाडु

222. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरों वाला देश कौन-सा है ?
  • (A) चीन
  • (B) रूस
  • (C) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (D) न्यूजीलैंड

223. फेसबुक का सबसे अधिक यूजर किस देश के हैं ?
  • (A) रूस
  • (B) भारत
  • (C) चीन
  • (D) अमेरिका

224. कीबोर्ड को हिन्दी में क्या कहा जाता है ?
  • (A) सुचना देने वाला
  • (B) कुंजी पटल
  • (C) कीबोर्ड
  • (D) ये सभी

225. Twitter के सबसे अधिक यूजर किस देश में है ?
  • (A) जापान
  • (B) अमेरिका
  • (C) टर्की
  • (D) आस्ट्रेलिया

226. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसरसे नहीं है ?
  • (A) ड्यूल कोर
  • (B) i7
  • (C) एंड्राइड
  • (D) सेलरों

227. स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या किसके नाम से जाने जाते हैं ?
  • (A) कलर डेप्थ
  • (B) रिफ्रेश रेट
  • (C) स्क्रीन रेसोलुशन
  • (D) व्यूविंग साइज

228. दक्षिण गंगोत्री स्थित है ?
  • (A) अंटार्कटिका
  • (B) आस्ट्रेलिया
  • (C) अफ्रीका
  • (D) एशिया

229. टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है ?
  • (A) ब्लिंकर
  • (B) प्वाइंटर
  • (C) कर्सर
  • (D) कॉजर

230. वर्कशीट में सेलों का आयताकार समूह निम्न में से कौन सा है ?
  • (A) सेल रेफरेंस
  • (B) सेल वैल्यू
  • (C) सेल फार्मूला
  • (D) सेल रेंज
231. स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं ?
  • (A) रुट डिरेक्टरी
  • (B) प्लैटफॉर्म
  • (C) डिवाइस ड्राइवर
  • (D) मेन डिरेक्टरी

232. प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सेलेक्ट किया जाता है ?
  • (A) स्पेशल
  • (B) टूल्स
  • (C) फाइल
  • (D) एडिट

233. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सेलेक्ट किया जाता है ?
  • (A) स्पेशल
  • (B) टूल्स
  • (C) फाइल
  • (D) एडिट

234. एक्सेल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता है ?
  • (A) नेम बॉक्स
  • (B) रो हेडिंग्स
  • (C) फार्मूला बार
  • (D) टास्कपेन

235. कम्प्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहा जाता है ?
  • (A) डिक्शनरी
  • (B) इन्डेक्स
  • (C) सूची
  • (D) डायरेक्टरी

236. किसी डाटाबेस के डाटा फाइलों की सूची को क्या कहा जाता है ?
  • (A) डाटा डायरी
  • (B) डाटा डिस्क
  • (C) डाटा डिक्शनरी
  • (D) डाटा कोष

237. M.S Word में स्पेलिंग को सही करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं ?
  • (A) स्पेल चेक
  • (B) एक्सप्रेस
  • (C) आउटलुक
  • (D) स्पेलप्रो

238. सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
  • (A) TXT
  • (B) DOC
  • (C) FIL
  • (D) WRD

239. किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः अलाइन (Align) होते हैं ?
  • (A) लेफ्ट
  • (B) जस्टिफाइड
  • (C) सेन्टर
  • (D) राइट

240. एक्सल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाये जा सकते हैं ?
  • (A) बार चार्ट
  • (B) पाई चार्ट
  • (C) चार्ट विर्जड
  • (D) पिवट टेबल
241. बाई डिफॉल्ट डक्युमेन्ट किस मोड में प्रिंट होता है ?
  • (A) पोर्ट्रेट
  • (B) पेज सेटअप
  • (C) लैंडस्केप
  • (D) इनमें से कोई नहीं

242. डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को क्या कहा जाता है ?
  • (A) मिनी डिरेक्टरी
  • (B) जूनियर डिरेक्टरी
  • (C) पार्ट डिरेक्टरी
  • (D) सब डिरेक्टरी

243. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?
  • (A) डाटाशीट
  • (B) स्प्रेडशीट
  • (C) डाटाबेस
  • (D) यूटिलिटी फाइल

244. नयी स्लाइड के लिए की-बोर्ड शार्टकट क्या है ?
  • (A) Ctrl + N
  • (B) Ctrl + S
  • (C) Ctrl + M
  • (D) Ctrl + Shift + N

245. एमएस-वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्या दर्शाता है ?
  • (A) ग्रामर त्रुटि
  • (B) स्पेलिंग में त्रुटि
  • (C) प्रिंटिंग त्रुटि
  • (D) ऐड्रेस ब्लाक

246. एक्सेल में सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है ?
  • (A) नाम
  • (B) फार्मूला
  • (C) एड्रेस
  • (D) लेबल

247. भारत में सुपर कम्प्यूटर 'परम' का निर्माण कहाँ किया गया?
  • (A) पुणे में
  • (B) हैदराबाद में
  • (C) दिल्ली में
  • (D) बंगलौर में

248. डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है?
  • (A) मापन
  • (B) केवल तर्क
  • (C) इलेक्ट्रॉनिक परिपथ
  • (D) गणना एवं तर्क

249. 'निर्वात ट्यूब' किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से संबंधित है?
  • (A) प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर
  • (B) द्वितीय पीढ़ी कम्प्यूटर
  • (C) तृतीय पीढ़ी कम्प्यूटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

250. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे ?
  • (A) वैक्यूम ट्यूब
  • (B) ट्रांजिस्टर
  • (C) सिलिकॉन चिप
  • (D) मैग्नेटिक कोर
251. माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है ?
  • (A) सॉफ्ट ड्रिंक
  • (B) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
  • (C) मदर बोर्ड
  • (D) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी

252. गूगल क्या है ?
  • (A) ब्राउज़र
  • (B) वायरस
  • (C) सर्च इंजन
  • (D) ऑपरेटिंग सिस्टम

253. IBM क्या है ?
  • (A) सॉफ्टवेयर
  • (B) प्रोग्राम
  • (C) कम्पनी
  • (D) हार्डवेयर

254. माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
  • (A) विन्डोज- 7
  • (B) विन्डोज कम्पनी
  • (C) विस्टा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

255. कम्प्यूटर बंद होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं ?
  • (A) स्टोरेज
  • (B) मेमोरी
  • (C) आउटपुट
  • (D) इनपुट

256. कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ?
  • (A) RAM
  • (B) CPU
  • (C) ROM
  • (D) CD-ROM

257. कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते हैं ?
  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) इंटीग्रेटिड सर्किट
  • (C) माइक्रोचिप
  • (D) प्रोसेसर

258. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है ?
  • (A) माउस
  • (B) स्केनर
  • (C) ट्रेक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

259. मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है ?
  • (A) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
  • (B) केवल माउस स्मृति में
  • (C) हार्ड डिस्क पर
  • (D) उक्त में कोई नहीं

260. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास होता है ?
  • (A) 16 बिट तक
  • (B) 32 बिट तक
  • (C) 64 बिट तक
  • (D) 128 बिट तक
261. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है ?
  • (A) 110
  • (B) 111
  • (C) 101
  • (D) 100

262. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है ?
  • (A) टेप
  • (B) बस
  • (C) प्रिन्टर
  • (D) डिस्क

263. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है ?
  • (A) स्कैनर
  • (B) प्रिन्टर
  • (C) सी. डी. रोम
  • (D) मॉडेम

264. कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है ?
  • (A) हार्डवेयर का
  • (B) सॉफ्टवेयर का
  • (C) दोनों का
  • (D) किसी का नहीं

265. कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं ?
  • (A) आँकड़ों को
  • (B) हार्डवेयर को
  • (C) प्रोग्रामों को
  • (D) उपकरणों को

266. निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रोद्योगिकी नहीं है ?
  • (A) साइबर स्पेस
  • (B) मोडेम
  • (C) प्रकाश भण्डारण
  • (D) अपलोड

267. विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है ?
  • (A) येन्हा - 3
  • (B) परम - 10000
  • (C) जे - 8
  • (D) T - 3A

268. अनुपम क्या है ?
  • (A) एक शोध संस्थान
  • (B) एक सुपर कम्प्यूटर
  • (C) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र
  • (D) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

269. भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किया संस्था ने किया है ?
  • (A) BARC
  • (B) C-DAC
  • (C) IIT कानपुर
  • (D) IIT दिल्ली

270. कम्प्यूटर डाटा का सबसे छोटी इकाई है ?
  • (A) बाइट
  • (B) बिट
  • (C) फाइल
  • (D) रिकॉर्ड
271. माइकल एंजेलो वायरस है ?
  • (A) एक कम्प्यूटर वायरस
  • (B) चूहों में फैलाने वाला वायरस
  • (C) कैंसर से बचाव करनेवाला वायरस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

272. सारे कम्प्यूटर में लागू होती है ?
  • (A) कोबोल भाषा
  • (B) मशीनी भाषा
  • (C) फोरट्रान भाषा
  • (D) बेसिक भाषा

273. एप्पल क्या है ?
  • (A) एक फल चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर
  • (B) कम्प्यूटर भाषा
  • (C) कम्प्यूटर नेटवर्क
  • (D) इनमें से कोई नहीं

274. कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है ?
  • (A) परम पदम
  • (B) फ्लोसाल्वर मार्क
  • (C) चिप्स
  • (D) अनुपम

275. कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर होगा ?
  • (A) सुपर कम्प्यूटर
  • (B) क्वाण्टम कम्प्यूटर
  • (C) IBM चिप्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं

276. एक लोकप्रिय विंडोइंग इन्वार्मेन्ट विन्डोज- 3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई ?
  • (A) 1985 में
  • (B) 2000 में
  • (C) 1995 में
  • (D) 1990 में

277. स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ?
  • (A) कला
  • (B) कम्प्यूटर
  • (C) खेल
  • (D) संगीत

278. एक अनुमान के अनुसार विश्व की 70% आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी, वह है ?
  • (A) 2040
  • (B) 2050
  • (C) 2060
  • (D) 2070

279. फाइल को अकसर क्या कहते हैं ?
  • (A) विजर्ड
  • (B) डिवाइस
  • (C) डॉक्यूमेंट
  • (D) पेन

280. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?
  • (A) यूटिलिटी फाइल
  • (B) स्प्रेडशीट
  • (C) डाटाशीट
  • (D) डाटाबेस
281. नयी स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है ?
  • (A) Ctrl + N
  • (B) Ctrl + S
  • (C) Ctrl + M
  • (D) इनमें से कोई नहीं

282. एमएस-वर्ड डॉक्युमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशाना क्या दर्शाता है ?
  • (A) ऐड्रेस ब्लाक
  • (B) प्रिंटिंग त्रुटि
  • (C) स्पेलिंग में त्रुटि
  • (D) ग्रामर त्रुटि

283. कंप्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है ?
  • (A) इनपुट
  • (B) प्रोसेस
  • (C) आउटपुट
  • (D) ये सभी

284. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है ?
  • (A) माइक्रोचिप
  • (B) मॅक्रोप्रोसेसर
  • (C) मॅक्रोचिप
  • (D) इनमें से कोई नहीं

285. किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को क्या कहते हैं ?
  • (A) इनपुट
  • (B) रिपोर्ट
  • (C) आउटपुट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

286. कंप्यूटर चलाने के लिए यूज किया जाने वाला डाटा या सूचना क्या कहलाता है ?
  • (A) सॉफ्टवेयर
  • (B) हार्डवेयर
  • (C) पेरिफेरल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

287. प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सिलेक्ट किया जाता है ?
  • (A) टूल्स
  • (B) फाइल
  • (C) एडिट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

288. प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देते है उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) फाइल नाम
  • (B) रिकोर्ड डाटा
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

289. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है ?
  • (A) फाइल
  • (B) स्पैशल
  • (C) एडिट
  • (D) टूल्स

290. रिलेटेड फाइलों के क्लेक्शन को क्या कहा जाता है ?
  • (A) डाटाबेस
  • (B) करैक्टर
  • (C) रिकॉर्ड
  • (D) फील्ड
291. विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की क्या कहलाता है ?
  • (A) एडिटिंग
  • (B) क्रिएटिंग
  • (C) मोडिफाइंग
  • (D) इनमें से कोई नहीं


292. समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में किसे प्रयुक्त किया जा सकता है ?
  • (A) Ctrl + N
  • (B) Ctrl + A
  • (C) Ctrl + H
  • (D) Shift + A


293. एम एस एक्सेल में चार्ट बनाने के लिए कौन-सा विकल्प सही है ?
  • (A) डेटा >> चाट्र्स
  • (B) व्यू >> चाट्र्स
  • (C) फ़ॉर्मूलास >> चाट्र्स
  • (D) इंसर्ट मेनू >> चाट्र्स


294. किस कमांड की सहायता से हम किसी दस्तावेज को बचा सकते हैं ?
  • (A) Ctrl + A
  • (B) Ctrl + X
  • (C) Shift + F
  • (D) Ctrl + S


295. शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को क्या कहते हैं ?
  • (A) क्लिप आर्ट
  • (B) ब्लॉक ऑपरेशन
  • (C) कट एवं पेस्ट
  • (D) सर्च एवं रिप्लेस


296. स्प्रेडसीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता है ?
  • (A) रोस एण्ड कालम्स
  • (B) लाइन्स एण्ड स्पेसेज
  • (C) हाइट एण्ड विड्थ
  • (D) इनमें से कोई नहीं


297. टेक्स्ट आधारित डॉक्यूमेंट तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं ?
  • (A) सूट्स
  • (B) वर्ड प्रोसेसर
  • (C) स्प्रेडशीट
  • (D) इनमें से कोई नहीं


298. स्प्रेडशीट प्रोग्राम में किसके संबंध वर्कशीट और डॉक्यूमेंट होते हैं ?
  • (A) वर्कबुक
  • (B) फार्मूला
  • (C) सेल
  • (D) कॉलम


299. सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
  • (A) DOC
  • (B) WRD
  • (C) FIL
  • (D) TXT

300. किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः कौन-सा अलाइन होते हैं ?
  • (A) लेफ्ट
  • (B) जस्टिफाइड
  • (C) सेन्टर
  • (D) राइट

1 comment:

  1. Amazing Question regarding to ccc. If we find this in Best ccc Books there is no question like this. And i can say that there is no Best ccc Books

    thank you!

    ReplyDelete

*******Please Comment, Like and Share******
दोस्तों पूरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद, आशा करता हूँ आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी और भी अधिक जानकारी के लिए या मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे मेरे फेसबुक पेज information & technology computer institutions और इन्स्टाग्राम ID:- satyam_hardoi को फॉलो कर सकते है,
मेरा youtube चैनल itci computer hardoi सर्च करे और पाए कंप्यूटर से सम्बंधित सभी विडियो और हाँ प्लीज नई अपडेट पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें, धन्यवाद | आपका $ सत्यम सर् $