This institute placed in Hardoi Up & It is the hub of Tally, CCC and O level. This is best blogger site to learn about to computer courses like:- Adca, Dca, Pgdca, CCC, O level, Dtp, Tally, Gst, Etc. You can contact us for more query on my contact no:- 9026728220, 8423606968.
Labels
- Artificial Intelligence (2)
- CCC EXAM NOTES (52)
- computer ki important jankariyan (55)
- Computer Notes (23)
- COMPUTER TIPS (28)
- computer tricks (38)
- CSS O LEVEL (43)
- Gst (1)
- HTML (2)
- IOT (3)
- IOT MCQs (1)
- IT Tools (21)
- Javascript (4)
- Libreoffice (12)
- M2R5 (O level) CSS (32)
- mobile tricks (10)
- O level (63)
- O level Notes (59)
- O level Practical (2)
- O level Project (44)
- PDF Tricks (2)
- Python program (22)
- Python Program List (3)
- ROCHAK JANKARIYA (39)
- Tally Gst (1)
- Tricks & Tips (20)
- Tricks and Tips (17)
- Viva O (1)
- Viva O Level (1)
- What is ? (1)
- Windows Tricks (11)
Information & Technology Computer Institution's
In front of Gandhi Bhawan, Numaish Chauraha Hardoi.
☎ +91 9026728220, +91 8423606968
Please Subscribe My YouTube Channel
Sunday, November 19, 2023
Excel Shortcut Keys
Saturday, November 04, 2023
Front End और Back End क्या होता है?
Front End और Back End
क्या
होता है?
Front End (क्लाइंट साइड स्क्रिप्टिंग प्रोग्रामिंग)
Frond End प्रोग्राम का वह भाग होता
है जो की ब्राउजर पर चलता है, इसे हम प्रोग्राम का
डिजाइन भी कह सकते है मतलब Front End के तहत यह Decide किया जाता है की प्रोग्राम यूजर को किस तरह दिखाई देगी, जैसे की एक बाइक है जिसमे Gear,
Horn, Lights, Sheets यह सब बाइक के Front end होता है जो की यूजर के
साथ Interact करता है।
इस प्रकार कह सकते हैं कि वेबसाइट मे Menu,
Font Style,Home Page Buttons, Slider,
Text फील्ड आदि डिजाइन करना वेब डिजाइनर का कार्य होता है और यह Front
End Development कहलाता है .
कई सारी Front
End
प्रोग्रामिंग भाषाये और फ़्रेमवर्क्स जैसे :- HTML, CSS, DHTML, XML, Java
Script , Swift, React, SASS और Typescript,
फ्रेमवर्क (W3CSS, Angular JS, React JS) जिन्हें सीख कर कोई भी वेब डिज़ाइनर बन सकता है और वेबसाइट डिजाईन
कर सकता है.
Back End (सर्वर
साइड स्क्रिप्टिंग प्रोग्रामिंग)
प्रोग्राम का वह भाग होता है जो की ब्राउजर
पर नहीं चलता बल्कि Server पर चलता है और यूजर को दिखाई नही देता और न
ही यूजर उसके साथ Interect होता है, इसके तहत प्रोग्राम के Processing का कार्य होता है जैसे की जब हम Facebook मे पासवर्ड और मोबाइल नंबर डालकर जब लॉग इन
करते है तब इसमे Server का उपयोग होता है। जब आपने पासवर्ड
और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन पर क्लिक किया तब वह Server पर
स्टोर Data के साथ Match होता है
जिसके बाद ही लॉगिन की प्रक्रिया सफल हो पाती है।
बैक
एंड प्रोग्रामिंग भाषाये जो कि निम्न हैं जैसे :- पाइथन, C & C++, SQL, PHP,
JAVA, C#, Ruby, .NET आदि.
Full Stack Development किसे कहते है?
Full Stack Development Front End और Back End Development का Combination है, मतलब इसके
तहत प्रोग्राम के सभी भागों को Develop करना सिखाया जाता है। यदि किसी भी
व्यक्ति को फ्रंट एंड और बैक एंड दोनों प्रकार का ज्ञान है तब वह फुल स्टैक डेवलपर कहलाता
है.
Thanks‼
Friday, October 27, 2023
Chapter 10 Overview of Future Skills & Artificial Intelligence (CCC & O Level)
CCC All in one (Best Notes for Success in One Time)
ITCI Computer Institute Hardoi
Chapter 9: - Overview of Future Skills & Artificial Intelligence
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?
आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस का अर्थ बनावटी (कृत्रिम) तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता है । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यह बुद्धिमान
मशीनों, विशेष रूप
से बुद्धिमान कंप्यूटर प्रोग्राम को बनाने का विज्ञान और अभियांत्रिकी है अर्थात्
यह मशीनों द्वारा प्रदर्शित की गई इंटेलिजेंस है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर
साइंस का एक सब-डिवीजन है और इसकी जड़ें पूरी तरह से कंप्यूटिंग सिस्टम पर आधारित
हैं। एआई का अंतिम लक्ष्य ऐसे उपकरणों का निर्माण करना है जो बुद्धिमानी से और
स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकें और मानव श्रम और मैनुअल काम को कम कर सकें। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जॉन
मैकार्थी को कहा जाता है |
यह मानव बुद्धि की नकल करने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करता है। सिरी, एलेक्सा, टेस्ला कार और डिजिटल एप्लिकेशन जैसे नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन एआई प्रौद्योगिकियों के कुछ बेहतरीन उदाहरण हैं।
आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस की शुरुआत 1950 के दशक में ही हो गई थी, लेकिन
इसको 1970 के दशक में पहचान मिली। जापान ने सबसे पहले पहल की और 1981 में फिफ्थ
जनरेशन नामक योजना की शुरुआत
की थी। इसमें
सुपर-कंप्यूटर के विकास के लिये 10-वर्षीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत
की गई थी। बाद में ब्रिटेन ने इसके लिए ‘एल्वी’ नाम का एक
प्रोजेक्ट बनाया। यूरोपीय
संघ के देशों ने भी ‘एस्प्रिट’ नाम से एक
कार्यक्रम की शुरुआत की थी। 1983 में कुछ निजी संस्थाओं ने मिलकर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर लागू होने वाली उन्नत तकनीकों जैसे-Very Large Scale
Integrated सर्किट का
विकास करने के लिए एक संघ ‘माइक्रो-इलेक्ट्रॉनिक्स
एण्ड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी’की
स्थापना की।
आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस व्यावसायिक क्षेत्र में, शिक्षा के
क्षेत्र में, बैंकिंग क्षेत्र में,कृषि के क्षेत्र में व स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण और
प्रभावी तकनीक साबित हुई है .
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में PROLOG, LISP जैसी कंप्यूटर भाषाओ का प्रयोग होता है .
Applications of Artificial Intelligence आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग
AI का प्रयोग बहुत क्षेत्रों में किया जाता है जो कि नीचे दिए गए हैं-
1 – E-commerce के क्षेत्र में
AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल e-commerce यानि online shopping के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल AMAZON कंपनी करती है। जिससे कस्टमर को product का साइज, color और brand पता चलता है।
इसकी मदद से apps और website में chatbot का निर्माण किया जाता है। Chatbot सीधे कस्टमर से बात कर सकता है। इसके लिए हमें किसी मनुष्य की आवश्यकता नही पड़ती।
2. Education (शिक्षा) के क्षेत्र में
AI तकनीक का इस्तेमाल शिक्षा के क्षेत्र में भी किया जाता है ताकि बेहतर से बेहतर शिक्षा लोगो तक पहुंच सके।
इसके द्वारा टीचर आसानी से किसी भी बच्चे को कंप्यूटर में animation और graphics दिखाकर पढ़ा सकते हैं। AI के द्वारा Student को mark देना भी आसान हो जाता है जिससे टीचर का time बचता है।
AI तकनीक productivity और digital education को बढ़ावा देता है। जिसके मकसद शिक्षा को और आसान बनाना है।
3 – Easy Lifestyle (आराम दायक जीवन)
Artificial इंटेलिजेंस का इस्तेमाल lifestyle को और भी ज्यादा advance और modern बनाने के लिए किया जाता है। ताकि इंसान का जीवन और भी ज्यादा आसान बनाया जा सके। जिसके कारण इंसान अपने काम को smart तरीके कर पाए।
इसकी मदद से हम आजकल हम अपने face से phone को unlock कर सकते हैं और हमारे घरों में smart devices होती है जिनमें AI का प्रयोग किया होता है।
4 – Human Resources (मानवीय संसाधन) के क्षेत्र में
इस का इस्तेमाल human resources को कम करने के लिए भी किया जाता है। ताकि प्रोडक्ट का production ज्यादा मात्रा में किया जा सके। क्योकि मनुष्य 24 घंटे किसी काम को नहीं कर सकता। लेकिन AI के डिजिटल device या machine 24 घंटे काम करने की क्षमता रखती है।
5 – Medical (स्वास्थ्य) के क्षेत्र में
इस का इस्तेमाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी किया जाता है। AI devices का इस्तेमाल आज के समय में छोटे बड़े hospital में किया जाता है।
इसका इस्तेमाल करके मरीज की बीमारी का पता लगाया जाता है और बीमारी को ठीक किया जाता है।
6 – Agriculture (कृषि) के क्षेत्र में
इसका प्रयोग खेत में फसलों और मिट्टी की quality को check करने के लिए किया जाता है।
AI तकनीक की मदद से soil (मिट्टी) की कमियों को पहचाना जा सकता है। और उस मिट्टी में सुधार किया जा सकता है। ताकि अच्छी फसल तैयार की जा सके।
7 – Marketing के क्षेत्र में
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल marketing करने के लिए भी किया जाता है। क्योकि AI की मदद से data को analyze किया जा सकता है। जिसके कारण कंपनी को यह पता चल जाता है की किस समय कोनसे product की demand बढ़ने या घटने वाली है।
8 – Astronomy (खगोल विज्ञान) के क्षेत्र में
इसकी मदद से अंतरिक्ष की कठिन problems को आसानी से solve किया जा सकता है। इसकी सहायता से हम यह जान सकते है कि अंतरिक्ष कैसे काम करता है और इसकी उत्पत्ति कैसे हुई है।
9 – Gaming (खेल) के क्षेत्र में
Gaming में AI का इस्तेमाल आजकल बहुत बढ़ गया है। जैसे कि Chess और puzzle के game में इसका इस्तेमाल किया जाता है। चूंकि AI के पास सोचने की क्षमता होती है इसलिए इसका इस्तेमाल दिमाग वाले खेलों में किया जाता है।
10 – Banking (बैंक) के क्षेत्र में
बैंकिंग में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कस्टमर के account की जानकारी देने और उनके transaction की जानकारी देने के लिए किया जाता है। इसके लिए इसमें chatbots का प्रयोग किया जाता है।
11 – Data security के लिए
किसी भी व्यक्ति और कंपनी के लिए उसका data बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसलिए इसको secure (सुरक्षित) रखना भी जरूरी होता है ताकि hacker से डेटा को बचाया जा सके। आजकल बड़ी कंपनी में Data को secure रखने के लिए AI का इस्तेमाल किया जाता है।
12. Entertainment (मनोरंजन) के क्षेत्र में
मनोरंजन के क्षेत्र में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाता है। NETFLIX और AMAZON में इसका इस्तेमाल किया जाता है। जिससे हमें सिर्फ वो ही प्रोग्राम दिखते है जिन्हें हम देखना पसंद करते हैं।
Advantages of Artificial Intelligence in Hindi – आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के फायदे
इसके फायदे नीचे दिए गए हैं-
1 – Increase Efficiency (कार्य करने की क्षमता बढ़ाने के लिए) –
Artificial intelligence इंसानो की काम करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। ताकि इंसान छोटे बड़े कार्य को आसानी से पूरा कर सके।
इसके अलावा यह किसी काम को तेजी से पूरा करने में मदद करता है। यानी कार्य को पूरा होने में ज्यादा समय का वक़्त नहीं लगता। AI के काम करने की छमता काफी ज्यादा है।
2 – Improved Workflows (वर्कफ़्लो को बेहतर करना) –
Workflow का मतलब यह होता है कि काम करने के तरीके को improve करना या उसमे और सुधार लाना। AI ने इंसानो के काम करने के तरीके को advance और modern कर दिया है। ताकि काम को आसानी से पूरा किया जा सके।
इसकीकी natural लैंग्वेज (NLP) ने study , entertainment और media को बहुत ही ज्यादा आसान बना दिया है। जिसके कारण इंसानो का जीवन और भी ज्यादा आसान हो गया है।
इसके अलावा AI ने बिज़नेस करने के तरीके को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। यानी अब व्यापार करना और भी ज्यादा आसान हो गया है।
3 – Lower Human Error Rates (गलतियां होने में कमी)
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ने काम में होने वाली गलतियों को काफी कम कर दिया है। कोई मशीन इंसान की तुलना में बहुत कम ग़लती करती है।
यानी अब इंसानो के द्वारा किये गये काम में बहुत कम गलतियां पाई जाती है। उसकी सबसे बड़ी वजह यह है की AI ने काम को करने के तरीके को और भी ज्यादा आसान बना दिया है। जिसके कारण काम में गलतियां नहीं होती।
4 – Deeper Data Analysis (डेटा की गहराई से जांच करना)
Artificial intelligence डाटा को गहराई से analyze करने में मदद करता है। जिसके कारण हमें सबसे सटीक information (सूचना) प्राप्त होती है।
इसका इस्तेमाल ज्यादातर बिज़नेस की field में data को analysis करने के लिए किया जाता है। ताकि बिज़नेस को grow किया जा सके। क्योकि अगर कंपनी के पास सटीक data होगा तो कंपनी आसानी से competition को beat कर पायेगा। इसलिए AI बिज़नेस के लिए अनिवार्य हो जाता है।
5 – 24 / 7 support
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस टेक्नोलॉजी की मशीन 24/7 काम करने की क्षमता रखती है। अगर इंसानो की बात करे तो इंसान को कुछ समय के बाद rest (आराम) करने की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन AI के devices 24 घंटे काम कर सकते हैं।
इसका सबसे अच्छा उदहारण chat box है। आप किसी भी समय chat box से बात कर सकते है। और अपनी सवालों का जवाब पूछ सकते है।
6 – Perform Repetitive jobs (काम को बार–बार करना)
हम इंसानो के कई काम ऐसे होते हैं जो हमें रोज करने पड़ते है जैसे कि – email का reply देना, किसी को बर्थडे wish करना आदि। AI का इस्तेमाल करके हम इन कामों को Automate कर सकते हैं।
7 – Faster decision (तेज निर्णय)
मनुष्य को कोई भी निर्णय लेने में काफी ज्यादा वक्त लगता है। परंतु AI machine निर्णय को बहुत तेजी से लेती है जिससे हम अपने काम को कम समय में पूरा कर सकते हैं।
8 – यह सूचना को इंसान की तुलना में ज्यादा अच्छे तरीक़े से handle करता है।
Disadvantages of Artificial Intelligence in Hindi – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान
इसके नुकसान निम्नलिखित हैं-
1. High Costs (ऊंची कीमत)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के devices को बनाने में काफी ज्यादा पैसे खर्च किये जाते है। क्योंकि इन devices को बनाने के लिए बहुत ही आधुनिक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए AI के डिवाइस काफी ज्यादा expensive (महंगे) होते है।
इन devices को maintain करने में भी बहुत ज्यादा खर्चा लगता है।
2. No creativity (कोई रचनात्मकता नहीं)
AI टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह इंसानो की तरह सोच नहीं सकती। यानी AI इंसानो की तरह behave तो कर सकती है लेकिन इंसानो की तरह सोच नहीं सकती।
इंसानो के पास काफी ज्यादा creativity (रचनात्मकता) होती है। लेकिन AI के पास बिलकुल भी creativity नहीं होती। जिसके कारण AI उतना ही काम करती है। जितना उसको command (आदेश) दिया जाता है।
3. Increase in Unemployment (बेरोजगारी में वृद्धि)
इस टेक्नोलॉजी ने बेरोजगारी को काफी ज्यादा बड़ा दिया है। क्योकि इस टेक्नोलॉजी में सभी कार्य automatic मशीनो के द्वारा किये जाते है। जिसके कारण labor work की ज़रूरत नहीं पड़ती।
आजकल robots ने इंसानों की जगह काम करना शुरू कर दिया है और आने वाले समय में इन robots के कारण बेरोजगारी में और वृद्धि होने वाली है।
4. Make Humans Lazy (इंसानों को आलसी बना दिया है)
आजकल मनुष्य का काम मशीन करने लग गयी हैं। छोटे से छोटा काम मशीनें कर रही हैं। जिसके कारण human काफी ज्यादा lazy हो गया है।
AI के कारण इंसानो को ज्यादा काम करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इसीलिए दिन प्रति दिन इंसान आलसी होता जा रहा है।
5. Emotionless (भावहीन)
इंसान की तरह मशीन में कोई emotion नही होते। ये मनुष्य की तरह काम तो करते हैं परंतु उनकी तरह उनके अंदर कोई भाव (emotion) नही होता। Artificial intelligence खुद में कोई improvement नही कर सकती। ये सिर्फ उतना ही काम करती है जितना इसको program किया गया होता है।
आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस उदाहरण
आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस उदाहरण के कुछ उदाहरण नीचे बताये गए हैं:
- इंटेलिजेंट रोबोट
- कम्प्यूटर गेमिंग
- भाषा पहचान
- विशेषज्ञ सिस्टम
- प्राकृतिक भाषा
प्रोसेसिंग
- विजन सिस्टम