क्यों कंप्यूटर्स में A या B के बजाय “C” डिफ़ॉल्ट ड्राइव लेटर होता हैं?
जब आप विंडोज में My Computer ओपन करते हैं, तो आपने ध्यान दिया होगा की आपके पीसी के हार्ड ड्राइव लेटर्स ‘C’ से स्टार्ट होते हैं। मतलब सी ड्राइव के ऊपर विंडो आइकॉन भी होता है मतलब हमारा ऑपरेटिंग सिस्टम सी ड्राईव पर ही इंस्टाल होता है इसके बाद अन्य पार्टिशन्स को D, E.. लेटर्स होते हैं या आपके पीसी में पार्टिशन्स की संख्या के आधार पर लेटर चेंज होते रहते है .
जब भी हार्ड डिस्क पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल होती हैं, तब वह सबसे पहले ड्राइव लेटर ‘C’ पर ही इंस्टॉल होती हैं पर ऐसा क्यों A या B पर क्यों नही, क्यों माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कंप्यूटर में डिफ़ॉल्ट ड्राइव ‘C’ ड्राइव होता हैं? इसके आगे के सभी ड्राइव को D, E…. के लेटर्स दिए जाते हैं। यदि आप यूएसबी ड्राइव प्लग करते हैं, तो उन्हें F ड्राइव लेटर मिलता हैं। तो A और B लेटर्स क्यों नहीं, तो चलिए जानते है :-----
आपके कंप्यूटर में हार्ड डिस्क ड्राइव कंप्यूटर का बेसिक स्टोरेज युनिट होता है, जो कि 1980 के दशक के अंत तक कम्प्यूटर में मौजूद नहीं था। हालांकि 1950 के दशक के बाद से हार्ड डिस्क अपनी प्राथमिक स्टेज पर थे, लेकिन उनकी ऊंची कीमतों के कारण वे कंप्यूटर सिस्टम का एक अनिवार्य हिस्सा नहीं थे।प्रारंभ में पीसी, आम तौर पर ज्यादा खर्चे के कारण इंटरनल स्टोरेज डिवाइसेस के साथ नहीं आते थे। इसके बजाय, उनमें आम तौर पर “फ्लॉपी डिस्क” रीडर थे, जो 5 1/4 ” फ्लॉपी डिस्क को रिड करते थे। एमएस-डॉस और कुछ अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में इनका लेबल “A” हुआ करता था। कुछ सिस्टम दो ऐसी फ्लॉपी डिस्क ड्राइव के साथ आते थे, जिनमें दूसरे रीडर का लेबल “B” होता था। जब 3.5 “फ्लॉपी डिस्क को सामान्यतः एड किया जाने लगा, तब “A” और “B” लेबल को दोनों फ्लॉपी ड्राइव के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा।
और जब 1980 के दशक के बाद हार्ड डिस्क ड्राइव का इस्तेमाल किया जाने लगा, तब वे अधिकांश पीसी के लिए एक अनिवार्य या स्टैण्डर्ड बन गए। लेकिन पहले दो लेटर्स “A” और “B” का पहले से ही इन फ्लॉपी ड्राइव के लिए इस्तेमाल किया गया था, तो उन्होने लाजिकली इस तीसरे स्टोरेज डिवाइस को “C” लेबल दिया।
आजकल फ्लॉपी डिस्क ड्राइव पूरी तरह से कंप्यूटर से हटा दिए गए, लेकिन कंप्यूटर में “C” लेबल हार्ड डिस्क ड्राइव आज भी मौजूद होती है यही वजह हैं की, अधिकांश विंडोज कंप्यूटर में हार्ड ड्राइव का पहला पार्टीशन का लेटर “C” रहता हैं।
हाँ यदि आप डिफ़ॉल्ट सी ड्राइव लेटर चेंज करना चाहे तो आप इसे आसानी से बदल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पीसी पर एडमिनिस्ट्रेटिव राइट्स होने चाहिए।
आशा करते है आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होगी, आपसे एक निवेदन है की आप हमारी मेहनत को लोगो तक पहुंचाए दोस्तों को शेयर करें और अच्छा लगे तो कमेंट जरुर करें .
फोटो एडिट करे बिना फोटोशोप - मोबाइल का पासवर्ड देखने के बाद भी मोबाइल नही खोल पायेगा कोई
कंप्यूटर Gk सभी परीक्षाओं के लिए डिजिटल फाइनेंसियल प्रश्न उत्तर
Please aaap sabhi post kaisi lagi apni apni ray comment ke jariye de
ReplyDeleteLike ans share
ReplyDeletefollow me
ReplyDeletesubscribe my youtube channel
ReplyDelete