How to make faster your pc or computer?
(How to do fast your computer speed or fix hanging problem.)
दोस्तों यंहा पर हम आपको बताने वाले है कि आप अपने कंप्यूटर कि स्पीड को कैसे बढ़ा सकते है.
दोस्तों आपके कंप्यूटर कि स्पीड यदि स्लो है तो इसके कई कारण हो सकते है जैसे :-
- आपके कंप्यूटर में वायरस हो सकते हैं.
- आपके कंप्यूटर में ऐसी फाइल्स हो सकती हैं जो हमारे काम कि नही है जो कंप्यूटर में कंही न कंही पर पड़ी रहती है, जिन्हें हम आसानी से ढूंढ नही पाते है,
- आपके कंप्यूटर के ऑन होते ही कुछ ऐसे सॉफ्टवेर अपने आप स्टार्ट हो जाते है जिनकी हमें जरुरत नही होती,
- आपके कंप्यूटर कि मेमोरी में स्टोरेज का कम होना भी आपके कंप्यूटर के स्लो होने का कारण बन सकता है .
अब दोस्तों आप अपने कंप्यूटर कि स्पीड कैसे बढायेगे या इन सभी कमियों को कंप्यूटर में कैसे फिक्स करेगे इसके लिए हम कुछ ट्रिक्स और कमांड का प्रयोग करेगे तो चलिए शुरूकरते हैं :-