Please Subscribe My YouTube Channel

Sunday, June 03, 2018

What is piconet? IMPORTANT FOR CCC EXAM



piconet is an ad hoc network that links a wireless user group of devices using Bluetooth technology protocols.A group of devices are connected via Bluetooth technology in an ad hoc fashion. A piconet starts with two connected devices, and may grow to eight connected devices. Bluetooth communication always designates one of the Bluetooth devices as a main controlling unit or master unit. Other devices that follow the master unit are slave units. This allows the Bluetooth system to be non-contention based (no collisions). This means that after a Bluetooth device has been added to the piconet, each device is assigned a specific time period to transmit and they do not collide or overlap with other units operating within the same piconet.

A piconet is a collection of devices connected via Bluetooth technology in an ad hoc fashion. A piconet starts with two connected devices, such as a portable PC and cellular phone, and may grow to eight connected devices. All Bluetooth devices are peer units and have identical implementations. However, when establishing a piconet, one unit will act as a master and the other as slave for the duration of the piconet connection

                                           ORnetwork of devices connected in an ad hoc fashion using Bluetooth technology. A piconet is formed when at least two devices, such as a portable PC and a cellular phone, connect. A piconet can support up to eight devices. When a piconet is formed, one device acts as the master while the others act as slaves for the duration of the piconet connection. A piconet is sometimes called a PAN."Piconet" is a combination of the prefix "pico," meaning very small or one trillionth, and network

WWW.SATYAMTRIVEDI.BLOGSPOT.COM                     MY WHATSAPP NO 9026728220

WHAT IS USB, WINDOWS, WIFI AND OPTICAL FIBER FOR CCC


WHAT IS USB, WINDOWS, WIFI AND OPTICAL FIBER FOR CCC          

                                       WWW.SATYAMTRIVEDI.BLOGSPOT.COM

USB Full form, History and Use in Hindi - यूएसबी 

का पूरा नाम?




इस Post में आपको USB का पूरा नाम (full form), USB का हिंदी अर्थ (hindi meaning) और USB क्या होता है, History and use of usb, इससे संबधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी. यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी तो चलिए शुरू करते हैं.

USB ka full form?

इस शब्द USB का नाम तो आप हर रोज सुनते ही होंगे लेकिन क्या आपको इसका full form भी मालूम है
 यदि तो चलिए जानते हैं, USB का full form "Universal Serial Bus" होता है? चलिए इसकी hindi meaning भी जानते हैं.

USB meaning?

जैसा की आपको इसका पूरा नाम ऊपर बता दिया गया है इसका hindi meaning होता है "दो एक जैसे Device को एक दुसरे से जोड़ना" तो चलिए इसके क्या क्या कार्य है और यह कैसे काम करता है, इसकी आगे की जानकारी प्राप्त करते हैं.

What is USB?

USB या Universal Serial Bus एक Electronics Cable है अथवा Connector है जो communication protocols का उपयोग करके Computer और Electronics device के बीच connection, communication और power supply का कार्य करता है. USB को इस तरह से Design किया गया है जिससे यह data transfer और electric power supply को support करता है. जैसा की आपने देख ही होगा USB Cable से ही आजकल mouse, keyboard, printer, portable media players, disk drive आदि को Computer से जोड़ा जाता है.

History of USB?

USB को सात कंपनियों के एक समूह द्वारा 1994 में विकसित किया गया था ! Compaq, DEC, IBM, Microsoft, Intel, NEC, और Nortel ! यह बाहरी उपकरणों को पीसी से Connect करना आसान बनाने के लिए विकसित किया गया था ! Windows, MAC और Linux जैसे कई platforms में एक यूएसबी डिवाइस का उपयोग किया जा सकता है.

Computer के साथ USB Device को कैसे Connect करें?

Computer के साथ USB Device को Connect करना बहुत आसान है ! सिर्फ USB Device को कंप्यूटर के USB Port में डालें और यह डिवाइस का पता लगाएगा और काम करना शुरू कर देगा ! यह डालने पर आपके कंप्यूटर को रिबूट करने के लिए नहीं कहता है ! USB सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला Device है.
There are three basic sizes of USB connectors:
1) Standard size
2) Mini size
3) Micro size

Windows full form and meaning - विंडोज का मतलब क्या है?






 क्या आपको Windows का पूरा नाम (full form) और हिंदी अर्थ/मतलब (meaning in hindi) मालूम है. आइये इस पोस्ट की मदद से हम इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं. यहाँ हम यह भी जानेंगे की विंडोज होता क्या है.


Full form of windows?

इससे पहले की हम आपको इसका हिंदी अर्थ (hindi meaning) बताएं आपको इसका पूरा नाम (full form) जानना चाहिए और वो है, "Wide Interactive Network Development for Office work Solution" चलिए अब इसका हिंदी अर्थ जानते है.
यह भी पढ़ें:

Windows meaning?

जैसा की अब आपको इसका पूरा नाम मालूम हो गया तो उसी के अनुसार जो इसका हिंदी अर्थ बनता है वो है "कार्यालय काम समाधान के लिए व्यापक इंटरैक्टिव नेटवर्क विकास" ठीक है? अब आपको इसका पूरा नाम और हिंदी मतलब दोनों मालूम हो गया आइये अब इसके बारे में थोड़ी सामान्य जानकारी भी प्राप्त करते हैं.

What is windows?

एक window जो है computer display screen पर एक अलग देखने का क्षेत्र है, जो एक graphical user interface ( GUI ) के भाग के रूप में कई देखने के क्षेत्रों को अनुमति देता है ! windows जो है windows manager द्वारा manage होता है जो की एक windowing system होता है.

WIFI Ki Khoj Kisne Ki Thi - आविष्कार किसने और कब किया?





हेल्लो दोस्त क्या आप जानते हैं, WIFI का आविष्कार (khoj) किसने और कब की थी? यदि आप एक Regular इन्टरनेट User है या आपके पास Mobile और Laptop है तो आपने इसका उपयोग जरुर किया होगा क्योंकि आज के समय में Internet का उपयोग Wire से कम और Wireless से अधिक किया जाने लगा है. और जैसे-जैसे Technology ने खुद को Upgrade किया है अब तो Mobile में भी Hotspot नाम का Application है जिसकी मदद से आप एक मोबाइल में Wifi चालू करके अन्य किसी भी मोबाइल में या Laptop में Internet चला सकते है या Share कर सकते हैं.

Inventors of Wifi - वाईफाई का आविष्कारक किसने किया?

जैसा की हमने इस पोस्ट के Title में ही दिया हुआ है की WIFI ki khoj या अविष्कार किसने और कब किया तो चलिए अब जानते हैं उन महान लोगों के बारे में जिन्होंने हमें यह अनमोल तकीनीकी (Technology) दी है जिसकी मदद से आज हम Internet का उपयोग कहीं भी कभी भी कर पा रहे हैं.
CSIRO (Commonwealth Scientific And Industrial Research Organisation) इस तकीनीकी WIFI का अविष्कार करने का श्रेय John O Sullivan को देता है. जिन्होंने 1992 से 1996 तक इस तकीनीकी का अविष्कार किया और इसमें काफी कुछ बदलाव भी किया लेकिन इसके साथ ही इसमें और भी लोगों का हाथ है जैसे: Dr. Terry Percival, Mr. Diet Ostry, Mr. Graham Daniels and Mr. John Deane. Bellis, Mary. आदि.

what is "optical fiber" meaning in hindi - ऑप्टिकल फाइबर क्या है?




हेल्लो दोस्त क्या आपको optical fiber का हिंदी अर्थ/मतलब (meaning in hindi) मालूम है या ऑप्टिकल फाइबर क्या है? आइये इस पोस्ट की मदद से optical fiber के बारे में सामान्य जानकारी प्राप्त करते हैं.
optical fiber - meaning in hindi - ऑप्टिकल फाइबर अर्थ?इस शब्द optical fiber का hindi meaning (हिंदी अर्थ) "प्रकाशिक तन्तु" होता है? आइये अब इसके बारे में अन्य सामान्य जानकारी प्राप्त करते हैं जैसे: यह क्या है?

what is optical fiber - ऑप्टिकल फाइबर क्या है?

optical fiber प्रकाश सरल रेखा में गमन करता है, लेकिन पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के सिद्धांत पर आधारित एक ऐसी युक्ति है, जिसके द्वारा प्रकाश Signal को इसकी तीव्रता में बिना क्षय हुए एक स्थान से दुसरे स्थान तक स्थानांतरित किया जा सकता है ! प्रकाशिक तंतु क्वाट्र्ज कांच के बहुत लम्बे तथा पतले हजारों रेशों से मिलकर बना होता है ! प्रत्येक रेशे की मोटाई लगभग 10 सेमी. होती है ! तंतु के चारों और अपेक्षाकृत कम अपवर्तनांक के पदार्थ की पतली तह लगा दी जाती है ! जब प्रकाश की किरण इस तंतु के एक सिरे पर अल्प कोण बनाती हुई आपतित होती है, तो यह इसके अन्दर अपवर्तित हो जाती है ! तंतु के अन्दर यह किरण तंतु तह के सीमा प्रष्ट पर क्रांतिक कोण से अधिक आपतन कोण पर आपतित होती है और पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के बाद इसके विपरीत सीमा प्रष्ट पर टकराती है ! इस सीमा प्रष्ठ पर किरण का आपतन कोण पुन: क्रांतिक कोण से बड़ा होता है, अत: किरण का पुन: पूर्ण आन्तरिक परावर्तन हो जाता है ! इस प्रकार प्रकाश किरण बार-बार पूर्ण आन्तरिक परावर्तित होती हुई तंतु से दुसरे सिरे पर पहुँच जाती है ! तंतु के दुसरे सिरे पर किरण वायु में अपवर्तित होकर अभिलम्ब से दूर हटती हुई निर्गत होती है.

WHAT IS VIRUS, BIT AND BYTE, CD AND DVD FOR CCC EXAM

WWW.SATYAMTRIVEDI.BLOGSPOT.COM CONTACT US 9026728220


VIRUS Full Form in Hindi - वायरस क्या है



इस English शब्द VIRUS का full form या पूरा नाम "Vital Information Resources Under Seize" होता है जिसका meaning in hindi अथवा हिंदी मतलब "महत्वपूर्ण सूचना संसाधन के तहत जब्त" होता है? आइये अब आपको इसके बारे में अन्य सामान्य जानकारी प्राप्त करते हैं.

What is Virus in Hindi - वायरस क्या है?

एक Computer Virus एक computer program या कोड का एक टुकड़ा है जो आपके कंप्यूटर पर आपकी अनुमति के बिना load हो जाता है और आपकी सहमति के खिलाफ चलाया जाता है ! वायरस के पास खुद को दोहराने और खुद को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फैलाने की क्षमता होती है ! यह data files, hard drive आदि के boot sector को प्रभावित कर सकता है ! जब इसकी प्रतिकृति सफल होती है तब प्रभावित क्षेत्र संक्रमित कहा जाता है.
Virus एक human made programs है जो आम तौर पर उपयोगकर्ता की स्क्रीन पर राजनीतिक और विनोदी संदेशों को प्रदर्शित करने के लिए private information, corrupt data तक पहुंचने के लिए लिखते हैं ! वे स्वयं को मेजबान कार्यक्रमों में शामिल करते हैं और संक्रमित कार्यक्रमों के निष्पादन पर फैलते हैं ! कंप्यूटर वायरस हर साल अरबों डॉलर के नुकसान का कारण बनता है ! Microsoft windows चलाने वाले अधिकांश वायरस के लिए लक्ष्य बनाये जाते है ! वायरस से निपटने के लिए एंटी-वायरस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है.

कुछ कंप्यूटर वायरस के हानिकारक प्रभाव:

1) अपनी सिस्टम फ़ाइल दूषित कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर सिस्टम को धीमा कर सकते हैं
2) कुछ प्रोग्राम दूषित या दोषपूर्ण बना सकते हैं
3) कंप्यूटर के बूट सेक्टर को नुकसान पहुंचा सकता है
4) अपने कंप्यूटर की जानकारी चोरी कर सकते हैं और इसे किसी अन्य व्यक्ति को भेज सकते हैं
5) अपना पूरा हार्ड ड्राइव हटा सकते हैं
6) अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर अप्रासंगिक और कष्टप्रद संदेश प्रदर्शित कर सकते हैं
7) आपके कंप्यूटर की पावर रेटिंग बदल सकती है जो विस्फोट का कारण बन सकती है

कंप्यूटर वायरस के प्रकार:

यह सामान्य प्रकार के कंप्यूटर वायरस की एक सूची है।
Boot sector viruses
Program viruses
Multipartite viruses
Stealth viruses
Macro viruses
Polymorphic viruses
Active X viruses
Browser hijacker
Resident viruses
File infector viruses
Malwares की सूची जिन्हें आम तौर पर कंप्यूटर वायरस के रूप में वर्गीकृत किया जाता है:
Computer Worms
Trojan horse
Spam virus
Spyware
Zombies

What is Bit and Bytes in Hindi ! बिट और बाइट क्या है???


इस लेख में हम Bit और Bytes को विस्तार से समझेंगे यह क्या है और क्यों है, (Bit and Bytes Introduction in Hindi) Computer Hardware को बहुत ही स्पष्ट रूप से समझने के लिए यह आवश्यक है की आप इसकी मूल ईकाई के बारे में जाने ! कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाली सभी तरह की मेमोरी का-आधार बाइट (Byte) होती है. यदि इसे हम साधारण शब्दों में समझना चाहें तो कह सकते है की एक अक्षर एक बाइट के बराबर होती है. मतलब जब आप कीबोर्ड से अंग्रेज़ी भाषा के ए अक्षर को दबाते है तो वह मेमोरी में एक बाइट जगह इस्तेमाल करता हैअब हम इसको और विस्तार से जानते है, एस अनहि है की एक अक्षर जैसा हमें दिखाई देता है वैसा ही वह एक बाइट में समाहित रहता है ! किसी भी तरह का डाटा यदि एक बाइट जगह लेता है तो वह आठ भागों में बंटकर एक बाइट के अन्दर जाता है ! यह भी जरुरी नहीं है की वह हमेशां आठ बाइट में ही विभाजित हो ऐसा भी हो सकता है वह सात भागों में बटें ! लेकिन आठ भाग इसकी सीमा है यानि की यह आठ टुकडो से ज्यादा में नहीं बंट सकता हाँ कम में जरुर रह सकता है, इन आठ टुकड़ों को बिट के नाम से जाना जाता है और यह आठ बिट मिलकर एक बिट का निर्माण करते है, चूँकि आठ बिट मिलकर एक बाइट बनाती है और एक बाइट सम्पूर्ण अक्षर को अपने में समाहित करके दर्शाने में सक्षम है ! इसलिए कंप्यूटर की मेमोरी की गणना हमेशा बाइट को ही आधार बनाकर की जाती है आप निचे दी हुई टेबल में मेमोरी के इन रूपों को समझ सकते है.
K : Kilo : 10 घात 3 : 1000
Ki : Kibi : 2 घात 10 : 1024
M : Mega : 10 घात 6 : 1,000,000
Mi : Mebi : 2 घात 20 : 1,048,576
G : Giga : 10 घात 9 : 1,000,000,000
Gi : Gibi : 2 घात 10 : 1,073,741,824
T : Tera : 10 घात 12 : 1,000,000,000,000
Ti : Tebi : 2 घात 40 : 1,099,511,627,776
P : Peta : 10 घात 15 : 1,000,000,000,000,000
Pi : Pebi : 2 घात 50 1,125,899,906,842,624
सामान्य रूप में मेमोरी के मान को बाइनरी मान के अनुसार ही प्रदर्शित किया जाता है ! लेकिन डिस्क की क्षमता के संदर्भ में दूसरा रास्ता अपनाते है.

What is CD and DVD in Hindi – सीडी और डीवीडी क्या है???


इस लेख में आप सीडी और डीवीडी (CD and DVD) की पूरी जानकारी विस्तार से पढेंगे, जैसे: कब और किसने बनाई, कौनसी तकीनीकी पर आधारित है, कैसे कार्य करती है आदि-आदि तो चलिए शुरू करते है सबसे पहले हम सीडी के बारे में जानते है.

सीडी क्या है और का विकास (Introduction and History of CD):

यदि हम सीडी के विकास पर नजर डालें तो 1979 में Philips और Sony Corporation ने मिलकर चलाया जिसके तहत Compact Disk Digital Audio Standard का विकास हुआ ! सीडी का निर्माण एक पोली कार्बोनेट बफर के द्वारा होता है ! इसका आकार 120 मिलीमीटर के दाया मीटर में होता है और इसकी मोटाई 1.2 मिलीमीटर होती है, इसके बीचों बीच 15 मिलीमीटर का एक होल होता है जिसके पश्चात् एक सिंगल फिजिकल ट्रेक बना होता है.

डीवीडी क्या है और इसका विकास (What is DVD in Hindi):

सीडी (CD) के पश्चात् डीवीडी (DVD) का नंबर आता है ! 1995 के करीब डीवीडी का विकास हुआ और इसकी एक लेयर में 4.7GB गीगाबाइट से लेकर 8.5 GB गीगाबाइट तक डाटा आ सकता है इसकी क्षमता सीडी से 11 से 12 गुना अधिक हो सकती है.

सीडी और डीवीडी किस तकीनीकी पर आधारित है?


(Difference between CD and DVD):जहाँ तक तकीनीकी का सवाल है डीवीडी और सीडी की तकीनीकी में कोई खास अंतर नहीं है, दोनों का आकार 120mm डाया मीटर में ही होता है और दोनों का निर्माण पॉलि कार्बोनेट बेस पर ही आधारित है. मुख्य अंतर यह है की जहाँ सीडी केवल एक लेयर का इस्तेमाल करती है वहीँ डीवीडी में दो लेयर होती है ! जिसकी वजह से इसकी क्षमता में बढ़ोतरी होती है.
इसके अतरिक्त डीवीडी Higher density recording और Reading के लिए लेज़र की सॉर्ट वेब का इस्तेमाल करती है !जिसकी वजह से इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में डाटा स्टोर हो सकता है ! वहीँ पर सामान्य सीडी केवल सिंगल साइड होती है केवल एक लेयर का इस्तेमाल करके डाटा स्टोरेज के लिए प्रयोग करती है.

WHAT IS HUB,SWITCH,SPAM,POP UP,SURFING,EMOTICON ETC FOR CCC EXAM


WHAT IS HUB,SWITCH,SPAM,POP UP,SURFING,EMOTICON ETC
WWW.SATYAMTRIVEDI.BLOGSPOT.COM                     MOB NO 9026728220


What is Switch - Switch Meaning in hindi


Switch in Hindi (स्विच क्या होता है): Switch को Network Switch या Switching Hub के 
नाम से भी जाना जाता है. Switch का Hindi meaning "बटन" होता है. Switch एक Computer Networking Device है जो विभिन्न Network Computer को आपस में Connect करता है.
Switch की दो Category बनाई जा सकती है:

(1) Network Bridge (2) Multi Switch
चलिए इनके बारे में थोडा विस्तार से जानते है या पढ़ते है. सबसे पहला
Network Bridge:-
(1) Network Bridge: वे Switch जो OSI Model की Layer 2 (Data link layer) पर Data की Processing या Routing करते है यह Network Bridge कहलाते है?
(2) Multi Switch: वे Switch जो OSI Model की Layer 3 (Network layer) या Above पर Data की Switching करते है यह Multi कहलाते है?
Switch की Working साधारण Hub की Working से अलग होती है. जहाँ Hub में एक Source से प्राप्त Data या Information Hub से Connected सभी Devices को Send की जाती है वहीँ Switch में Source Computer से प्राप्त Data या Information destination address के अनुसार केवल Destination Computer या Destination Device को ही Transmit की जाती है. Switch की सहायता से Network के Traffic को भी Control किया जा सकता है?

Hub Meaning in Hindi - हब क्या होता है?



What is Hub Meaning In Hindi – हब क्या होता है?

Hub in Hindi: हब एक Internet Device होता है जो Multiple Twisted Pair और Fiber Optic Ethernet Devices को आपस में जोड़ता है तथा इन्हें Signal Network Segment Provide करता है. Hub OSI Model में Layer 1 (Physical Layer) पर कार्य करता है ! Hub एक Multi Reporter की तरह कार्य करता है जो एक Computer से प्राप्त Data को Hub से Connected अन्य सभी Computer को Transmit करता है.
क्योंकि Hub अपने पास आये सभी निर्देश (Data and Information) को सभी Computer को Transfer कर देता है अत: यह किसी भी प्रकार से Network Transfer को Control नहीं करता है. अत: Hub से बने Network की Size तथा Network में लगे Maximum Hub की Limit Fix होती है. आजकल Market में Dual Speed Hubs भी उपलब्ध है जो की Switch की सहायता से 10 Mbps की Speed प्रदान करते है?

Difference between Hub and Switch in networking, Hub vs Switch

Hub vs Switch : Hub एक नेटवर्किंग डिवाइस जो की आने वाले सभी तरह की information को नेटवर्क मे आगे extend करता है | इस प्रकार hub को जो भी information मिलती है ये उसको अपने से कनेक्टेड सभी devices मे पास करता है बिना ये जाने की वो information/data किस डिवाइस के लिए आई है | हब के पास ऐसा कोई mechanism नहीं होता की वो identify कर सके की आई हुई information नेटवर्क मे किस डिवाइस के लिए है| इसलिए ये सभी इनफार्मेशन पैकेट्स को नेटवर्क मे ब्रॉडकास्ट करता है| जब devices के पास इनफार्मेशन जाती है तो वो identify करती है की ये इनफार्मेशन हमारे लिए है या नहीं, नहीं तो वापस से पैकेट्स को हब के पास भेज देती है | इस प्रकार हब मे नेटवर्क ट्रैफिक ज्यादा होता है एवं इसलिए ही हब को नॉन-इंटेलिजेंट डिवाइस भी कहा जाता है | Hub को छोटे नेटवर्क मे (जहाँ पर network ट्रैफिक ज्यादा क्रिटिकल नहीं होता) use करना ज्यादा अच्छा होता है| इसमे half duplex transmission mode होती है | 
 
Switch को इंटेलिजेंट डिवाइस भी कहा जा सकता है| स्विच को छोटे एवं बड़े सभी तरह के नेटवर्क मे use किया जा सकता है | स्विच मे जब किसी डिवाइस से कोई इनफार्मेशन आती है तो switch उस इनफार्मेशन कोब्रॉडकास्ट नहीं करता|  Switch के पास अपना data स्टोर करने का स्पेस होता है जहाँ पर वो चेक करता है की आने वाला पैकेट किसी डिवाइस के लिए है | स्विच के पास सभी नेटवर्क devices के फिजिकल एड्रेस सेव होते है, उनको चेक करने के बाद स्विच इनफार्मेशन को सीधे उस डिवाइस पर भेज देता है एवं information को broadcast किये बिना| इससे नेटवर्क मे पैकेट ट्रांसफर की स्पीड भी फ़ास्ट होती है एवं network मे unnecessary ट्रैफिक भी नहीं बढ़ता | इसमे half /Full duplex transmission mode होती है | 
Hub vs Switch

Surfing Meaning in Hindi - Surfing क्या है?


इस पोस्ट में हम 
Surfing के बारे में जानेंगे देखो Surfing वैसे तो कई मतलब निकलते है लेकिन हम यहाँ Internet पर की 
जाने वाली सर्फिंग की बात करेंगे तो हम यहाँ इसका मतलब (Meaning) जानेंगे यानि Meaning of
 Surfing in Hindi तो चलिए आपको इसका अर्थ भी बता देते है.
यदि हम इन्टरनेट की बात करें तो आप जब भी इन्टरनेट खोलते है तो सबसे पहले गूगल को ही खोलते 
होंगे या हो सकता है आप सीधे ही कोई और वेबसाइट खोलते होंगे लेकिन आप अगर एक या दो घंटे
 लगातार इन्टरनेट चला रहे है तो जाहिर सि बात है आप किसी एक वेबसाइट पर तो इतना समय नहीं
 बिताएंगे आप जरुर कोई और वेबसाइट या लिंक को जरुर खोलेंगे बस इसी को Surfing कहते है या सीधे 
शब्दों में कहूँ तो "Internet Network में सूचनाओं को खोजना तथा एक से दूसरी वेबसाइट पर भ्रमण
 करना ही सर्फिंग कहलाती है"वैसे Surfing यह अर्थ भी हो सकता है "समुद्र की तटीय लहरें पर चलाव" लेकिन
 यह Internet में नहीं आता है?

What is Spam ! Spam Meaning in Hindi?


इस पोस्ट में हम जानेंगे स्पैम (Spam) के बारे में जैसे Spam क्या होता है इसका अर्थ (Meaning) क्या 
होती है और ईमेल स्पैम (Email Spam) क्या होता है तो चलिए बिना टाइम ख़राब किये शुरू करते है.
 Meaning of Spam या What is Spam : Spam का अर्थ है "Email का प्रयोग करके अवांछित सुचना
 या विज्ञापन को दुसरे के Computer पर भेजना Spam कहलाता है" इसे भेजने वाला अपना सही पता नहीं
 बताता है तथा यह ईमेल User को Message पढने के लिए प्रेरित करता है ! ज्यादातर Spam फर्जी उत्पादों
 के व्यवसायिक प्रचार होते या जल्दी अमीर बनाने के सब्जबाग दिखती स्कीम इनमे कुछ वायरस भी हो सकते
 है.
भारत Spam उत्पन्न करने के मामले में विश्व में दुसरे स्थान पर है.
Computer Security कंपनी सोफोर्स के अनुसार डर्टी डोजन में सबसे ऊपर अमेरिका है जिसके खाते में 
दुनिया भर के कुल जंक मेल है?

Emoticon Meaning in Hindi - Emoticon क्या होता है?



यदि आप मोबाइल या कंप्यूटर Facebook और Whatsapp जैसे Application का उपयोग करते है तो
 आपने emoticon को जरुर देखा होगा और इसका उपयोग भी किया होगा. जब भी हम Whatsapp या 
Facebook पर किसी को Message करते है तो उसके निचे emoticon का Option आता है जिसमे कुछ
 छोटे-छोटे Graphical Image होते उन्हें ही emoticon कहा जाता है या Chatting करते समय भावनाओं
 को व्यक्त करने या उसके आदान-प्रदान के लिए प्रयुक्त एक या अधिक संकेतों तथा अक्षरों का समूह यदि 
सरल भाषा में कहें तो emoticon का Meaning है " चेहरे के भावों का ग्राफ़िक रूपांतरण" भी आप इसे कह
 सकते है और आजकल यह बहुत अधिक प्रचलित है. 

POP UP Meaning in Hindi - पॉप अप का अर्थ?



यदि आप रेगुलर इन्टरनेट यूजर है तो आपका सामना किसी न किसी वेबसाइट पर pop up से जरुर हुआ 
होगा यह सबसे अधिक किसी Video या MP3 डाउनलोड करने वेबसाइट पर दिखाई देता है इसका Hindi
 में मतलब (Meaning) है "अचानक नज़र आना" या आप यूँ कह सकते है की यह इन्टरनेट के प्रयोग के
 समय स्वयं खुलने वाला Window है जिसमे किसी विषय विशेष पर सुचना रहती है. अधिकतर इसका
 उपयोग विज्ञापन (Advertising) के लिए किया जाता है. 
                                   THANKS PLS COMMENT SHARE AND LIKE !!