Please Subscribe My YouTube Channel

Sunday, January 07, 2018

अब कोई नहीं जान सकता कि आप क्या टाइप कर रहे हैं (WHATSAPP चैट TRICK)

नमस्कार दोस्तों computer ki dunia में आप का स्वागत है. दोस्तों आप सब को पता है की Whatsapp messaging app है जिसका उपयोग दुनिया भर में सबसे ज़यादा किया जाता है.आज कल वॉट्सऐप का इस्‍तेमाल बहुत ज़यादा होने लगा है जिसे देखो वही whatsapp पर photo,video, hindi songs और दुसरे कई तरह के फाइल भेज और रिसीव कर रहा है. बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने कर्मचारियों को सन्देश देने के लिए whatsapp का इस्तेमाल कर रही हैं.  


दोस्तों जब आप पब्लिक प्‍लेस जैसे Train station, bus, bus stop or shopping mall जैसे Public place में चैट करते हैं तब आपके आसपास कई लोग होते हैं और उनमें से कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो शायद आपके Chat conversations में रूची लेकर पढ़ने कि कोशिश करते हैं. जब ऐसी परस्तिथि आती है उस समय आप अपने Whatsapp Conversation को बंद कर देते हैं.दोस्तों आज मै आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा आप वॉट्सऐप पर किसी के साथ चैट करते समय अपनी Mobile chat screen hide कर सकते हैं.

दोस्तों Mobile chat screen hide करने के लिए हम एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे. MaskChat नाम का एक apps है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल स्क्रीन को दुसरे से छुपा सकते हैं.मास्क चैट एक फ्री  Android Applications हैं.जब आप अपने मोबाइल में whatsapp जैसे apps में चैट करते हैं, तब यह ऐप आपके Chatting screen को Digital screen से छिपा देता हैं. जिससे आपके आसपास के लोग आप के चैट को नहीं देख सकते हैं. Maskchat का उपयोग आप व्हाट्सएप के अलावा Facebook Messenger, WeChat, SnapChat या किसी दुसरे चैट नेटवर्क पर भी कर सकते हैं. 
                    आप सभी को ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करें लाइक करें 
आपका दोस्त सत्यम त्रिवेदी (ITCI COMPUTER सेंटर हरदोई )
  मोबाइल NUMBER 9026728220

Computer Hang Problem

हेल्लो दोस्तो
    मै सत्यम त्रिवेदी आपका दोस्त आपका साथी 
मै एक कम्प्यूटर अध्यापक हूँ । आप सभी के लिये मैं ये ब्लॉग्स तैयार करने जा रहा हूँ 
आशा करता हूँ कि आप सभी को पसंद आयेंगे हमारे ब्लॉग्स  आप satyamtrivedi.blogspot.com  पर जाकर देख  सकते  हैं 
           आज मै आपके लिये लेकर आया हूँ |
कि यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाता है तो आप क्या करेंगे चलिये जानते हैं 

1. आप अपने keyboard कें द्वारा ctrl + alt + del बटन को एक साथ press करेंगे अथवा आप ctrl + shift + esc बटन  को भी एक साथ प्रेस कर सकते हैं ।

2. जिससे आपके सामने start task manager option दिखाई देगा जिस पर आपको click कर देना है ,
    start task manager window से आप मनचाहे प्रोग्राम्स को select करके end पर click कर दे 
आपका प्रोग्राम बंद हो जायेगा 
                                                 
                                                      
                                                     Thanks     for      visiting !!