CCC Most Important 50 Questions With Answers
- एक्सेल
- प्रिंटर ड्राइवर
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- कन्ट्रोल यूनिट
- सलेक्टेड टेक्सट को सभी कैपिटल लेटर्स में चेंज करने के लिए, चेंज केस बटन क्लिक कर फिर किसे क्लिक करें?
- UPPERCASE
- UPPER ALL
- Caps Lock
- लॉक अपर
- मॉड्यूलेटर-डीमॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है—
- मॉडम
- जाइनर
- नेटवर्कर
- कनेक्टर
- इंटरनेट एक्सप्लोरर तथा फायरफोक्स है
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- ब्राउजर
- एण्टी वायरस
- डाटाबेस
- सूचना राजपथ किसे कहते हैं?
- इलेक्ट्रॉनिक मेल को
- सेल्युलर फोन को
- इंटरनेट को
- वैबसाइट को
- एक्सेल में, एक्टिव सेल का कण्टेण्ट किसमें डिस्प्ले होता है?
- फुटर बार
- टूल बार
- टास्क बार
- फॉर्मूला बार
- विंडोज ME में, ME से क्या शब्द बनता है?
- Millennium
- Micro-Exspert
- Macro-Expert
- Multi- Expert
- निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महँगा कम्प्यूटर कौन सा है
- नोटबुक
- पर्सनल कम्प्यूटर
- लेपटाप
- सुपर कम्प्यूटर
- HTML डॉक्यूमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है?
- ब्राउजर
- इंटरनेट
- टेक्स्ट एडिटर
- सर्च इंजिन
- कम्प्यूटर ट्रास्लेशन प्रोग्राम के बिना सीधे किस भाषा के समझता है?
- BASIC लैग्वेज
- एसेम्बली लैंग्वेज
- हाई लेवल लैग्वेज
- मशीन लैग्वेज
- एक्सेल में बहुत—सी वर्कशीटों को सिलेक्ट करने के लिए शीट टैब को क्लिक करते समय निम्न कुंजी का प्रयोग भी किया जाना चाहिए।
- शिप्ट
- आल्ट
- कन्ट्रोल
- इन्सर्ट
- निम्न में से कौन सा सिस्टम यूनिट का भाग है?
- सी.यू.
- सी.पी.यू.
- वी.डी.यू.
- फ्लॉपी डिस्क
- पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते है?
- लॉगिंग ऑफ
- कोल्ड बूटिंग
- शट डाउन
- वार्म बूटिंग
- उस फाइल को क्या कहते है, जो ई-मेल से जुड़ी होती है और ई-मेल प्राप्त करने वाले को भेजी जाती है?
- एनेक्शर
- एपैंडेज
- ऐड-ऑन
- अटैचमेंट
- इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कम्प्यूटर के प्रोसैस का अर्थ निम्न में से कौन सा है?
- आउटपुटिंग
- डाउनलोडिंग
- पुटिंग
- अपलोडिंग
- इन्स्ट्रक्शनों के स समूह को क्या कहते है, जो कम्प्यूट क बताता है कि क्या करना है?
- मेन्टर
- इन्स्ट्रक्टर
- कम्पाइलर
- प्रोग्राम
- तकनीकी भाषा में किसी कम्प्यूटर के फिजिकल पार्टस क्या कहलाते है?
- सॉफ्टवेयर
- हार्डवेयर
- शेयर वेयर
- फिक्सिड वेयर
- निम्न में से कौन सा हार्डवेयर कम्प्यूटर के टैक्निकल पार्ट की तरह ट्रीट नहीं किया जा सकता है?
- मदर बोर्ड
- कार्डस
- मैमोरी
- पोर्टस
- निम्न में से कौन सा ATM हार्डवेयर का पार्ट नही है
- प्रिंटर
- डिसपेंसर
- कम्पाइलर
- डिसपेंसर और कम्पाइलर
- RBI, EFT सिस्टम के अन्तर्गत,वर्तमान में ट्रांजिक्शन की अधिकतम सीमा क्या है?
- रू 2 लाख
- रू 20 लाख
- रू 200 लाख
- कोई सीमा नहीं
- निम्न में से कौन सी तकनीकी सेवा बैंको द्वारा टैली बैंकिंग सेवा के अन्तर्गत प्रदान नही की जाती है?
- प्रविष्टि की सूचना के बारे में
- पिछले ट्रांजिक्शनों की संख्या की सूचना के बारे में
- चैक बुक्स को देने सम्बन्धी
- ओवरड्राफ्ट की स्वीकृति के लिए गुजारिश
- तकनीकी क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर एक ऐसा हस्ताक्षर है—
- जो डिजिटल कोड्स में बनता है
- इलेक्ट्रॉनिक रूप में इलेक्ट्रॉनिक रिकोर्ड से जुड़ा होता है
- इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक ट्राजिक्शन से जुड़ा होता है
- (a ) और (b)
- तकनीकी क्षेत्र में निम्न में से कौन सी एक्ट इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर को वैधता प्रदान करती है?
- निगोशिएबल इंस्टूमेंट्स एक्ट
- आयकर एक्त
- सूचना प्रौद्दोगिकी एक्ट
- इण्डियन ऐवीडेंस एक्ट
- निम्न में से कौन सा एक इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर का लाभ नहीं है?
- मूल मैसेज की पहचान करना
- मैसेज प्रगाढता की निश्चितता
- प्रेषक की पहचान करना
- (a ) और (c)
- जब एक व्यक्ति किसी माइक्रोफोन में बोलता है, तो ऐसी तकनीकी जो ध्वनि तरंगों को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में परिवर्तित करती है और इसे कम्प्यूटर से गुजारती है, कहलाती है।
- स्पीच तकनीकी
- वॉईस तकनीकी
- स्पीच रिकॉग्नीशन तकनीकी
- कम्यूनीकेशन तकनीकी
- गुमराह तथा दूसरे प्रकार के अपराध जो इंटरनेट नेटवर्क पर घटित होते हैं। वे कहलाते हैं—
- इंटरनेट फ्रोड्स
- इंटरनेट क्राइम्स
- साइबर क्राइम्स
- इलेक्ट्रोनिक फ्रोड्स
- तकनीकी प्रबन्धन में एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो दूसरे प्रोग्रामों अथवा डाटा को संक्रमित करता है क्या कहलाता है?
- हार्डवेयर सेफ्टी
- सॉफ्टवेयर सेफ्टी
- डाटा सेफ्टी
- (a ) और (b)
- फायरवॉल तकनीकी किसके साथ जोड़ने में प्रयोग की जाती है?
- हार्डवेयर सेफ्टी
- सॉफ्टवेयर सेफ्टी
- डाटा सेफ्टी
- (a ) और (b)
- निम्न फंक्शनवों में से कौन सा फंक्शन कम्प्यूटर ओडिट का हिस्सा नहीं है?
- टेस्टिड सॉफ्टवेयर का प्रयोग
- ओडिटल ट्रेल्स का निरिक्षण एवं जनरेशन
- उन प्रोग्रामों को चेक करना जो किसी व्यक्ति द्वारा गलत किए गए हों
- (a ) और ( c)
- निम्न में से कौन सी एक्ट जो सूचना प्रोद्दोगिकी एक्ट 1999 के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डो को वैध रिकॉग्नीशन के उददेश्य के लिए संशोधित नही की गई थी?
- इण्डियन ऐवीडेंस एक्ट
- RBI एक्ट
- इण्डियन पेनल कोड
- उपरोक्त में से कोई नहीं
- आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?
- मॉनीटर
- की-बोर्ड
- माउस
- स्कैनर
- डायरेक्टरी के भीतर की डायरेक्टरी को क्या कहते हैं?
- मिनी डायरेक्टरी
- जूनियर डायरेक्टरी
- पार्ट डायरेक्टरी
- सब डायरेक्टरी
- यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच के इंटरएक्शन के तरीके को निम्नलिखित में से कौन कन्ट्रोल करता है?
- यूजर इंटरफेस
- लैग्वेंज ट्रांसलेटर
- प्लेटफॉर्म
- स्क्रीन सेवर
- विनिर्माण के समय रिकॉर्ड किया गया डिस्क का कण्टेण्ट जिसे यूजर चेज या इरेज नहीं कर सकता है, निम्नलिखित होता है—
- केवल मैमोरी
- केवल राइट
- केवल रीड
- केवल रन
- तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में आप अपनी पर्सनल फाइल/फोल्डर……… में रख सकते हैं।
- माई फोल्डर
- माई डॉक्यूमेंट्स
- माई फाइल्स
- माई टेक्स्ट
- एप्लीकेशन से कॉपी किया गया डाटा किसमें स्टोर किया जाता है?
- ड्राइवर
- टर्मिनल
- प्रॉम्प्ट
- क्लिप बोर्ड
- तकनीकी के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन सा एक इनपुट डिवाइस नहीं है?
- की-बोर्ड
- मॉनीटर
- जॉयस्टिक
- माइक्रोफोन
- लोट्स- 123 एप्लीकेशन प्रोग्राम का आधारित प्रोग्राम कौन सा है?
- विंडों
- यूनिक्स
- डॉस
- (a ) और (b)
- ……… में स्टोर करनके फाइलों को ऑर्गैनाइज किया जाता है।
- टेबल्स
- डाटाबेस
- फोल्डर्स
- ग्राफ्स
- तकनीकी व्यवस्था में कम्प्यूटर प्रोग्रामों को ……… भी कहते हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम्स
- डॉक्यूमेट्स
- पेरिफेरल्स
- एप्लीकेशन
- तकनीकी व्यवस्था के अंतर्गत ऑपरेटिंग सिस्टम अत्यधिक कॉमनॊ टाइप का ……..सॉफ्टवेयर है।
- कम्यूनिकेशन
- एप्लीकेशन
- सिस्टम
- वर्ड प्रोसेसिंग
- तकनीकी व्यवस्था के माध्यम से डाटा और प्रोग्रामों को एनकोड करने के लिए डिजिटल कम्प्यूटर……. सिस्टम प्रयुक्त करते है।
- सेमी –कणिटक्टर
- डेसीमल
- बाइनरी
- रैम
- प्रोसेसिंग के दौरान, डाटा, प्रोग्राम और प्रोसेस्ड, इन्फॉर्मेशन अस्थायी रुप से किसमें रखा जाता है?
- सेकण्डरी स्टोरेज
- रॉम
- रैम
- सी.पी.यी.
- तकनीकी प्रबन्धन में नॉन न्यूमैरिक डाटा का एक उदाहरण है—
- कर्मचारी का एडेस
- परीक्षा का स्कोर
- बैंक शेष
- ये सभी
- तकनीकी व्यवस्था में किसी स्त्रोत से इन्फॉर्मेशन लेकरअपने कम्प्यूटर में लाने को ………….कहते है
- डाउनलोड
- अपलोड
- ट्रासंफर
- मूव
- तकनीकी क्षेत्र में ……….. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो डाटा को प्रोसेस करके इन्फॉर्मेशन में परिवर्तित करका है।
- प्रोसेसर
- कम्प्यूटर
- मॉनीटर
- माउस
- एक तकनीकी व्यवस्था में मॉडम किसके साथ कनेक्ट किया जाता है?
- प्रोसेसर
- मदरबोर्ड
- फोन लाइन
- प्रिंटर
- तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में जो व्यक्ति कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखना और टेस्ट करता है, उसे क्या कहते हैं?
- प्रोग्रामर
- कम्प्यूटर सांइटिस्ट
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- प्रोटोकॉल डेवलपर
- तकनीकी प्रबन्धन में किसी कार्य को पूर्ण करने की क्रमिक पद्धति का समूह जाना है-
- एल्गोरिथ्म
- हार्डवेयर प्रोग्राम
- सॉफ्टेवयर बग
- फर्मवेयर प्रोग्राम
- निम्न स्टोरेज मीडिया में से कौन सा केवल क्रमिक एक्सेस को तर्क- संगत रूप में रखता है?
- फॉपी डिस्क
- मैग्नीटिक डिस्क
- मैग्लेटिक टेप
- ऑप्टिकल डिस्क