Please Subscribe My YouTube Channel

Sunday, November 10, 2019

CCC Email Related 100 Above Questions and Answers in Hindi Based on New CCC Syllabus.

CCC Email Related 100 Above  Questions and Answers in Hindi Based on New CCC Syllabus.

Let Us Now Start:- 

 ई - मेल(E- Mail) का पूरा नाम - इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail)

 ई-मेल में विवरण किसमें लिखते हैं  ?-  बॉडी (Body) में.

 ईमेल से सम्बंधित प्रोटोकॉल्स  है. - IMAP    (INTERNET MESSAGING ACCESS PROTOCOL)
                                                 POP     (POST OFFICE PROTOCOL)
                                                 SMTP   (SIMPLE MAIL TRANSFER PROTOCOL).

लिस्ट सर्वर क्या करता है ?   -        मेलिंग लिस्ट का प्रबंधन  है।

कॉमर्सियल अवाँछित ई  मेल क्या कहलाती है ? - UCE (UNWANTED COMMERCIAL E-MAIL)

E MAIL के संदेश भेजे जाने हेतु प्रेषित का पता लिखने की प्रक्रिया किस प्रोग्राम के अंतर्गत  संपन्न होती  है ?  - एड्रेस बुक

हैडर और बॉडी किसके पार्ट हैं ? - ईमेल के 

अवांछित ईमेल कितने दिनों तक सेव रहता है ? -३० दिनों तक 

आज के ईमेल सिस्टम कस मॉडल पर आधारित हैं। - स्टोर एंड फोरवोर्ड 

प्रेषक को बापस लौट आने वाला मेल क्या कहलाता है ? - बॉउंसड मेल 

ईमेल प्राप्त करने के लिए किस प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है ? - POP3 (POST OFFICE PROTOCOL 3)

ईमेल भेजने  के लिए किस प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है ? - SMTP (SIMPLE MAIL TRANSFER PROTOCOL)

PERSONAL COMPUTER से ईमेल प्राप्त करने एवं भेजने हेतु किसे इनेबल (Enable) होना चाहिए ? - इंटरनेट 

मेल और सिग्नेचर को अलग करने क लिए किस सिंबल (चिन्ह) का प्रयोग किया जाता है ? - डैश  डैश  (--)

ईमेल से मैसेज भजने वाला क्या  कहलाता है ? - सेन्डर (Sender)

ईमेल से मैसेज प्राप्त करने  वाला क्या  कहलाता है ? - प्राप्तकर्ता (Reciever)

E mail बनाने के लिए सबसे पहले क्या  करना पड़ता है ? - साइन अप (Sign Up)

E-Mail Address में कितने पार्ट होते है ? अथवा ईमेल के कितने भाग होते है ? - 2 (User Name And Domail Name)

ई-मेल के लिए जरुरी चीजे क्या है ? - कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन 

जंक ईमेल को क्या  कहते है ? - स्पैम 

यदि मेलिंग लिस्ट में दर्ज सभी सदस्यों को मेल भेजना है तो किस कमांड का प्रयोग करेंगे ? - मेलिंग रिफ्लेक्टर 

ईमेल में Maximum (अधिकतम) कितने साइज़ की फाइल लिंक (ATTACH) की जा सकती है ? - 25 MB

ई-मेल के अवांछित या अनचाहे (UNWANTED) मैसेज किस बॉक्स  में  रहते हैं ? - SPAM

अवांछित (UNWANTED)  ईमेल क्या  है?  - अनचाहा ईमेल या कमर्शियल विज्ञापन के लिए भेजे गए मेल 

IMAP का पूरा नाम है?  - Internet Massage Access Protocol

ई-मेल  किस प्रकार की कम्युनिकेशन होती है  ? - पब्लिक 

Server से मेल बॉक्स में  ईमेल को डाउनलोड करने वाला प्रोटोकॉल कौन सा है ?  - POP3 (POST OFFICE PROTOCOL) 

मैसेज हेडर (संदेश शीर्षक) के पंजीकृत प्रक्रिया को कौन परिभाषित करता है ? - RFC 3865

प्राप्तकर्ता की और वास्तविक डिलीवरी से पहले डाटा,  ट्रांसपोर्ट लेयर पर मर्ज़ होता है इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ? - पैकिंग

Email Address में अधिकतम कितने करैक्टर (Charachetrs) यूज़ किये जा सकते है ? - 320

E-Mail में अधिकतम स्टोरेज कितना होता  है ? - 15 GB

BCC (BLIND CORBON COPY) का प्रयोग कहाँ करते हैं  ? -  E-MAIL (ELECTRONIC MAIL) में .

IM में प्रयोग होने  वाला प्रोटोकॉल कौन  है ? - XMPP

IMAP प्रोटोकॉल के लिए कोर्ट संख्या कौन सी है ? - 143

ई-मेल भेजते समय कौन-सी लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताती है ? - सब्जेक्ट 

E- MAIL किस केस (Case) में होता है ? - लोअर केस (Lower Case) में 

यदि आप किसी मेल को अन्य लोगों को भेजना चाहते है तब आप किस बटन का प्रयोग करते हैं ?- फोरवोर्ड (Forword)

किस वेब पोर्टल पर यूजर अपना ईमेल अकाउंट फ्री बना सकता है ? -www.hotmail.com  www.yahoo.com www.gmail.com इन सभी पर 

ईमेल अकाउंट को ओपन करने के लिए अथवा ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले क्या किया जाता है? - साइन अप (SIGN UP)

TRASH फोल्डर में ईमेल कितने दिन तक सेव रहता है ?- 30 दिनों तक 

HOTMAIL (हॉटमेल) किसका हिस्सा है ? - माइक्रोसॉफ्ट (MICROSOFT)

Outlook में कितने  MB का अटैचमेंट  किया जा सकता है? -20MB 

E-Mail के जनक कौन हैं ?-  रे टॉम लिंसन (RAY TOM LINSON)

प्रथम ईमेल कब और किसके द्वारा भेजा गया था ?- रे टॉम लिंसन द्वारा 1971 में

@ प्रतीक ईमेल में किन दो चीजो को अलग करता है ? - USER NAME और DOMAIN NAME

E-MAIL का FORMAT क्या है ? -    User नाम@DomainName

भेजी गयी मेल की प्रतिलिपि (COPY) कहां पर मिलती है ? - SENT BOX में अथवा SENT ITEMS में

जब मेल भेजी जाती है तब  मेल को सिक्योर्ड (सुरक्षित) करने के लिए किसका  प्रयोग किया जाता है ?- PGP (PRETTY GOOD PRIVECY) ,पासवर्ड

        नोट:  PGP is used for signing, encrypting, and decrypting texts, e-mails, files, directories, and whole disk partitions and to increase the security of e-mail communications. Phil Zimmermann developed PGP in 1991.

                                सत्य और असत्य (TRUE AND FALSE)

E-MAIL से कोई इनफार्मेशन या सन्देश एक या दो व्यक्तियों को ही भेजी जा सकती है   -असत्य (FALSE)

शिष्टाचार के अनुसार ऐसे पुराने सन्देश या Messages जिनकी आपको आवश्यकता नही है उन्हें Delete कर देना चाहिए -  सत्य (TRUE)

E-MAIL भेजते समय TO, CC, और BCC का प्रयोग क्र सकते है - सत्य (TRUE)

BCCI का पूरा नाम BLIND CORBON COPY है - सत्य (TRUE)

CC का पूरा नाम (CORBON COPY) है - सत्य (TRUE)

raj..  432.rt@gmail.com ईमेल सही है - असत्य (FALSE)

E-MAIL  के डाटा को फोल्डर बनाकर सुरक्षित किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

गलती से डिलीट ईमेल को TRASH से प्राप्त किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

USER NAME(यूजर नाम) तथा DOMAIN NAME (डोमेन नाम) को @ सिंबल से अलग किया जाता है - सत्य (TRUE)

एक बार में सिर्फ एक व्यक्ति को ही मेल किया जा सकता है -  असत्य (FALSE)

E-MAIL से हम वीडियो, ऑडियो, पिक्चर (फोटो), टेक्स्ट फाइल, पीडीऍफ़ फाइल (PORTABLE DOCUMENT FILE),आदि भेज सकते हैं - सत्य (TRUE)

गंतव्य ईमेल सर्वर (जिस कंप्यूटर सर्वर पर मेल भेजनी है) का पता लगाने के लिए डोमेन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है -  सत्य (TRUE)

E-MAIL में भेजे गये मेल या संदेशों को ईमेल क्लाइंट मैनेज करता है -  सत्य (TRUE)

POP3 (POST OFFICE PROTOCOL 3), मेल सर्वर द्वारा भेजे गये मेल को प्राप्त करता है -  सत्य (TRUE)

E-MAIL को बिना पढ़े डिलीट किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

ईमेल Signature (हस्ताक्षर) में Date, Sign के अलावा 4 से 8 लाइन होती है -  सत्य (TRUE)

Netiquette E-mail से बातचीत करने का तरीका है - सत्य (TRUE)

एक से अधिक ईमेल अकाउंट का मेल एक इनबॉक्स में  आ सकता है - सत्य (TRUE)

ईमेल संदेश प्राप्त करने वाले को रिसीवर (प्राप्तकर्ता) कहते है  - सत्य (TRUE)

E-MAIL यूजर ID को बदला (CHANGE) जा सकता है - असत्य (FALSE) / कभी नही (NEVER)

E-MAIL सबसे पहले FTP (FILE TANSFER PROTOCOL) से भेजा गया था -  सत्य (TRUE)

क्या हमारा ईमेल कोई दूसरा व्यक्ति प्रयोग कर सकता है ? -  असत्य (FALSE)

एक ही ईमेल एक साथ कई लोगों को भेजा जा सकता है -  सत्य (TRUE)

E-MAIL में प्राप्त मेल अपने आप फोरवोर्ड (Forword) हो सकती है - असत्य (FALSE)

सी.सी. (कार्बन  कॉपी) द्वारा   एक से अधिक   लोगों  को ईमेल नहीं भेज सकते हैं  - असत्य (FALSE)

ईमेल में व्यक्तिगत सूचना का प्रारूप सिग्नेचर कहलाता है  - सत्य (TRUE)

भेजा गया मेल OUTBOX (आउटबॉक्स) में स्टोर होता है  - सत्य (TRUE)

ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए इमेल एड्रेस का होना आवश्यक है - सत्य (TRUE)

ईमेल में E का मतलब ELECTRONIC होता है - सत्य (TRUE)

ईमेल भेजना पत्र लिखने के सामान है - सत्य (TRUE)

एड्रेस बुक का प्रयोग इसलिए करते है ताकि ईमेल एड्रेस को याद न करना पड़े - सत्य (TRUE)

ईमेल भेजने के लिए ईमेल सर्वर की आवश्यकता होती है - सत्य (TRUE)

ईमेल सिग्नेचर में आप नाम पता फोन नंबर आदि सामिल कर सकते है - सत्य (TRUE)

यदि आपने  मेल में  सिग्नेचर को लगा रखा है , तब  प्रत्येक मेल भेजते समय स्वत:  सिग्नेचर ऐड (जुड़) हो जाता है - सत्य(TRUE)

ईमेल पर थीम का प्रयोग किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

ईमेल में स्पेलिंग और ग्रामर कमांड का प्रयोग किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

UNIDENTIFIDE मेल UNWANTED मेल या SPAM या JUNK मेल या UNCONSOLISATED मेल कहलाती है - सत्य (TRUE)

ईमेल एड्रेस के दो भाग यूजर नाम और डोमेन नाम होते हैं - सत्य (TRUE)

ईमेल में प्रवेश (ENTER) करना LOG IN, तथा बाहर (EXIT) होना LOG OUT प्रक्रिया कहलाती है - सत्य (TRUE)

ईमेल को गूगल मेल के नाम से भी जाना जाता है - सत्य (TRUE)

E-MAIL में  सेंडिंग और रिसीविंग को कौन कण्ट्रोल करता है ? - MTA (MAIL TRANSFER AGENT जिसे
MASSEGE TRANSFER AGENT भी कहा जाता है .)

कई लोगो को एक साथ कई मेल सेंड करना मार्केटिंग ईमेल कहलाता है - सत्य (TRUE)

ईमेल एड्रेस में कोई स्पेस नही होता है यदि उसमे स्पेस होता है तब वह गलत मेल एड्रेस होगा - सत्य (TRUE)

ईमेल भेजने के लिए प्राप्तकर्ता का ईमेल एड्रेस TO में लिखते हैं - सत्य (TRUE)

ईमेल एड्रेस में सिर्फ एक डॉट का प्रयोग कर सकते है एक से अधिक डॉट का प्रयोग नही किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

किसी एक स्थान से भेजा गया मेल आपके इनबॉक्स पर POP / POP3 पंहुचाता है - सत्य (TRUE)

ईमेल प्रोग्राम ईमेल को FORWORD करके स्वत: दूसरी जगह भेज देता है -  असत्य (FALSE)

ईमेल के बॉडी में बिना कुछ लिखे मेल को भेजा जा सकता है - सत्य (TRUE)

ईमेल में असीमित फाइल जोड़ सकते है - असत्य (FALSE)

ईमेल में # (हैश) या (हैज) का प्रयोग नही होता है - सत्य (TRUE)

ईमेल भेजते समय SUBJECT की लाइन  विषय वस्तु  को दर्शाती है - सत्य (TRUE)

कई लोगो को ग्रुप में शामिल करके एक साथ  मेल  भेजना लिस्ट सर्व  कहलाता  है  - सत्य (TRUE)

अटैचमेंट (संलग्न)  की गयी फाइल को एक बार क्लिक करके डाउनलोड किया जाता है - सत्य (TRUE)

ईमेल का प्रयोग BUSSINESS प्रमोशन के लिए भी किया जाता है - सत्य (TRUE)

ईमेल में मुख्य कंटेंट बॉडी में  होता है -  सत्य (TRUE)

ईमेल में प्राप्त सन्देश इनबॉक्स पर स्टोर होता है - सत्य (TRUE)

ईमेल और फैक्स समान हैं -सत्य (TRUE)

बिना सब्जेक्ट ईमेल भेजा जा सकता है - सत्य (TRUE)

सही ईमेल पता यूजर@डोमेन (उदाहरण के तौर पर ram@gmail.com है  - सत्य (TRUE)

भेजी गयी मेल की प्रतिलिपि (COPY) SENT BOX में अथवा SENT ITEMS में  मिलती है - सत्य (TRUE)

ईमेल भेजते समय बड़े अक्षरों का प्रयोग किया जा सकता है - सत्य (TRUE)

ईमेल में पता पुस्तिका (ADDRESS BOOK) संपर्क जानकारी है - सत्य (TRUE)

ईमेल खाते को होस्ट (HOST) करने वाला कंप्यूटर ईमेल सर्वर कहलाता है -सत्य (TRUE

जब मेल भेजी जाती है तब  मेल को सिक्योर्ड (सुरक्षित) करने के लिए PGP(PRETTY GOOD PRIVECY) SOFTWARE का प्रयोग किया जाता है  - सत्य (TRUE)

ईमेल में सिग्नेचर लाइन फीचर एक समय की बचत है क्योंकि प्रत्येक बार जब वे ईमेल भेजते है ,तो उपयोगकर्ता को अपना नाम और संपर्क जाकारी टाइप करने की आवश्यकता नही होती है. (The signature line feature is a time saving because evrytime they send an e-mail, the user does not need to type their name and contact information.) - True (सत्य)

जब आप किसी मेल को डिलीट करते है तब क्या होता है ?(What normally happens when you detete an mail ?) - यह ट्रैश फोल्डर में चलीं जाती है जन्हा से इसे दोबारा प्राप्त किया जा सकता है .(It is moved into Trash folder and can be recovered.)

ईमेल स्टोरेज एरिया जन्हा पर मेसेज स्टोर होते है कहलाती है (Storage area for email is called) - Inbox (इनबॉक्स)

डिलीट किया गया मेल ट्रैश फोल्डर से स्वतः  कितने दिन में डिलीट हो जाता है ? (In how many days a deleted mail is automatically deleted from Trash Folder) -  30 Days (30 दिन)

ईमेल प्राइवेट होता है (E-mail is private)  - True(सत्य)    Note:-जिसे भेजा जाता है सिर्फ वही  देख सकता है.

मेल यूजर एजेंट,  ईमेल क्लाइंट कहलाते है -(Mail User Agent is also called the Email Client) - True (सत्य)                                                                  
                                                                                           Note: MUA stand for Mail User Agent

ईमेल मेसेज को सुरक्षित किया जा सकता है (Email message can be protected by)  - Encryption








                                                                 😄 Thanks 😄


Dear Friends And Students Please Like And Share My Posts
If you want any query, You call me or Whatsapp on my contact no - 9026728220, 8707603559
You also can visit my Blogger site -- www.satyamtrivedi.blogspot.com


Tuesday, November 05, 2019


                 IOT(Internet of Things)


The Internet of Things is the concept of connecting any device (so long as it has an on/off switch) to the Internet and to other connected devices. The IOT is a giant network of connected things and people – all of which collect and share data about the way they are used and about the environment around them.

That includes an extraordinary number of objects of all shapes and sizes – from smart microwaves, which automatically cook your food for the right length of time, to self-driving cars, whose complex sensors detect objects in their path, to wearable fitness devices that measure your heart rate and the number of steps you’ve taken that day, then use that information to suggest exercise plans tailored to you. There are even connected footballs that can track how far and fast they are thrown and record those statistics via an app for future training purposes.

इंटरनेट ऑफ थिंग्स किसी भी डिवाइस को कनेक्ट करने की अवधारणा है (इसलिए जब तक कि यह इंटरनेट पर और अन्य जुड़े उपकरणों के लिए ऑन / ऑफ स्विच है)। IOT कनेक्टेड चीजों और लोगों का एक विशाल नेटवर्क है - जो सभी का उपयोग करने और उनके आसपास के वातावरण के बारे में डेटा एकत्र करने और साझा करते हैं।

इसमें सभी आकारों और आकारों की वस्तुओं की एक असाधारण संख्या शामिल है - स्मार्ट माइक्रोवेव से, जो स्वचालित रूप से समय की सही लंबाई के लिए आपके भोजन को पकाती हैं, सेल्फ-ड्राइविंग कारों को, जिनके जटिल सेंसर उनके रास्ते में वस्तुओं का पता लगाते हैं, जो पहनने योग्य फिटनेस उपकरणों को मापते हैं आपकी हृदय गति और उस दिन आपके द्वारा उठाए गए कदमों की संख्या, फिर उस जानकारी का उपयोग करके आप के अनुरूप व्यायाम योजना का सुझाव दें। यहां तक कि जुड़े हुए फुटबॉल भी हैं जो भविष्य में प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए एक ऐप के माध्यम से उन आँकड़ों को कितनी दूर और कितनी दूर तक फेंक सकते हैं और रिकॉर्ड कर सकते हैं।

CYBER CRIME, SECURITY, VIRUS FOR CCC


                    WWW.itcihardoi.BLOGSPOT.COM
                               CONTACT US ON  9026728220

Cyber Security 

Cyber security refers to the technologies and processes designed to protect computers, networks and data from unauthorized access, vulnerabilities and attacks delivered via the Internet by cyber criminals.

साइबर सुरक्षा कंप्यूटर, नेटवर्क और डेटा को अनधिकृत पहुंच, कमजोरियों और साइबर अपराधियों द्वारा इंटरनेट के माध्यम से दिए जाने वाले हमलों से बचाने के लिए डिज़ाइन की गई तकनीकों और प्रक्रियाओं को संदर्भित करता है।
                                               

Cyber crime


Cyber crime encompasses any criminal act dealing with computers and networks (called hacking). Additionally, cyber crime also includes traditional crimes conducted through the Internet. For example; hate crimes, telemarketing and Internet fraud, identity theft, and credit card account thefts are considered to be cyber crimes when the illegal activities are committed through the use of a computer and the Internet.

साइबर अपराध में कंप्यूटर और नेटवर्क (जिसे हैकिंग कहा जाता है) के साथ कोई आपराधिक कार्य शामिल है। इसके अतिरिक्त, साइबर अपराध में इंटरनेट के माध्यम से किए जाने वाले पारंपरिक अपराध भी शामिल हैं। उदाहरण के लिए; जब कंप्यूटर और इंटरनेट के उपयोग के माध्यम से गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है, तो घृणा अपराध, टेलीमार्केटिंग और इंटरनेट धोखाधड़ी, पहचान की चोरी और क्रेडिट कार्ड खाता चोरी को साइबर अपराध माना जाता है।

Hacker


A person who gain unauthorized access to computer systems for the purpose of stealing , deleting and corrupting data. Hackers, themselves, maintain that the proper term for such individuals is cracker.

एक व्यक्ति जो डेटा चोरी करने, हटाने और भ्रष्ट करने के उद्देश्य से कंप्यूटर सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच प्राप्त करता है। हैकर्स, खुद को बनाए रखते हैं कि ऐसे व्यक्तियों के लिए उचित शब्द cracker है।

Crimeware

A type of malicious software that is designed to commit crimes on the Internet. Crimeware may be a virus, spyware or other deceptive piece of software that can be used to commit identity theft and fraud.

एक प्रकार का दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर जिसे इंटरनेट पर अपराध करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। क्रिमवेयर एक वायरस, स्पाइवेयर या अन्य भ्रामक सॉफ्टवेयर हो सकता है जिसका उपयोग पहचान की चोरी और धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है।

Spyware


Any software that covertly gathers user information through the user's Internet connection without his or her knowledge, usually for advertising purposes. Spyware applications are typically bundled as a hidden component of freeware or shareware programs that can be downloaded from the Internet; however, it should be noted that the majority of shareware and freeware applications do not come with spyware. Once installed, the spyware monitors user activity on the Internet and transmits that information in the background to someone else. Spyware can also gather information about e-mail addresses and even passwords and credit card numbers.

Spyware is similar to a Trojan horse in that users unwittingly install the product when they install something else. 

Spyware steals from the user by using the computer's memory resources, it sends information back to the spyware's via the user's Internet connection. Because spyware is using memory and system resources, the applications running in the background can lead to system crashes.
कोई भी सॉफ़्टवेयर जो उपयोगकर्ता के इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से उपयोगकर्ता जानकारी को गुप्त रूप से अपने ज्ञान के बिना इकट्ठा करता है, आमतौर पर विज्ञापन उद्देश्यों के लिए। स्पाइवेयर अनुप्रयोगों को आम तौर पर फ्रीवेयर या शेयरवेयर प्रोग्राम के छिपे हुए घटक के रूप में बंडल किया जाता है जिसे इंटरनेट से डाउनलोड किया जा सकता है; हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अधिकांश शेयरवेयर और फ्रीवेयर एप्लिकेशन स्पाइवेयर के साथ नहीं आते हैं। एक बार स्थापित होने के बाद, स्पाइवेयर इंटरनेट पर उपयोगकर्ता गतिविधि की निगरानी करता है और उस जानकारी को पृष्ठभूमि में किसी अन्य व्यक्ति तक पहुंचाता है। स्पाइवेयर ई-मेल पते और यहां तक ​​कि पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड नंबर के बारे में भी जानकारी एकत्र कर सकते हैं।

स्पायवेयर एक ट्रोजन हॉर्स के समान है जिसमें उपयोगकर्ता अनजाने में उत्पाद स्थापित करते हैं जब वे कुछ और स्थापित करते हैं।

स्पाइवेयर कंप्यूटर के मेमोरी संसाधनों का उपयोग करके उपयोगकर्ता से चोरी करता है, यह स्पाइवेयर के उपयोगकर्ता के इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से जानकारी वापस भेजता है। क्योंकि स्पाइवेयर मेमोरी और सिस्टम संसाधनों का उपयोग कर रहा है, पृष्ठभूमि में चल रहे एप्लिकेशन सिस्टम क्रैश का कारण बन सकते हैं।

Freeware

Copyrighted software given away for free by the author. Although it is available for free, the author retains the copyright, which means that you cannot do anything with it that is not expressly allowed by the author. Usually, the author allows people to use the software, but not sell it.
लेखक द्वारा मुफ्त में दिया गया कॉपीराइट सॉफ़्टवेयर। यद्यपि यह मुफ्त में उपलब्ध है, लेखक कॉपीराइट को बरकरार रखता है, जिसका अर्थ है कि आप इसके साथ कुछ भी नहीं कर सकते हैं जो लेखक द्वारा स्पष्ट रूप से अनुमति नहीं है। आमतौर पर, लेखक लोगों को सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने की अनुमति देता है, लेकिन इसे बेचता नहीं है।

Shareware

These are also type of a software Mostly  delivered free of charge, but the author usually requests that you pay a small fee if you like the program and use it regularly. By sending the small fee, you become registered with the producer so that you can receive service assistance and updates. You can copy shareware and pass it along to friends and colleagues, but they too are expected to pay a fee if they use the product.

Shareware is inexpensive because it is usually produced by a single programmer and is offered directly to customers. Thus, there are practically no packaging or advertising expenses.

ये भी एक प्रकार के  सॉफ्टवेयर है जो ज्यादातर मुफ्त में दिया जाता है, लेकिन लेखक आमतौर पर अनुरोध करता है कि यदि आप कार्यक्रम को पसंद करते हैं और नियमित रूप से उपयोग करते हैं तो आप एक छोटा सा शुल्क देते हैं। छोटे शुल्क भेजने से, आप निर्माता के साथ पंजीकृत हो जाते हैं ताकि आप सेवा सहायता और अपडेट प्राप्त कर सकें। आप शेयरवेयर की प्रतिलिपि बना सकते हैं और इसे दोस्तों और सहकर्मियों के पास भेज सकते हैं, लेकिन उनसे भी शुल्क का भुगतान करने की अपेक्षा की जाती है यदि वे उत्पाद का उपयोग करते हैं।

शेयरवेयर सस्ती है क्योंकि यह आमतौर पर एक एकल प्रोग्रामर द्वारा उत्पादित किया जाता है और ग्राहकों को सीधे पेश किया जाता है। इस प्रकार, व्यावहारिक रूप से कोई पैकेजिंग या विज्ञापन खर्च नहीं हैं।

Malware
Short for malicious software, malware refers to software designed specifically to damage or disrupt a system, such as a virus or a Trojan horse.

                        Types of Malware
As the phrase malware includes any type of malicious code, there are many different types of malware, from spyware to key loggers and computer viruses or worms. Some types of malware, such as financial malware, which is designed to scan a computer system for information related to financial transactions, are more common than other types. 
Protection Against Malware
The standard protection from malware is anti-malware — software tools and programs designed to identify, remove and prevent malicious software from infecting computer systems or electronic devices.
दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर के लिए लघु, मैलवेयर विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए सॉफ़्टवेयर को संदर्भित करता है जो किसी सिस्टम को नुकसान पहुंचाता या बाधित करता है, जैसे कि वायरस या ट्रोजन हॉर्स।

मैलवेयर के प्रकार
जैसा कि वाक्यांश मालवेयर में किसी भी प्रकार का दुर्भावनापूर्ण कोड शामिल होता है, स्पाइवेयर से लेकर कुंजी लॉगर और कंप्यूटर वायरस या कीड़े तक कई अलग-अलग प्रकार के मैलवेयर होते हैं। कुछ प्रकार के मैलवेयर, जैसे वित्तीय मैलवेयर, जो वित्तीय लेनदेन से संबंधित जानकारी के लिए एक कंप्यूटर सिस्टम को स्कैन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, अन्य प्रकारों से अधिक सामान्य हैं।
मालवेयर के खिलाफ संरक्षण
मैलवेयर से मानक सुरक्षा एंटी-मैलवेयर है - सॉफ़्टवेयर टूल और प्रोग्राम जिन्हें दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर को कंप्यूटर सिस्टम या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को संक्रमित करने, हटाने और रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
A. Dridex मैलवेयर -
              Dridex , leverages macros in Microsoft Office to infect systems. Once a computer has been infected, Dridex attackers can steal banking credentials and other personal information on the system to gain access to the financial records of a user.

Dridex operates by first arriving on a user's computer as a malicious spam e-mail with a Microsoft Word document attached to the message. If the user opens the document, a macro embedded in the document surreptitiously triggers a download of the Dridex banking malware, enabling it to first steal banking credentials and then attempt to generate fraudulent financial transactions.
Dridex, सिस्टम को संक्रमित करने के लिए Microsoft Office में मैक्रोज़ का लाभ उठाता है। एक बार जब कोई कंप्यूटर संक्रमित हो जाता है, तो Dridex हमलावर किसी उपयोगकर्ता के वित्तीय रिकॉर्ड तक पहुंच प्राप्त करने के लिए सिस्टम पर बैंकिंग क्रेडेंशियल्स और अन्य व्यक्तिगत जानकारी चुरा सकते हैं।

Dridex पहले किसी उपयोगकर्ता के कंप्यूटर पर एक दुर्भावनापूर्ण स्पैम ई-मेल के रूप में आता है जो संदेश के साथ Microsoft Word दस्तावेज़ से जुड़ा होता है। यदि उपयोगकर्ता दस्तावेज़ खोलता है, तो दस्तावेज़ में एम्बेड किया गया मैक्रो सर्डिटिटिक रूप से Dridex बैंकिंग मैलवेयर के डाउनलोड को ट्रिगर करता है, जिससे यह पहले बैंकिंग क्रेडेंशियल्स को चुरा लेता है और फिर धोखाधड़ी वाले वित्तीय लेनदेन उत्पन्न करने का प्रयास करता है।

Network security


Network security is a specialized field in computer networking that involves securing a computer network infrastructure. Network security is typically handled by a network administrator or system administrator who implements the security policy, network software and hardware needed to protect a network and the resources accessed through the network from unauthorized access and also ensure that employees have adequate access to the network and resources to work.

A network security system typically relies on layers of protection and consists of multiple components including networking monitoring and security software in addition to hardware and appliances. All components work together to increase the overall security of the computer network.

नेटवर्क सुरक्षा कंप्यूटर नेटवर्किंग में एक विशेष क्षेत्र है जिसमें कंप्यूटर नेटवर्क के बुनियादी ढांचे को सुरक्षित करना शामिल है। नेटवर्क सुरक्षा को आमतौर पर एक नेटवर्क प्रशासक या सिस्टम प्रशासक द्वारा नियंत्रित किया जाता है जो नेटवर्क की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा नीति, नेटवर्क सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को लागू करता है और नेटवर्क के माध्यम से अनधिकृत पहुंच से संसाधनों को एक्सेस करता है और यह भी सुनिश्चित करता है कि कर्मचारियों को नेटवर्क और संसाधनों तक पर्याप्त पहुंच हो। काम करने के लिए।

एक नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली आम तौर पर सुरक्षा की परतों पर निर्भर करती है और इसमें हार्डवेयर और उपकरणों के अलावा नेटवर्किंग निगरानी और सुरक्षा सॉफ्टवेयर सहित कई घटक होते हैं। कंप्यूटर नेटवर्क की समग्र सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सभी घटक एक साथ काम करते हैं।

Mobile security

Mobile security involves protecting both personal and business information stored on and transmitted from smartphones, tablets, laptops and other mobile devices. The term mobile security is a broad one that covers everything from protecting mobile devices from malware threats to reducing risks and securing mobile devices and their data in the case of theft, unauthorized access or accidental loss of the mobile device.

User Authentication Methods for Mobile Security
Mobile security also refers to the means by which a mobile device can authenticate users and protect or restrict access to data stored on the device through the use of passwords, personal identification numbers (PINs), pattern screen locks or more advanced forms of authentication such as fingerprint readers, eye scanners and other forms of biometric readers.

Mobile security solutions and apps are available from a wide array of vendors for all of the popular mobile operating systems, including iOS for iPhones and iPads, Google’s Android platform and Microsoft’s Windows Phone.

Mobile security is closely related to mobile device management (MDM), which is a term that specifically applies to protecting mobile devices in the enterprise or business environments from loss or theft, as well as protecting the data on these devices.

मोबाइल सुरक्षा में स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और अन्य मोबाइल उपकरणों से संग्रहीत और प्रेषित दोनों व्यक्तिगत और व्यावसायिक जानकारी की सुरक्षा शामिल है। मोबाइल सुरक्षा शब्द एक व्यापक है जो मोबाइल उपकरणों को मैलवेयर के खतरों से बचाने के लिए जोखिम को कम करने और मोबाइल उपकरणों और उनके डेटा को चोरी, अनधिकृत उपयोग या मोबाइल डिवाइस के आकस्मिक नुकसान के मामले में सुरक्षित करने से सब कुछ कवर करता है।

मोबाइल सुरक्षा के लिए उपयोगकर्ता प्रमाणीकरण के तरीके
मोबाइल सुरक्षा का मतलब उन साधनों से भी है जिनके द्वारा मोबाइल डिवाइस उपयोगकर्ताओं को प्रमाणित कर सकता है और पासवर्ड, व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन), पैटर्न स्क्रीन लॉक या प्रमाणीकरण के अधिक उन्नत रूपों जैसे उपकरणों के माध्यम से डिवाइस पर संग्रहीत डेटा की सुरक्षा या सुरक्षा को प्रतिबंधित कर सकता है। फिंगरप्रिंट रीडर, आई स्कैनर और बायोमेट्रिक रीडर्स के अन्य रूप।

मोबाइल सुरक्षा समाधान और एप्लिकेशन सभी लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए विक्रेताओं की एक विस्तृत सरणी से उपलब्ध हैं, जिनमें आईफ़ोन और आईपैड के लिए आईओएस, Google के एंड्रॉइड प्लेटफ़ॉर्म और माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज फोन शामिल हैं।

मोबाइल सुरक्षा मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (एमडीएम) से निकटता से संबंधित है, जो एक शब्द है जो विशेष रूप से उद्यम या व्यावसायिक वातावरण में मोबाइल उपकरणों को नुकसान या चोरी से बचाने के लिए लागू होता है, साथ ही इन उपकरणों पर डेटा की सुरक्षा भी करता है।