Please Subscribe My YouTube Channel

Friday, February 16, 2018

Computer में F1 से लेकर F12 तक Key का क्या काम है

Computer में F1 से लेकर F12 तक Key का क्या काम है

Computer में F1 से लेकर F12 तक Key का क्या काम है
 इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जो कीबोर्ड आप सबसे ऊपर की लाइन में बटन देखते हैं F1 से लेकर F12 तक यह क्या काम आते हैं।
इन Key को आप Function Key भी कह सकते है क्योकि इनसे आप कई एसे काम कर सकते है जिनके लिए आपको स्पेशल सॉफ्टवेर या कोई स्पेशल Tab खोलकर करना पड़ता है। कई कम्प्युटर मे यह सभी की का इस्तेमाल नही किया जाता है और कुछ का किसी स्पेशल सॉफ्टवेर या फिर Hardware के लिए ही इनका इस्तेमाल होता है तो चलिये एक एक करके इसके बारे में जानते है।

F1 Key

F1 Key का इस्तेमाल किसी भी सॉफ्टवेर के Help और Support Center ओपन करने के लिए किया जाता है।जब भी आप किसी सॉफ्टवेयर के खोलने के बाद उसमें F1 Key दबाते हैं तो आप उसके बारे में और जानकारी पा सकते हैं।

F2 Key

यह सिस्टम Reserve Key है। इसमें आप किसी भी फोल्डर पर क्लिक करके अगर आप तो F2 दबाते हैं तो आपक आप उसका नाम बदल सकते हैं। इसके लिए आपको Right क्लिक करके Rename पर क्लिक करने की जरूरत नहीं होगी आप सीधे F2 बटन दबाएं और आप अपने फोंल्डर का नाम आसानी से चेंज कर सकते है।

F3 Key

F3 Key सर्च करने के लिए इस्तेमाल की जाती है जैसे आप किसी भी ब्राउजर में सर्च करते है। जैसे की आप किसी सर्च बार पर क्लिक करते हैं और वहां पर आप सर्च करते हैं। इसी तरीके से यह भी जब आप F3 बटन प्रैस करके Enter बटन प्रैस करते हैं तो यह सीधा विंडो के सर्च बार में खुल जाएगा और इसके बाद आप यहाँ पर फाइल सर्च कर सकते हैं या फिर आप कोई वेबसाइट भी सर्च कर सकते हैं। यह इंटरनेट और हार्ड डिस्क के सभी फोल्डर पर काम करती है।

F4 Key

इस Key का इस्तेमाल अकेले नही होता है इसके लिए आपको Ctrl और Alt की का इस्तेमाल करना होता है यह ज़्यादातर किसी भी सॉफ्टवेर को बंद करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसका इस्तेमाल आप अपना कम्प्युटर बंद करने के लिए भी कर सकते है।

F5 Key

इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है और हर किसी को इसके इस्तेमाल का पता होता है। इसका ज़्यादातर इस्तेमाल Desktop को Refresh करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा आप इससे अपने इंटरनेट के पेज को Reload कर सकते है।

F6 Key

इसका इस्तेमाल Selection करने के लिए किया जाता है जैसे की आप अभी इंटरनेट Browser मे है तो आप इसको यहीं पर टेस्ट करके देख सकते है। इसके लिए आप अपने कर्सर को Address बार पर ले जा कर क्लिक करे उसके बाद आप F6 बटन को प्रैस करे यह आपके पुराने कर्सर पॉइंट पर आ जाएगा और एक बार फिर प्रैस करने पर यह वापिस एड्रैस बार पर चला जाएगा।

F7 Key

इसका इस्तेमाल विंडो मे नही होता है लेकिन आप इसको किसी भी सॉफ्टवेर के साथ कनैक्ट कर सकते है। लेकिन कनैक्ट करने के बाद यह की Key तभी काम करती है जब आपको वह Software ओपन या एक्टिवेट हो।

F8 Key

कम्प्युटर के शुरू होने के बाद और विंडो Startup होने से पहले इस Key का इस्तेमाल इसके Menu ओपन करने के लिए किया जाता है। इससे आप अपने कम्प्युटर के कई फंकशन को Change कर सकते है। जैसे की अगर आपको पेन ड्राइव से विंडो इन्स्टाल करना है तो आप इस Key का इस्तेमाल करके अपने कम्प्युटर के फंकशन को बदल कर सकते है।

F9 Key

इसका इस्तेमाल विंडो मे नही होता है लेकिन आप इसको किसी भी सॉफ्टवेर के साथ कनैक्ट कर सकते है। लेकिन कनैक्ट करने के बाद यह की Key तभी काम करती है जब आपको वह Software ओपन या एक्टिवेट हो। उदाहरण के तौर पर आप इसका इस्तेमाल Media Classic Player में गाने Change करने के लिए भी कर सकते है।

F10 Key

इस Key को दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे अगर आप अभी अपने Browser में इसको प्रैस करते है तो इससे आपका Browser का File मेनू Automatic सिलैक्ट हो जाएगा। इसके अलावा अगर आप Shift+F10 का इस्तेमाल करते है इससे आपका Right मेनू ओपन हो जाएगा।

F11 Key

इस Key का इस्तेमाल ज़्यादातर Browser और Microsoft कई तरह के सॉफ्टवेर को Full Screen मोड़ ऑन करने करने के लिए भी किया जाता है। आप इसको कई तरह के Video Player मे भी इस्तेमाल कर सकते है। इसका काम सिर्फ Full Screen करने के लिए किया जाता।

F12 Key

इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा ब्राउज़र मे किया जाता है जब ब्राउज़र मे इसको प्रैस किया जाता है तब यह Developer ऑप्शन को ओपन करता है जो की कई तरह के Software मे बदलाव करने के लिए भी किया जाता है।

Connected Wi Fi का Password कैसे देखे

Connected Wi Fi का Password कैसे देखे

Connected Wi Fi का Password कैसे देखे
ज्यादातर लोग अपने कंप्यूटर में इंटरनेट अपने मोबाइल से वाईफाई Hotspot से कैसे चलाते हैं या अपने मोबाइल में किसी और के वाईफाई हॉटस्पॉट से चलाते हैं। एक बार पासवर्ड सेव करने के बाद हम बार-बार इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसकी वजह से हम पासवर्ड भूल भी जाते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप जो आपके मोबाइल में जो वाईफाई पासवर्ड से हुआ है उसको आप कैसे देख सकते हैं और उसका कैसे पता लगा सकते हैं ताकि आप बार बार उसको कनेक्ट कर सकें। वाईफाई का पासवर्ड पता करना बहुत ही आसान है बस उसके हमें प्रोसेस पता होनी चाहिए कि इसको कैसे Findout किया जाता है।
1. आपकी डिस्प्ले पर दाईं ओर नीचे कोने में देखे आपको अपना Wi-Fi नेटवर्क Connected का सिंबल दिखेगा
उस पर राइट क्लिक कीजिये फिर एक पॉप उप आएगा उसमे Open Network And Sharing Center पर क्लिक करे
Wi Fi Ka Password Kaise Dekhe 1
2.अब आपको अपना Wi-Fi कनेक्ट दिखेगा उस पर क्लिक करिये.
3.अब आपको अपने Wi-Fi की डिटेल दिखाई देगी , फिर Wireless Properties पर क्लिक करे
4. बस अब आप अपने Password से एक कदम दूर  है , जो Box अब आपको दिखाई देगा  उसमे Security TAB पर क्लिक करे,फिर Show Characters पर क्लिक करे , आपका Password आपके सामने है

कंप्यूटर में Connected वाई फाई का पासवर्ड कैसे पता करेंगे

अगर आपके कंप्यूटर में पहले आपने वाईफाई कनेक्ट किया हुआ है और उसका पासवर्ड आप जानना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण करके अपने कंप्यूटर में सेव हुए वाईफाई का पासवर्ड जान सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में सर्च बार को ओपन करना है और वहां पर CMD या Command Prompt को ओपन करना है।
  • Command Prompt को ओपन करने के बाद आपको उसमें नीचे दिया हुआ कोड डालना है जहां पर हमने हिंदी ज्ञान बुक लिखा है वहां पर आप अपने वाईफाई का नाम डाल दीजिए। अब आप इंटर पर क्लिक कर दीजिए।
    Netsh Wlan Show Profile Name=bcci  Key=Clear
  • इंटर पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी के ऑप्शन दिखाएगा जिसमें कि आपको ऊपर आपके वाईफाई का नाम और दूसरे सेक्शन में आपको की Security के नाम से एक Tab दिखाएगा जिसके आगे आपको अपने वाईफाई का पासवर्ड मिल जाएगा।
  • तो इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर में अपने सेव हुए वाईफाई का पासवर्ड जान सकते हैं।

इंटरनेट से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी

इंटरनेट से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी


1. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम क्या हैं?
उतर. इंटरनेट
2. ई-मेल के जन्मदाता कौन हैं?
उतर. रे. टॉमलिंसन
3. इंटरनेट में प्रयुक्त Www  का पूरा रूप क्या है?
उतर. World Wide Web
4. बर्ल्ड वाइड बेव ( Www ) के आविष्कारक कौन हैं?
उतर. टिम वर्नर्स-ली
5. इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास का नाम बताएं?
उतर. राइडिंग द बुलेट
6. देश का प्रथम साइबर अपराध पुलिस स्टेशन कहाँ है?
उतर. कटक ( ओडिशा )
7. Http का पूर्णरूप क्या है?
उतर. Hyper Text Transfer Protocol
8. भारत की पहली ऐसी पार्टी कौन-सी है, जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई।
उतर. भारतीय जनता पार्टी
9. वह भारतीय राज्य जिसने पहली बार इंटरनेट पर राज्य की टेलीफोन डाइरेक्टरी उपलब्ध कराई?
उतर. सिकिकम
10. गूगल, याहू, एमएसएन व रैडिफ क्या है?
उतर. इंटरनेट सर्च इंजन
11. फ्री ई-मेल सेवा हाटमेल ( Hot Mail ) के जन्मदाता कौन हैं?
उतर. सबीर भाटिया
12. इंटरनेट का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
उतर. विंटन जी. सर्फ
13. किस प्रणाली में इंटरनेट द्वारा व्यापार किया जाता है?
उतर. ई-कॉमर्स
14. ई-मेल का पूरा रूप क्या है?
उतर. Electronic Mail
15. वह प्रथम पत्र-पत्रिकाएं जो इंटरनेट पर उपलब्ध हुई?
उतर. द हिन्दू ( पत्र ) व इणिडया टूडे ( पत्रिका )
16. इंटरनेट का आरंभ 1969 में किस विभाग द्वारा अर्पानेट ( ARPANET–Advanced Research Project Agency Net ) द्वारा किया गया?
उतर. अमेरिकी रक्षा विभाग
17. इंटरनेट का पहला सफल सॉफ्टवेयर कौन-सा है?
उतर. मोजेक (MOSAIC)
18. भारत में इंटरनेट सेवा का प्रारंभ कब हुआ?
उतर. 15 अगस्त, 1995
19. भारत में इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली पहली कम्पनी कौन-सी हैं?
उतर. विदेश संचार निगम लि. ( VDNL)
20. भारत में इंटरनेट सेवा प्रारंभ करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कम्पनी कौन-सी है?
उतर. सत्यम इंफो वे
21. कैरियर सलाह से सम्बनिधत हिन्दी की पहली वेबसाइट कौन-सी है?
उतर. कैरियर सलाह डॉट कॉम
22. ई-कोर्ट की अवधारणा लागू करने वाला भारत का प्रथम उच्च न्यायालय कौन-सा है?
उतर. दिल्ली उच्च न्यायालय
23. आनलाइन वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है?
उतर. गुजरात
24  यूआरएल क्या है? 
उत्तर. यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर
25. नियमों और विनियमों के सेट इंटरनेट पर काम कर रहे है, वह है
उत्तर. प्रोटोकॉल
26. नेटवर्क के कनेक्शन जो केवल करने के लिए संलग्न किया जा सकता है?
उत्तर.
 इंट्रानेट
27.लैन के लिए एक फ़ायरवॉल का उपयोग कर के लाभ
उत्तर. अपनी महत्वपूर्ण संसाधनों के लिए लैन के लिए अधिक से अधिक सुरक्षा और सख्त अभिगम नियंत्रण प्रदान करता है।
28.WWW का क्या मतलब है?
उत्तर. वर्ल्ड वाइड वेब।
29.आईपी पता क्या है?
उत्तर इंटरनेट प्रोटोकॉल।
30.जीमेल सेवा किस कंपनी की हैं?
उत्तर. गूगल।
31. वाई-फाई का पूरा नाम
उत्तर. वायरलेस फिडेलिटी।
32. क्या एलेक्सा रैंकिंग है या कुछ और?
उत्तर इस एलेक्सा इंटरनेट, इंक वाणिज्यिक वेब यातायात डेटा और विश्लेषण प्रदान करता है कि इंटरनेट की सुविधा है।
33.मॉडेम  क्या है?
उत्तर. यह मॉडुलन और Demodulation के लिए संयुक्त उपकरण है।
34.वेबसाइट वर्तमान में इंटरनेट में हैं?
उत्तर एक अरब।
35. फेसबुक और ट्विटर हैं?
उत्तर. इन सामाजिक मीडिया साइटों, जहां लोगों को सूचना और वार्ता को साझा कर सकते हैं।
36.कौन सा कंप्यूटर प्रोग्राम स्थापित वेबसाइटों को चलाने के लिए प्रयोग मे आता है?
उत्तर. मोज़िला, क्रोम आदि जैसे इंटरनेट ब्राउज़रों
37.ऑनलाइन खरीदारी की दुकान से क्या मतलब है और वहाँ का उपयोग कैसे करें?
उत्तर. यह इंटरनेट पर इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स का एक रूप है। इस सेवा के उपभोक्ताओं को सीधे ऑनलाइन द्वारा एक विक्रेता से सामान या सेवाओं को खरीदने के लिए अनुमति देता है।
38. सोशल मीडिया क्या है?
उत्तर.इस मंच जहां उपयोगकर्ताओं को बनाने भाग लेते हैं और वहाँ स्वयं के या अन्य लोगों को सामग्री का हिस्सा है।
39. एक लैन नेटवर्क मे कौन कंप्यूटर प्रोग्राम और डेटा साझा करने की अनुमति देता है?
उत्तर. फाइल सर्वर।
40. किसकी मदद से कहीं से भी ईमेल का उपयोग कर सकते हैं?
उत्तर. वेब-मेल इंटरफेस।
41. जो पैकेज खरीदने से पहले उद्देश्य के परीक्षण के लिए इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड करते है?
उत्तर. बीटा सॉफ्टवेयर।
42.किस शब्द का प्रयोग किया जाता है जब खोज इंजन यदि एक मैच के परिणाम पाया जाता है
उत्तर. लिंक
43.एक वेबसाइट / ब्लॉग में जो एक वेबसाइट के आराम करने के लिए एक द्वार के रूप में कार्य करता है
उत्तर. होम पेज।
44.शब्द है जो वेब पृष्ठों को देखने के लिए प्रयोग किया जाता है
उत्तर. एक ब्राउज़र।
45. लैन में डेटा के हस्तांतरण की दर?
उत्तर. प्रति सेकंड (केबीपीएस) किलो बिट्स।
46. ईमेल पते से किसी में, जो प्रतीक आईएसपी पते के साथ उपयोगकर्ता नाम अलग करने के लिए है?
उत्तर: – @।
47.एक कंप्यूटर, एक नेटवर्क में क्या है जब एक कंप्यूटर के शेयरों संसाधनों दूसरों के द्वारा इस्तेमाल किया करता है?
उत्तर. सर्वर।
48. वाइड एरिया नेटवर्क के निर्माण के लिए आवश्यक हैं?
उत्तर. इस के लिए आवश्यकताओं के रूप में कर रहे हैं: एक ही प्रकार, उच्च बैंडविड्थ संचार स्रोत लिंक, उच्च गति प्रोसेसर।
49. आरएएस क्या है?
उत्तर. रिमोट एक्सेस सर्विस।
50. कौन सी सेवा भेजने या इंटरनेट पर मेल प्राप्त करने के लिए है?
उत्तर. ईमेल।
51. शब्द एफ़टीपी क्या है?
उत्तर. फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल।
52. चैटिंग है?
उत्तर. यह दो या दो से अधिक उपयोगकर्ता एक ही समय में इंटरनेट से कंप्यूटर या मोबाइल का उपयोग कर के बीच बातचीत का एक प्रकार है।
53. इंटरनेट बैंडविड्थ में  है?
उत्तर. यह कैसे तेजी से डाटा एक वायर्ड या वायरलेस कनेक्शन पर भेजा जा सकता है की माप है।
54. वेब होस्टिंग है?
उत्तर. इस वेबसाइट या वेब पृष्ठों के मालिक के लिए एक सेवा है वहाँ वेबसाइट / वेबपन्नों के लिए जगह की आवश्यकता को मिल रहा है और करने के लिए इंटरनेट पर पोस्ट करने की अनुमति देता है।
55. इंटरनेट पर अधिक वेबसाइट यूआरएल पाने के लिए मुख्य खोज इंजन?
उत्तर. गूगल, याहू और बिंग।
56.कौन सी युक्ति पैकेट के पते के आधार पर, विशिष्ट बंदरगाहों के लिए पैकेट को आगे करने के लिए बनाया गया है?
उत्तर. डिवाइस हब स्विचिंग।
57. क्या होता है जब एक ईमेल एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्राप्त होता है
उत्तर. यह स्पैम के रूप में चिह्नित किया जाना चाहिए और ईमेल खोले बिना नष्ट हो सकता है।
58. पाठ संदेश की मदद से इंटरनेट पर बात करने के लिए इस्तेमाल शब्द
उत्तर. चैटिंग।
59. कौन सी टोपोलॉजी सबसे बड़े नेटवर्क के लिए उपयोग कर रहा है?
उत्तर. स्टार।
 60. कौन सी ओएसआई परतों में एक पैकेट को छानने फ़ायरवॉल संचालित है?
 उत्तर. परिवहन परत पर।
61.कौन सी लाइन तेजी से पहुँच गति डायल अप कनेक्शन एक फोन लाइन की तुलना में देती है?
उत्तर. डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (डीएसएल)।
 62. शब्द बिजली की बैठक के रूप में कौन जाना क्या है?
उत्तर. टेलीकांफ्रेंसिंग।
ये पोस्ट कैसी लगी आप हमे कमेंट करके अवश्य बताये |