Please Subscribe My YouTube Channel

Friday, February 16, 2018

Connected Wi Fi का Password कैसे देखे

Connected Wi Fi का Password कैसे देखे

Connected Wi Fi का Password कैसे देखे
ज्यादातर लोग अपने कंप्यूटर में इंटरनेट अपने मोबाइल से वाईफाई Hotspot से कैसे चलाते हैं या अपने मोबाइल में किसी और के वाईफाई हॉटस्पॉट से चलाते हैं। एक बार पासवर्ड सेव करने के बाद हम बार-बार इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसकी वजह से हम पासवर्ड भूल भी जाते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप जो आपके मोबाइल में जो वाईफाई पासवर्ड से हुआ है उसको आप कैसे देख सकते हैं और उसका कैसे पता लगा सकते हैं ताकि आप बार बार उसको कनेक्ट कर सकें। वाईफाई का पासवर्ड पता करना बहुत ही आसान है बस उसके हमें प्रोसेस पता होनी चाहिए कि इसको कैसे Findout किया जाता है।
1. आपकी डिस्प्ले पर दाईं ओर नीचे कोने में देखे आपको अपना Wi-Fi नेटवर्क Connected का सिंबल दिखेगा
उस पर राइट क्लिक कीजिये फिर एक पॉप उप आएगा उसमे Open Network And Sharing Center पर क्लिक करे
Wi Fi Ka Password Kaise Dekhe 1
2.अब आपको अपना Wi-Fi कनेक्ट दिखेगा उस पर क्लिक करिये.
3.अब आपको अपने Wi-Fi की डिटेल दिखाई देगी , फिर Wireless Properties पर क्लिक करे
4. बस अब आप अपने Password से एक कदम दूर  है , जो Box अब आपको दिखाई देगा  उसमे Security TAB पर क्लिक करे,फिर Show Characters पर क्लिक करे , आपका Password आपके सामने है

कंप्यूटर में Connected वाई फाई का पासवर्ड कैसे पता करेंगे

अगर आपके कंप्यूटर में पहले आपने वाईफाई कनेक्ट किया हुआ है और उसका पासवर्ड आप जानना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण करके अपने कंप्यूटर में सेव हुए वाईफाई का पासवर्ड जान सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में सर्च बार को ओपन करना है और वहां पर CMD या Command Prompt को ओपन करना है।
  • Command Prompt को ओपन करने के बाद आपको उसमें नीचे दिया हुआ कोड डालना है जहां पर हमने हिंदी ज्ञान बुक लिखा है वहां पर आप अपने वाईफाई का नाम डाल दीजिए। अब आप इंटर पर क्लिक कर दीजिए।
    Netsh Wlan Show Profile Name=bcci  Key=Clear
  • इंटर पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी के ऑप्शन दिखाएगा जिसमें कि आपको ऊपर आपके वाईफाई का नाम और दूसरे सेक्शन में आपको की Security के नाम से एक Tab दिखाएगा जिसके आगे आपको अपने वाईफाई का पासवर्ड मिल जाएगा।
  • तो इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर में अपने सेव हुए वाईफाई का पासवर्ड जान सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

*******Please Comment, Like and Share******
दोस्तों पूरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद, आशा करता हूँ आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी और भी अधिक जानकारी के लिए या मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे मेरे फेसबुक पेज information & technology computer institutions और इन्स्टाग्राम ID:- satyam_hardoi को फॉलो कर सकते है,
मेरा youtube चैनल itci computer hardoi सर्च करे और पाए कंप्यूटर से सम्बंधित सभी विडियो और हाँ प्लीज नई अपडेट पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें, धन्यवाद | आपका $ सत्यम सर् $