Please Subscribe My YouTube Channel

Monday, January 08, 2018

PASSWORD TRICKS : आप का मोबाइल पासवर्ड देखने के बाद भी कोई नहीं खोल पाएगा आपका मोबाइल

PASSWORD TRICKS : आप का मोबाइल पासवर्ड देखने के बाद भी कोई नहीं खोल पाएगा आपका मोबाइल






दोस्तों आज कल लगभग सबके पास smartphone है. हर smartphone user अपने फ़ोन के

डाटा को दूसरे से सेफ रखने और बचने के लिए अपने फोन में लॉक ज़रूर लगा के रखता है.

 लेकिन कई बार हमें

 अपना मोबाइल फ़ोन दूसरों के सामने अनलॉक करना पड़ जाता है और ऐसे में नहीं चाहते हुवे भी  हमारा mobile password दूसरा व्यक्ति जान जाता है और फिर हमें इस बात का डर बना रहता है की  वो बाद में हमारे फोन का मिस यूज न कर लें आप के साथ भी ऐसी समस्या आती है तो आज मै आप को एक ऐसे password tricks 

के बारे में बताऊंगा जिसके इस्तेमाल से आपके फोन का पासवर्ड कभी कोई क्रेक नहीं कर पाएगा. 

आप किसी के सामने पासवर्ड डालेंगे फिर भी वो आपके फोन का password नहीं जान पायेगा.

इस ट्रिक के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Screen Lock- Time Password ऐप अपने मोबाइल में download और install करना होगा.
जब Screen Lock- Time Password इंस्टॉल हो जाये तो उसको ओपन करें.अब आपको पासवर्ड के

 तीन ऑप्शन नज़र आयेंगें, इसमें आप करंट टाइम के आप्शन को सिलेक्ट करें.
जैसे ही आप करंट टाइम सिलेक्ट करेंगें आपके मोबाइल का टाइम ही आप के मोबाइल का 

पासवर्ड बन जाएगा और टाइम बदलने के साथ साथ आप के मोबाइल का password बदलता रहेगा.

 यानी आप को जब भी अपना मोबाइल खोलना हो आप अपने मोबाइल घडी में नज़र आ रहे टाइम को password के जगह टाइप कर दें आप का मोबाइल अनलॉक हो जायेगा.

दोस्तों आप को ये password tricks और satyamtrivedi.blogspot.com का ये blog  कैसा लगा

 कृपया कमेन्ट में बताना न भूलें.अगर आप को मेरा ये blog  पसंद आया हो तो कृपया इसको

 अपने सोसल साईट पर और whatsapp पर  शेयर ज़रूर करें.

                                           धन्यवाद !


3 comments:

*******Please Comment, Like and Share******
दोस्तों पूरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद, आशा करता हूँ आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी और भी अधिक जानकारी के लिए या मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे मेरे फेसबुक पेज information & technology computer institutions और इन्स्टाग्राम ID:- satyam_hardoi को फॉलो कर सकते है,
मेरा youtube चैनल itci computer hardoi सर्च करे और पाए कंप्यूटर से सम्बंधित सभी विडियो और हाँ प्लीज नई अपडेट पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें, धन्यवाद | आपका $ सत्यम सर् $