लैपटॉप से फ़ोन की वीडियो ऑडियो बिना डेटा केबल कैसे प्ले करे
अब आप अपने एंड्राइड फ़ोन की वीडियो ऑडियो फोटो वगेरा अपने लैपटॉप में देख सकते है वो भी बिना डेटा केबल कनेक्ट किये , इसके लिए आपको कुछ Simple से स्टेप्स करने होंगे जो मैं बताऊंगा .लेकिन सबसे से पहले आपको अपना लैपटॉप और फ़ोन दोनों एक ही नेटवर्क पर कनेक्ट करना या Wi Fi पर कनेक्ट करना है.तो चलिए देखिये आपको क्या क्या करना है .
सबसे पहले फ़ोन और लैपटॉप को एक ही Wi Fi से कनेक्ट करे ,इंटरनेट की जरूरत नहीं है सिर्फ Wifi दोनों का शामे होना चाहिए
अब अपने लैपटॉप का विंडो मीडिया प्लेयर खोले
- अब ऊपर Stream के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे
- उसमे “Allow Remote Control Of My Player”के ऑप्शन को ऑन करे
- और सबसे नीचे वाले ऑप्शन को ऑन करें और ओके कर दे मीडिया प्लेयर ऑन खुला ही छोड़ दे
अब बारी है फ़ोन की अब फ़ोन में आपको क्या क्या करना है वो देख लिए
- सबसे पहले “BubbleUPnP For DLNA” एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करे
- कुछ आप्शन आएंगे उन्हें स्किप करके होम पर आ आ जाये
- अब होम पर आपको Playlist का ऑप्शन है उस पर क्लिक करे
- फिर लोकल Render पर क्लिक करे यंहा आपको अपना लैपटॉप का नाम दिखेगा उस पर क्लिक करे और अब होम पेज पर जो लाइब्रेरी है उस पर क्लिक करे
- लाइब्रेरी पर क्लिक करके फोल्डर में देखे जिस में आपके वीडियो या ऑडियो है
- अब वीडियो पर क्लिक करे क्लिक करते ही आ देखोगे की वीडियो डायरेक्ट लैपटॉप में प्ले हो गई है ,लेकिन आपको मोबाइल की स्क्रीन पर भी नीचे दिखेगा कोण सी विडियो चल रही है उस पर क्लिक करोगे तो आपको वीडियो प्लेयर के कंट्रोल ऑप्शन दिखेंगे
- कंट्रोल ऑप्शन से आप वीडियो को रोक सकते है प्ले कर सकते है ,आगे निकल सकते है .
तो इसे आप अपने लैपटॉप में फ़ोन की कोई भी ऑडियो वीडियो फोटो को देख सकते है ,वो भी बिना डेटा केबल के ,जानकारी अच्छी लगेतो शेयर करना न भूलेगा,धन्यवाद्.
No comments:
Post a Comment
*******Please Comment, Like and Share******
दोस्तों पूरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद, आशा करता हूँ आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी और भी अधिक जानकारी के लिए या मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे मेरे फेसबुक पेज information & technology computer institutions और इन्स्टाग्राम ID:- satyam_hardoi को फॉलो कर सकते है,
मेरा youtube चैनल itci computer hardoi सर्च करे और पाए कंप्यूटर से सम्बंधित सभी विडियो और हाँ प्लीज नई अपडेट पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें, धन्यवाद | आपका $ सत्यम सर् $