Automatically Scroll PDF Pages
दोस्तों आप सभी ने देखा होगा जब भी हमारे पास कोई बड़े साइज़ का अथवा कई पेज का पीडीऍफ़ होता है तब हमें पूरा पीडीऍफ़ पढने के लिए आम तौर पर स्क्रौल करने या पीडीऍफ़ के पेज पर आगे बढने के लिये माउस का प्रयोग करते हैं, लेकिन हम आपको बतायेगे की पीडीऍफ़ का पेज अपने आप कैसे Scroll होगा, और पीडीऍफ़ के पेज अपनेआप आगे बढते रहेगें, बस आप कम्प्यूटर के सामने बैठे रहिये और आपकी किताब के पन्ने या पीडीऍफ़ के पेज अपने आप पलटते रहेगें तो चलिए जानते हैं कैसे -
|
पीडीऍफ़ ट्रिक्स
|
- इसके लिए आप सबसे पहले आप पीडीऍफ़ को ओपन करें और की-बोर्ड से Shift+Ctrl+H प्रेस कीजिये अथवा Adobe Reader के View मेन्यू जाईये तथा Automatically Scroll पर क्लिक कीजिये.
- अब आपकी पीडीऍफ़ बुक एक निश्चित गति से स्क्रोल होना शुरू हो जायेगी
- स्क्रोल की गति बदलने के लिये की-बोर्ड पर दी गयी नम्बर कीज का प्रयोग कीजिये
- 0 सबसे धीमे के लिये और 9 सबसे तेज के लिये
- इसके अलावा आप Up Arrow और Down Arrow key की से भी इसकी scrolling speed और direction बदल सकते हैं,
- अगर आप ईबुक को reverse direction में Scroll करना चाहते हैं, तो केवल minus sign (-) key को प्रेस कीजिये
- Automatically Scroll को रोकने के लिये View मेन्यू जाईये Automatically Scroll पर क्लिक कीजिये या कीबार्ड से Esc प्रेस कीजिये
|
www.itcicomputerhardoi.blogspot.com |
No comments:
Post a Comment
*******Please Comment, Like and Share******
दोस्तों पूरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद, आशा करता हूँ आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी और भी अधिक जानकारी के लिए या मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे मेरे फेसबुक पेज information & technology computer institutions और इन्स्टाग्राम ID:- satyam_hardoi को फॉलो कर सकते है,
मेरा youtube चैनल itci computer hardoi सर्च करे और पाए कंप्यूटर से सम्बंधित सभी विडियो और हाँ प्लीज नई अपडेट पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें, धन्यवाद | आपका $ सत्यम सर् $