Please Subscribe My YouTube Channel

Sunday, January 22, 2023

How to open computer without password ?


How to open computer without password ?
दोस्तों कैसा होगा यदि आपको  अपने Computer में password  न  डालना पड़े और वह open हो जाये, है न बहुत ही महत्वपूर्ण पोस्ट, चलो कोई नहीं बताएगा तो हम बतायेगे क्यूंकि आप सत्यम सर् के ब्लॉग पढ़ रहे है, एक बात और पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरुर कर देना और कमेंट भी कर देना, तो चलो करते है शुरू :--


सबसे पहले आपको एक  Softwere Computer में इंस्‍टाल करना है, यदि आपके कंप्यूटर में वेब कैमरा नही है तो उसे लगाना है और Softwere में दिये गये निर्देशों का पालन करना है और Computer को रीस्‍टार्ट करना है। बस हो गया आपका काम  अब जब तक आप कम्‍प्‍यूटर के सामने नहीं बैठेंगे तब तक यह ओपन नहीं होगा। असल में यह Softwere face recognition system पर आधारित है, इसमें बेव कैमरे द्वारा आपका फोटो लिया जाता है, जिस में Softwere आपके चेहरे के कुछ खास हिस्‍सो को पांइट कर लेता है, और database तैयार कर लेता जब आप अपने कम्‍प्‍यूटर के सामने बैठते है तो Softwere उन्‍हीं पांइटों/database के आधार पर आपके चेहरे से मैच कराता है मैच हो जाने पर वह Computer को ओपन कर देता है और किसी दूसरे व्‍यक्ति या user के Computer के सामने बैठने पर Computer ओपन नहीं होता क्‍यूकि उसके पास उस नये user का database नहीं होता, इस Softwere निशुल्‍क है। इसका नाम है की-लैमन, इसका आप यहॉ से डाउनलोड कर सकते हैं। 
अथवा इस नीचे दी गयी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 
https://www.filehorse.com/download-keylemon/




--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

                    CSS, HTML और जावास्क्रिप्ट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और पायें सभी विडियो

www.itcicomputerhardoi.blogspot.com

1 comment:

*******Please Comment, Like and Share******
दोस्तों पूरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद, आशा करता हूँ आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी और भी अधिक जानकारी के लिए या मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे मेरे फेसबुक पेज information & technology computer institutions और इन्स्टाग्राम ID:- satyam_hardoi को फॉलो कर सकते है,
मेरा youtube चैनल itci computer hardoi सर्च करे और पाए कंप्यूटर से सम्बंधित सभी विडियो और हाँ प्लीज नई अपडेट पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें, धन्यवाद | आपका $ सत्यम सर् $