Front End और Back End
क्या
होता है?
Front End (क्लाइंट साइड स्क्रिप्टिंग प्रोग्रामिंग)
Frond End प्रोग्राम का वह भाग होता
है जो की ब्राउजर पर चलता है, इसे हम प्रोग्राम का
डिजाइन भी कह सकते है मतलब Front End के तहत यह Decide किया जाता है की प्रोग्राम यूजर को किस तरह दिखाई देगी, जैसे की एक बाइक है जिसमे Gear,
Horn, Lights, Sheets यह सब बाइक के Front end होता है जो की यूजर के
साथ Interact करता है।
इस प्रकार कह सकते हैं कि वेबसाइट मे Menu,
Font Style,Home Page Buttons, Slider,
Text फील्ड आदि डिजाइन करना वेब डिजाइनर का कार्य होता है और यह Front
End Development कहलाता है .
कई सारी Front
End
प्रोग्रामिंग भाषाये और फ़्रेमवर्क्स जैसे :- HTML, CSS, DHTML, XML, Java
Script , Swift, React, SASS और Typescript,
फ्रेमवर्क (W3CSS, Angular JS, React JS) जिन्हें सीख कर कोई भी वेब डिज़ाइनर बन सकता है और वेबसाइट डिजाईन
कर सकता है.
Back End (सर्वर
साइड स्क्रिप्टिंग प्रोग्रामिंग)
प्रोग्राम का वह भाग होता है जो की ब्राउजर
पर नहीं चलता बल्कि Server पर चलता है और यूजर को दिखाई नही देता और न
ही यूजर उसके साथ Interect होता है, इसके तहत प्रोग्राम के Processing का कार्य होता है जैसे की जब हम Facebook मे पासवर्ड और मोबाइल नंबर डालकर जब लॉग इन
करते है तब इसमे Server का उपयोग होता है। जब आपने पासवर्ड
और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन पर क्लिक किया तब वह Server पर
स्टोर Data के साथ Match होता है
जिसके बाद ही लॉगिन की प्रक्रिया सफल हो पाती है।
बैक
एंड प्रोग्रामिंग भाषाये जो कि निम्न हैं जैसे :- पाइथन, C & C++, SQL, PHP,
JAVA, C#, Ruby, .NET आदि.
Full Stack Development किसे कहते है?
Full Stack Development Front End और Back End Development का Combination है, मतलब इसके
तहत प्रोग्राम के सभी भागों को Develop करना सिखाया जाता है। यदि किसी भी
व्यक्ति को फ्रंट एंड और बैक एंड दोनों प्रकार का ज्ञान है तब वह फुल स्टैक डेवलपर कहलाता
है.
Thanks‼
No comments:
Post a Comment
*******Please Comment, Like and Share******
दोस्तों पूरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद, आशा करता हूँ आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी और भी अधिक जानकारी के लिए या मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे मेरे फेसबुक पेज information & technology computer institutions और इन्स्टाग्राम ID:- satyam_hardoi को फॉलो कर सकते है,
मेरा youtube चैनल itci computer hardoi सर्च करे और पाए कंप्यूटर से सम्बंधित सभी विडियो और हाँ प्लीज नई अपडेट पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें, धन्यवाद | आपका $ सत्यम सर् $