Please Subscribe My YouTube Channel

Friday, February 16, 2018

कीबोर्ड Qwerty फॉर्मेट में क्यों होता है

कंप्यूटर कीबोर्ड Qwerty फॉर्मेट में क्यों होता है

कंप्यूटर कीबोर्ड Qwerty फॉर्मेट में क्यों होता है
यदि आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है और कंप्यूटर के बारे में सारी जानकारी भी होगी क्योकि हमे सारी जानकारी मिल जाती है आपको कंप्यूटर का इस्तेमाल करते बहुत समय हो गया है और अपने कंप्यूटर की सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की आपको जानकारी होनी चाहिए क्योकि आज कंप्यूटर एक जरूरत बन गया है क्योकि लगभग हर जगह इसका प्रयोग होता है क्या आपने अपने कंप्यूटर कीबोर्ड के बारे में सोचा की वो Qwerty फॉर्मेट में क्यों होता है वह ABCD फॉर्मेट में क्यों नही होता है इसकी जानकारी तो सायद आपके पास न हो
और अपने कभी सोचा भी नही होगा जब आप टाइपिंग करते हो तो आपको तेज टाइपिंग करते हुए बहुत समय होगया और आप एक्सपर्ट भी हो सकते हो पर आपको इसके बारे में सायद ही पता होगा लेकिन सभी कंप्यूटर और लैपटॉप में कीबोर्ड Qwerty फॉर्मेट में होती है और आपको बता दू की पहले  कीबोर्ड  ABCD फॉर्मेट में होता था बाद में इसको बदला गया तो में आज आपको बताउगा की कंप्यूटर कीबोर्ड  Qwerty फॉर्मेट में क्यों होता है और Qwerty फॉर्मेट में क्यों बदला गया तो देखिये |

ABCD फॉर्मेट वाला कीबोर्ड

आपको बता पहले कीबोर्ड का  ABCD फॉर्मेट में ही था पर इस फोर्मेट के स्टाइल को 17 फ़रवरी, 1890 Christopher Latham Sholes ने बदल दिया जिन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली टाइपराइटर के आविष्कारक के रूप में दलील दी थी पहले  कीबोर्ड  के ABCD फॉर्मेट में टाइपिंग करने में दिक्कत आती है और स्पीड से टाइपिंग नही होती थी और जो टाइपिंग आज हम के कीबोर्ड फॉर्मेट से कर सकते है इसके लिए कीबोर्ड पर बहुत एक्सपेरिमेंट किये गये पर कोई भी सफल नही हुए .
तो Christopher Latham Sholes ने 14 फ़रवरी, 1819 – 17 फ़रवरी, 1890 तक इस पे काम किया और कीबोर्ड का Qwerty फॉर्मेट में बदल के देखा तो यह सफल हुआ तो सभी कंप्यूटर और लैपटॉप के कीबोर्ड में Qwerty फॉर्मेट आने लगे और आज तक यूज़ हो रहा है और टाइपिंग में बहुत आसान हो गयी और स्पीड भी हो गयी

QWERTY फॉर्मेट वाला कीबोर्ड

टाइपराइटर हेनरी मिल  के द्वारा 1714  में आविष्कार किया गया था और पहला Qwerty फॉर्मेट टाइपराइटर भी Christopher Latham Sholes ने बनाया था संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली टाइपराइटर के आविष्कारक के रूप में दलील दी क्योकि पर पहले के टाइपराइटर में लिखना बहुत मुस्किल होता था क्योकि उनमे बटन के बिच में स्पेस कम होते थे  और Christopher Latham Sholes ने टाइपराइटर में बदलाव करने की सोची और कुछ बदलाव किये सबसे पहले उसके फॉर्मेट पे कम किया और एक अच्छा टाइपराइटर बनाया और उसमे बदलाव करते ही रहे .
और  Christopher Latham Sholes ने टाइपराइटर में बदलाव सफल रहने के बाद उन्होंने कीबोर्ड को  Qwerty फॉर्मेट में बदलने की सोची और कुछ एक्सपेरिमेंट किये और आखिर में कामयाबी मिली जिस से आज भी हम यूज़ कर रहे  है Qwerty फॉर्मेट वाला कीबोर्ड आज मार्किट में बहुत ही अच्छे अच्छे Qwerty फॉर्मेट वाले  कीबोर्ड आये हुए है 

Thursday, February 15, 2018

लैपटॉप से फ़ोन की वीडियो ऑडियो बिना डेटा केबल कैसे प्ले करे

लैपटॉप से फ़ोन की वीडियो ऑडियो बिना डेटा केबल कैसे प्ले करे
अब आप अपने एंड्राइड फ़ोन की वीडियो ऑडियो फोटो वगेरा अपने लैपटॉप में देख सकते है वो भी बिना डेटा केबल कनेक्ट किये , इसके लिए आपको कुछ Simple से स्टेप्स करने होंगे जो मैं बताऊंगा .लेकिन सबसे से पहले आपको अपना लैपटॉप और फ़ोन दोनों एक ही नेटवर्क पर कनेक्ट करना या Wi Fi  पर कनेक्ट करना है.तो चलिए देखिये आपको क्या क्या करना है .
सबसे पहले फ़ोन और लैपटॉप को एक ही Wi Fi  से कनेक्ट करे ,इंटरनेट की जरूरत नहीं है सिर्फ Wifi दोनों का शामे होना चाहिए
अब अपने लैपटॉप का विंडो मीडिया प्लेयर खोले
Laptop Se Phone Ki Video Audio Bina Data Cable Kaise Play Kare 1
  1. अब ऊपर Stream  के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे
  2. उसमे “Allow Remote Control Of My Player”के ऑप्शन को ऑन करे
  3. और सबसे नीचे वाले ऑप्शन को ऑन करें और ओके कर दे मीडिया प्लेयर ऑन खुला ही छोड़ दे
अब बारी है फ़ोन की अब फ़ोन में आपको क्या क्या करना है वो देख लिए
  • सबसे पहले  “BubbleUPnP For DLNA” एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करे
  • कुछ आप्शन आएंगे उन्हें स्किप करके होम पर आ आ जाये
Laptop Se Phone Ki Video Audio Bina Data Cable Kaise Play Kare 2
  • अब होम पर आपको Playlist का ऑप्शन है उस पर क्लिक करे
  • फिर लोकल Render पर क्लिक करे यंहा आपको अपना लैपटॉप का नाम दिखेगा उस पर क्लिक करे  और अब होम पेज पर जो लाइब्रेरी है उस पर क्लिक करे
Laptop Se Phone Ki Video Audio Bina Data Cable Kaise Play Kare 3
  • लाइब्रेरी पर क्लिक करके फोल्डर में देखे जिस में आपके वीडियो या ऑडियो है
  • अब वीडियो पर क्लिक करे क्लिक करते ही आ देखोगे की वीडियो डायरेक्ट लैपटॉप में प्ले हो गई है ,लेकिन आपको मोबाइल की स्क्रीन पर भी नीचे दिखेगा कोण सी विडियो चल रही है उस पर क्लिक करोगे तो आपको वीडियो प्लेयर के कंट्रोल ऑप्शन दिखेंगे
  • कंट्रोल ऑप्शन से आप वीडियो को रोक सकते है प्ले कर सकते है ,आगे निकल सकते है .
तो इसे आप अपने लैपटॉप में फ़ोन की कोई भी ऑडियो वीडियो फोटो को देख सकते है ,वो भी बिना डेटा केबल के ,जानकारी अच्छी लगेतो शेयर करना न भूलेगा,धन्यवाद्.

कंप्यूटर की फाइल को फ़ोन में बिना डेटा केबल के कैसे देखे

कंप्यूटर की फाइल को फ़ोन में बिना डेटा केबल के कैसे देखे

कंप्यूटर की फाइल को फ़ोन में बिना डेटा केबल के कैसे देखे
अगर आप भी चाहते है की आपके लैपटॉप या कंप्यूटर की सारी फाइल आप फ़ोन में देख सके वो भी बिना डेटा केबल के कनेक्ट किये कोई भी भी विडियो  Movie Mp3 Song कुछ जो आपके लैपटॉप में है वो आप अपने लैपटॉप में देख सकते है , सिर्फ कुछ Simple से स्टेप्स करने की जरूर है .
लेकिन इसके लिए कुछ Condition है , वो ये की आपका कंप्यूटर और फ़ोन दोनों एक ही नेटवर्क से जुड़े होने चाहिए मतलब दोनों एक ही Wi-FI से कनेक्टेड होने चाहिए .
  • सबसे से पहले आप अपने फ़ोन में गूगल स्टोर से “ES File Explorer File Manager
    एप्प को इनस्टॉल कीजिये
  • अब अपने लैपटॉप में डेस्कटॉप पर फोल्डर बनाईये और उसमे फ़ाइल डालिये जो फाइल फ़ोन में देखनी है वो फाइल डाले ,डेस्कटॉप पर जो फोल्डर है उसे फ़ोन से आसानी से ढूंढ सकते है
  • अब लैपटॉप में  “Window Key + R” दबाए  और  CMD टाइप करके एंटर करे
  • आपके लैपटॉप का Commend Prompt शुरू हो जायेगा
Computer Ki File Ko Phone Me Bina Data Cable Ke Kaise Dekhe 1
  • अब “C:\Users\Apke Computer Ka Naame Hoga > यंहा Ipconfig लिखे कर एंटर करना है जैसे फोटो में दिखाया गया है . लेकिन आप उसके के बाद में जो नाम है उसे याद रखे ये आपके लैपटॉप का Username है
  • Ipcofig की Comend Run करते ही आपको आपके कंप्यूटर का IP Adress पता चल जायेगा ,इसे भी याद रखे
  • अब आप अपने फ़ोन से एप्प को ओपन करे
Computer Ki File Ko Phone Me Bina Data Cable Ke Kaise Dekhe 2
  • अब Homepage पर क्लिक करे ,आपको बहुत सारे Menu दिखाई देंगे
  • वंहा आपको “Network” पर क्लिक करना है
  • फिर LAN पर क्लिक करना है .
Computer Ki File Ko Phone Me Bina Data Cable Ke Kaise Dekhe 3
  • अब LAN की  Tab में आपको ऊपर स्कैन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे , जैसे ही आपके कंप्यूटर का नाम आये या आपके कंप्यूटर का IP Addressआये  (Jaise :- 192:168.1.3) TO Cancel पर क्लिक करे ,और उस कंप्यूटर के नाम पर क्लिक करे
  • जैसे ही कंप्यूटर के नाम पर क्लिक करोगे तो आपसे Username और पासवर्ड मांगेगा ,
  • अब अपने कंप्यूटर का Username और पासवर्ड भरें जो आपका पासवर्ड कंप्यूटर पर लगा रखा , अगर आपने कंप्यूटर पर पासवर्ड नही लगा रखा तो पहले कंट्रोल पैनल में जाकर Users सेटिंग में जाएं और वंहा पासवर्ड लगाये और अब विंडो को Sign Out करे फिर Sign करे अब ये पासवर्ड मांगेगा तो जो पासवर्ड लगाया है वो भरे , और अपने फ़ोन की अप्प में भी वो पासवर्ड भरें.
  • अब आपको User का फोल्डर दिखेगा उस पर क्लिक करे , फिर आपका Username दिखेगा उस पर क्लिक करे .
  • अब आपको डेस्कटॉप का फोल्डर दिखेगा उस पर क्लिक करे अब जो फोल्डर आपने बनाया था उसे ओपन करे और अपनी फाइल को देखे , इसे आप कोई भी फाइल देखे सकते है