Please Subscribe My YouTube Channel

Friday, February 16, 2018

How to create an PDF ebook in word

How to create an PDF ebook in word




ईबुक, नोट्स और कभी कॉमिक ये सभी चीजें आपको पीडीएफ फाइल में ही तो मिलती है, लेकिन अगर कभी खुद की ई-बुक पब्लिश करने के लिये पीडीएफ बनानी हो तो, चिंता की कोई बात नहीं यह बहुत सरल है -
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ऑफिस 2007 के लिये पावरफुल और फ्री ऐड-इन उपलब्‍ध कराया गया है, जिसे आपफाइल हिप्पोसे नि: शुल्क डाउनलोड कर सकते हो, इसके लिये -

How to create an PDF ebook in word

इसके लिये आपको microsoft.com से Microsoft Save as PDF or XPS Add-in डाउनलोड करना होगा।

  • यहॉ आपको डाउनलोड बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये।
  • डाउनलोड होने के बाद इसे डबल क्लिक करइनस्टॉल कर लीजिये।
  • इसके लिये आपके पासमाइक्रोसॉफ्ट आफिस 2007 का होना आवश्यक है।
  • सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में आप अपनी ई-बुक तैयार कर लीजिये।
  • अब सेव नहीं सेवएज कीजिये।
  • यहॉ आपको PDF or XPS का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये।
  • सब आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से सीधे पीडीएफ़ में कनवर्ट कर पायेगें।

Keyboard And Mouse Maintenance Repairing Tips In Hindi

Keyboard And Mouse Maintenance Repairing Tips In Hindi




चलिए जानते है keyboard और Mouse के साथ होने वाली प्रमुख समस्याएँ और उनके समाधान !
इस Post में मेने दो Tips Cover किए है कैसे हम अपने Keyboard और Mouse की Helth बरक़रार रख सकते है ध्यान रहे मेने इसमें कोई Repairing के बारे में कुछ नहीं बताया है सिर्फ रख-रखाव के बारे में लिखा है ! उम्मीद है आपको पसंद आएगी !

पहली Tips है Keyboard Maintenance ? कोई भी Button से कोई भी काम नहीं होना – इसका कारण यह होता है की Keyboard CPU से ठीक से जुडा हुआ नहीं है यदि Keyboard की कोई Indicator Light यानि Num Lock, Caps Lock या Scroll Lock नहीं जल रही है तो जरुर Keyboard का Connector सही से CPU से Connect नहीं है ऐसा होने पर Connector को निकाल के वापस सही से दबाकर लगाये ! यदि Light जल रही है और कोई भी Key काम नहीं कर रही है तो Computer को Restart करे ?
कोई Button बार-बार दबाने पर भी काम नहीं करना – ऐसा तभी होता है जब Keyboard में धुल भर जाए या कोई तरल पदार्थ Keyboard में चला जाए ! इसके लिए नियमित Keyboard की साफ़ सफाई करनी जरुरी है धुल और तरल पदार्थ अन्दर न जाए इसके लिए Keyboard Lamination का उपयोग करे होता है की हम सिर्फ अपने काम पे ध्यान देते है पर Computer एक Machine है वह खुद नहीं बोलेगा की मेरी साफ़ सफाई करो यह तो हमे खुद करनी चाहिए जैसे अपनी खुद की करते है वरना यह तभी पता चलेगा जब यह बिलकुल बंद हो जायेगा ?
कोई भी Button एक बार दबाने पर कई बार दबाने जैसा कार्य करना – इसका कारण भी धुल, और तरल पदार्थ आदि है यदि Keyboard अधिक पुराना हो गया तो use बदल ले और साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखे !

दूसरी Tips है Mouse Maintenance ? Mouse को चलाने पर Pointer न हिलना – इसका कारण होता यह हो सकता है की Mouse का Connector ठीक से आपके के Computer से Connect नहीं है उसे निकाल के दोबारा लगाये और फिर भी काम नहीं करे तो अपने Computer को Restart करे ! Mouse ठीक से नहीं चलना – ऐसा Operating System के कारण भी हो सकता है कम से कम एक साल में अपना Operating System को भी Reinstall करे और साफ़ सफाई करने के बाद भी Mouse ठीक से काम नहीं कर रहा है तो Mouse Pad को बदल दे अधिक चिकने Mouse Pad भी इस तरह की समस्या पैदा करते है और यदि फिर समस्या हाल नहीं होती तो आपको Mouse बदल लेना चाहिए. यदि आपके पास जरुरी काम है और आपका Mouse काम नहीं कर रहा तो आपको अपने Keyboard को अपने Mouse की तरह काम में ले सकते है नीचे दिए Link पे जाए और सीखे कैसे बिना Mouse के भी हम अपने Keyboard से काम कर सकते है.????

CCC EXAM में पूछी जाने वाली शॉर्टकट्स १०० % उपयोगी

सीसीसी EXAM में पूछी जाने वाली शॉर्टकट्स १०० % उपयोगी 


कर्सर को डॉक्यूमेंट में विभिन्न स्थान पर ले जाने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट:

  • Ctrl+Left Arrow - कर्सर को पिछले अक्षर के प्रारंभ में ले जाने के लिए
  • Ctrl+Right Arrow - कर्सर को अगले अक्षर के प्रारंभ में ले जाने के लिए
  • Ctrl+Up Arrow - कर्सर को पैराग्राफ के प्रारंभ में ले जाने के लिए
  • Ctrl+Down Arrow - कर्सर को पैराग्राफ के अंत में ले जाने के लिए
  • Home - कर्सर को मौजूदा लाइन की शुरुआत में ले जाने के लिए
  • End - कर्सर को मौजूदा लाइन की अंत में ले जाएँ
  • Ctrl+Home - कर्सर को पाठ प्रविष्टि क्षेत्र के शीर्ष पर ले जाने के लिए
  • Ctrl+End - कर्सर पाठ प्रविष्टि क्षेत्र के नीचे ले जाएँ
  • Page Up (pgup) - कर्सर को एक फ्रेम ऊपर ले जाएँ
  • Page Down (pgdn) - कर्सर को एक फ्रेम नीचे ले जाएँ

पूरा शब्द एक साथ डिलीट करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

  • Ctrl+Backspace - कर्सर से आगे का पूरा शब्द डिलीट करने के लिए
  • Ctrl+Delete - कर्सर के बाद का पूरा शब्द डिलीट करने के लिए

पाठ और शब्दों का चयन करने के लिए (To Select Text) कीबोर्ड शॉर्टकट

  • Shift + Left Key - कर्सर से पहले वाले अक्षर के चयन के लिए
  • Shift + Right Key - कर्सर के बाद वाले अक्षर के चयन के लिए
  • Shift + Up Key - कर्सर से पहले पूरी लाइन के चयन के लिए
  • Shift + Down Key - कर्सर के बाद की पूरी लाइन के चयन के लिए
  • Shift + Ctrl + Left Key - कर्सर से पहले वाले शब्द के चयन के लिए
  • Shift + Ctrl + Right Key - कर्सर से बाद वाले शब्द के चयन के लिए
  • Shift + Home - कर्सर से पहले पूरी लाइन के चयन के लिए
  • Shift + End - कर्सर के बाद की पूरी लाइन के चयन के लिए
  • Shift+Ctrl+Home - कर्सर से पहले की पूरी सामग्री के चयन के लिए
  • Shift+Ctrl+End - कर्सर से बाद की पूरी सामग्री के चयन के लिए
  • Shift+Page Up - कर्सर से पहले के एक फ्रेम के चयन के लिए
  • Shift + Page down - कर्सर से बाद के पुरे एक फ्रेम के चयन के लिए
  • Ctrl + A - पुरे पाठ्य के चयन के लिए

एडिटिंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट (Editing Keyboard Shortcut)

  • Ctrl + C - चुने हुए टेक्स्ट को कॉपी करें
  • Ctrl+X - चुने हुए टेक्स्ट को कट करके कॉपी करने के लिए
  • Ctrl+V - कॉपी किये गए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए
  • Ctrl + Z - पिछले परिवर्तन को पूर्ववत करने के लिए
  • Ctrl + Y - पिछले पूर्ववत परिवर्तन को फिर से लागू करने के लिए

टेक्स्ट-फॉर्मेट के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट (Formatting Text)

  • Ctrl + B - चुने हुए टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए
  • Ctrl + I - चुने हुए टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए
  • Ctrl + U - चुने हुए टेक्स्ट को अंडर लाइन करने के लिए

डॉक्यूमेंट में कुछ खोजने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट (Searching In Text)

  • Ctrl + F - कुछ खोजने के लिए टेक्स्ट लिखने के लिए
  • F3 - डॉक्यूमेंट में अगले खोज परिणाम पर जाने के लिए
  • Shift + F3 - डॉक्यूमेंट में पिछले खोज परिणाम पर जाने के लिए
डॉक्यूमेंट में कुछ खोजने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

डॉक्यूमेंट को सहेजने/ खोलने के लिए (Save & Open Document)

  • Ctrl + S - वर्तमान डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए (Save)
  • F2 - वर्तमान डॉक्यूमेंट को नए फाइल नाम के साथ सेव करने के लिए (Save as)
  • Ctrl + N - नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए
  • Ctrl + O - पहले से बने डॉक्यूमेंट को खोलने के लिए
डॉक्यूमेंट कीबोर्ड शॉर्टकट ओपन

डॉक्यूमेंट के मेनू विकल्प खोलने के लिए (Menu Options)

  • Alt + F - फाइल मेनू पर जाने के लिए
  • Alt + E - एडिट मेनू पर जाने के लिए
  • Alt + V - व्यू मेनू पर जाने के लिए
  • आम तौर पर Alt और उस मेनू के पहले अक्षर को दबाने पर वह मेनू खुल जाता है|