Please Subscribe My YouTube Channel

Saturday, January 14, 2023

आखिर क्यों कंप्यूटर्स में “C” डिफ़ॉल्ट ड्राइव लेटर होता हैं?

क्यों कंप्यूटर्स में A या B के बजाय “C” डिफ़ॉल्ट ड्राइव लेटर होता हैं?

Why C is the Default Hard Drive Letter in Computers-1

जब आप विंडोज में My Computer ओपन करते हैं, तो आपने ध्यान दिया होगा की आपके पीसी के हार्ड ड्राइव लेटर्स ‘C’ से स्‍टार्ट होते हैं। मतलब सी ड्राइव के ऊपर विंडो आइकॉन भी होता है मतलब हमारा ऑपरेटिंग सिस्टम सी ड्राईव पर ही इंस्टाल होता है इसके बाद अन्‍य पार्टिशन्स को D, E.. लेटर्स होते हैं या आपके पीसी में पार्टिशन्स की संख्या के आधार पर लेटर चेंज होते रहते है .

Why C Default Hard Drive Letter Windows Hindi जब भी हार्ड डिस्‍क पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्‍टॉल होती हैं, तब वह सबसे पहले ड्राइव लेटर ‘C’ पर ही इंस्‍टॉल होती हैं पर ऐसा क्यों A या B पर क्यों नही, क्यों माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कंप्यूटर में डिफ़ॉल्ट ड्राइव ‘C’ ड्राइव होता हैं? इसके आगे के सभी ड्राइव को D, E…. के लेटर्स दिए जाते हैं। यदि आप यूएसबी ड्राइव प्लग करते हैं, तो उन्हें F ड्राइव लेटर मिलता हैं। तो A और B लेटर्स क्‍यों नहीं, तो चलिए जानते है :-----

आपके कंप्यूटर में हार्ड डिस्क ड्राइव कंप्‍यूटर का बेसिक स्‍टोरेज युनिट होता है, जो कि 1980 के दशक के अंत तक कम्प्यूटर में मौजूद नहीं था। हालांकि 1950 के दशक के बाद से हार्ड डिस्क अपनी प्राथमिक स्‍टेज पर थे, लेकिन उनकी ऊंची कीमतों के कारण वे कंप्यूटर सिस्टम का एक अनिवार्य हिस्सा नहीं थे।प्रारंभ में पीसी, आम तौर पर ज्‍यादा खर्चे के कारण इंटरनल स्‍टोरेज डिवाइसेस के साथ नहीं आते थे। इसके बजाय, उनमें आम तौर पर “फ्लॉपी डिस्क” रीडर थे, जो 5 1/4 ” फ्लॉपी डिस्क को रिड करते थे। एमएस-डॉस और कुछ अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में इनका लेबल “A” हुआ करता था। कुछ सिस्‍टम दो ऐसी फ्लॉपी डिस्क ड्राइव के साथ आते थे, जिनमें दूसरे रीडर का लेबल “B” होता था। जब 3.5 “फ्लॉपी डिस्क को सामान्यतः एड किया जाने लगा, तब “A” और “B” लेबल को दोनों फ्लॉपी ड्राइव के लिए इस्‍तेमाल किया जाने लगा।

और जब 1980 के दशक के बाद  हार्ड डिस्क ड्राइव का इस्‍तेमाल किया जाने लगा, तब वे अधिकांश पीसी के लिए एक अनिवार्य या स्टैण्डर्ड बन गए। लेकिन पहले दो लेटर्स “A” और “B” का पहले से ही इन फ्लॉपी ड्राइव के लिए इस्तेमाल किया गया था, तो उन्‍होने लाजिकली इस तीसरे स्टोरेज डिवाइस को “C” लेबल दिया।

आजकल फ्लॉपी डिस्क ड्राइव पूरी तरह से कंप्यूटर से हटा दिए गए, लेकिन कंप्यूटर में  “C” लेबल हार्ड डिस्क ड्राइव आज भी मौजूद होती है यही वजह हैं की, अधिकांश विंडोज कंप्यूटर में हार्ड ड्राइव का पहला पार्टीशन का लेटर “C” रहता हैं।

हाँ यदि आप डिफ़ॉल्ट सी ड्राइव लेटर चेंज करना चाहे तो आप इसे आसानी से बदल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पीसी पर एडमिनिस्ट्रेटिव राइट्स होने चाहिए।

आशा करते है आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होगी, आपसे एक निवेदन है की आप हमारी मेहनत को लोगो तक पहुंचाए दोस्तों को शेयर करें और अच्छा लगे तो कमेंट जरुर करें .

                                                   

                                        ब्लॉगर - सत्यम त्रिवेदी 

फोटो एडिट करे बिना फोटोशोप -  मोबाइल का पासवर्ड देखने के बाद भी मोबाइल नही खोल पायेगा कोई   

कंप्यूटर Gk सभी परीक्षाओं के लिए   डिजिटल फाइनेंसियल प्रश्न उत्तर

अब बिना फोटोशोप सॉफ्टवेर के फोटो एडिट करें-

अब बिना फोटोशोप सॉफ्टवेर के फोटो एडिट करें-

Photopea Free Online Image Editor Hindi

अरे भाई क्या समस्या है, कंप्यूटर में फोटोशोप नही है, फोटोशोप इनस्टॉल नही हो रहा है, और फ्री में चाहते है फोटो एडिटिंग  और आवश्यक पिक्‍चर डिज़ाइन करना चाहते हैं तो इतनी टेंसन क्यों है, हम हैं न तो मैं आपको बताऊंगा कि बिना फोटोशोप सॉफ्टवेर को इनस्टॉल किये कैसे करेगे अपना काम आसानी से, तो चलो शुरू करें -------

Photopea नाम सुना है नही न तो जान लो भाई -

Photopea एक एडवांस इमेज एडिटर है जिसे फ़ोटोशॉप रिप्‍लेसमेंट के लिए डिज़ाइन किया गया है और जो आपके ब्राउज़र में चलता है।

Photopea अन्य ऑनलाइन इमेज एडिटर के बीच यूनिक है क्योंकि यह PSD (फ़ोटोशॉप) फ़ाइलों को ओपन और एक्‍सपोर्ट कर सकता है।

यह फ़ोटोशॉप के समान कीबोर्ड शॉर्टकट का भी उपयोग करता है, जो एक से दूसरे तक ट्रांजीशन को आसान बनाता है।

कुछ ऑनलाइन फ़ोटोशॉप अल्टरनेटिव के विपरीत, Photopea एक HTML5 वेब ऐप है, इसलिए प्लगइन की आवश्यकता के बिना किसी भी मॉडर्न वेब ब्राउज़र में इसे रन किया जा सकता हैं।

यह Sketch, SVG, XD और CDR फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है। यह इमेज को रिसाइज करने जैसे सरल कार्यों को आसानी से संभाल सकता हैं साथ-साथ अधिक जटिल कार्यों, जैसे फोटो प्रसेसेसिंग, इलस्ट्रेशन बनाना, वेबपेज डिजाइन करने आदि को भी हैंडल कर सकता हैं।

Photopea को PSD फ़ाइलों का सपोर्ट करने के इरादे से बनाया गया था। इसमें कीबोर्ड के शॉर्टकट सहित फ़ोटोशॉप के समान आवश्यक टूल और समान लेआउट हैं।

इसमें कुछ आवश्यक टूल को शामिल किया गया हैं जैसे selection and move tool, cropping tools, text tools, clone, blur, dodge, burn, layers, blend, brushes, curves, masks, and eyedropper tools।

Photopea लगभग किसी भी इमेज फ़ाइल को ओपन करता हैं, फाइलों को PSD फॉर्मेट में सेव करता हैं और PNG,JPG, SVG, GIF, PDF, EMF, WBP, BMP, PPM, TIFF, ICO, और DDS फॉर्मेट में एक्‍सपोर्ट करता हैं।

Photopea मोबाइल सहित सभी लोकप्रिय ब्राउज़रों में काम करता है, और इसमें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन काम कर सकते है। इसका उपयोग करने के लिए आप इस वेबसाइट की लिंक को फॉलो कीजिये और बनाइये फ्री में फोटो बिना सॉफ्टवेर के और सेव कीजिये अपने कंप्यूटर में 

                                                https://www.photopea.com/

..................................................................................................................

                                        ब्लॉगर - सत्यम त्रिवेदी
डिजिटल लॉकर क्या है ?
   सीसीसी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर  लिब्रे ऑफिस राइटर के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

M2 R5 Web desigining (Color Picker/CD Wheel Program for Project and Practical)

                              M2 R5 Web desigining

(Color Picker/CD Wheel for Project and Practical)


<!DOCTYPE html>

Result/Output

<html>

<head>

<title>Color Wheel</title>

<style>

/*Color Wheel*/

div{background-image: conic-gradient(red,green,blue,aqua,yellow,brown,white,black,orange,pink,purple,magenta,lime);

height: 200px;width:200px;border-radius: 50%;

background-position: center;margin-left: 600px;margin-top: 50px;}

</style>

</head>

<body>

<div>

</div>

<p align="center"><strong>&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;&nbsp;Color Picker(Created By Satyam Sir)</strong></p>

</body>

</html> 


                                        ब्लॉगर - सत्यम त्रिवेदी
Python Important Points
          IOT Points for O level Exam     Use Keyboard as a mouse

Windows 10 Tricks and Tips  Html Login Program