Please Subscribe My YouTube Channel

Friday, February 16, 2018

कंप्यूटर में फोल्डर का कलर कैसे बदले

कंप्यूटर में फोल्डर का कलर कैसे बदले

कंप्यूटर में फोल्डर का कलर कैसे बदले
हम हर रोज कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है ,चाहे वो हमारे पर्सनल काम के लिए हो या फिर एंटरटेनमेंट के लिए . कई बार हमें किसी फोल्डर को हाईलाइट करना पड़ता है वो किसी भी काम के लिए हो सकता है , मानलो हमारे एजुकेशनल नोट्स , या Videos या Movies ETC. ऐसे बहुत सारे काम हो सकते है जिस से हमें फोल्डर को औरों से अलग दिखाना पड़ता है लेकिन विंडो में तो ऐसा ऑप्शन है नहीं कि हम फोल्डर को सबसे अलग दिखा सके .
लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसा बताऊँगा जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर फोल्डर का कलर अलग अलग कर सकते है . हर एक फोल्डर को अलग अलग कलर का बना कर आप अपने कंप्यूटर को एक अलग ही लुक दे सकते है , इस से आपके फोल्डर भी हाईलाइट होगी और आप भी एक ही कलर के फोल्डर देख देख कर अब बोर नहीं होंगे.

कंप्यूटर में फोल्डर का कलर कैसे बदले

इसके लिए आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स करने की जरूरत है और एक छोटा सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत है .उसके बाद जो कलर आप चाहो वही आपके फोल्डर का कलर बन जायेगा.
1. सबसे पहले निचे रेड कलर के बटन पर क्लिक करके रेनबो फ़ोल्डर्स टूल को डाउनलोड और इनस्टॉल करे. 
2. अब इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे ये आपको डेस्कटॉप पर होगा या स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आल प्रोग्राम्स में देखे वंहा पर ये आपको “Rainbow Folders” नाम से मिलेगा.
rainbow folders
3.इस पर क्लिक करते है ये ओपन होगा और आपके सामने कुछ सिंपल से ऑप्शन आएंगे जिनकी मदद से आप अपने फोल्डर का कलर चेंज कर सकते है .
Computer Mein Folder Ka Color Kaise Badale
इस फोटो में मैंने 5 पॉइंट्स बनाये है जिस से आप कलर को चेंज करेंगे .
  1. सबसे पहले आपको फोल्डर सेलेक्ट करना है अगर आप एक साथ ज्यादा फोल्डर सेलेक्ट करना चाहते है तो Multiple Select पर क्लिक करे. और फिर एक से ज्यादा फोल्डर सेलेक्ट करे.
  2. फिर आपको स्टाइल सेलेक्ट करना है यंहा आपको 3 तरह के Style मिलेंगे जो कि विंडोज के वर्शन के हिसाब से है आप इनमें से कोई भी एक सेलेक्ट कर सकते है .
  3. Hue के ऑप्शन से आपको कलर सेलेक्ट करना है जो कलर आप फोल्डर में भरना चाहते है या जिस कलर का फोल्डर आप बनाना चाहते है .
  4. Saturation से आप कलर की क्वालिटी कम या ज्यादा अपने हिसाब से करे.
  5. फिर Colorize पर क्लिक करे आपके फोल्डर में कलर भर जायेगा.
इस तरह आप किसी भी फोल्डर का कलर बड़ी ही आसानी से बदल सकते है इसके लिए आप एक और ऐप्प का भी इस्तेमाल कर सकते है जिसका नाम है ‘FolderIco” .अगर इसके बारे में कोई भी सवाल होतो निचे कमेंट और इसे शेयर करना न भूले.

No comments:

Post a Comment

*******Please Comment, Like and Share******
दोस्तों पूरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद, आशा करता हूँ आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी और भी अधिक जानकारी के लिए या मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे मेरे फेसबुक पेज information & technology computer institutions और इन्स्टाग्राम ID:- satyam_hardoi को फॉलो कर सकते है,
मेरा youtube चैनल itci computer hardoi सर्च करे और पाए कंप्यूटर से सम्बंधित सभी विडियो और हाँ प्लीज नई अपडेट पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें, धन्यवाद | आपका $ सत्यम सर् $