Please Subscribe My YouTube Channel

Friday, February 16, 2018

Scanned Document को Text Word की फाइल कैसे बनाये

Scanned Document को Text Word की फाइल कैसे बनाये
हमारे पास नोट्स, बुक्स या कुछ भी जो की हार्ड कॉपी में होता है किसी कागज पर लिखा होता है और हम चाहते है की वो हमारे कंप्यूटर में आ जाये और उसम में से जो हमें चाहिए वो हैम रखे और जो न चाहिए उसे डिलीट कर दे , लेकिन अगर हम किसी बुक या नोट्स को स्कैन करके कंप्यूटर में डाल कर एडिट करना चाहे तो ये नहीं हो पाता क्योंकि वो फाइल एक फोटो की तरफ है और फोटो में हैम एडिटिंग कर नहीं सकते है .
इसके लिए आज मैं आपको एक सलूशन बताउंगा की कैसे आप किसी भी स्कैन की हुई फाइल को वर्ड में कन्वर्ट करके उसे एडिट कर सकते है , जितना डाटा आपको चाहिए उसे रखिए और जो नहीं चाहिए उसे डिलीट कर दीजिए और उसे सेव कर करके प्रिंट आउट निकाल लीजिए , और आपको अपने एडिटेड नोट्स मिल जायेंगे .
Scanned Document ko Text Word Ki File Kaise Banaye

Scanned Document को Text Word की फाइल कैसे बनाये

सबसे पहले आप अपने स्कैन किये हुए डॉक्यूमेंट को Jpg या Png या Bmp के फॉर्मेट में बनाये या अपने डॉक्यूमेंट को इसी फॉर्मेट में स्कैन करे . या आप Pdf में भी स्कैन कर सकते है लेकिन याद  रहे की आपकी फाइल 5 MB से ज्यादा बड़ी न हो .
  • अब आप “Www.Onlineocr.Net” वेबसाइट पर जाइए
  • अब आपको सिर्फ Simple से 4 Steps करने है
Scanned Document ko Text Word Ki File Kaise Banaye 1
  1. सबसे पहले सेलेक्ट पर क्लिक करके अपनी स्कैन की हुई फाइल सेलेक्ट करे
  2. English Option में कुछ नहीं करना
  3. Output Format आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करे लेकिन वर्ड में आप एडिटिंग अच्छे से कर सकते है .
  4. अब निचे तो Captcha कोड को भरे और कॉन्वेट पर क्लिक करे.
आपको निचे डाउनलोड फाइल का ऑप्शन आएगा और उसी के नीचे उस फाइल के टेक्स्ट लिखे हुए फॉर्मेट में मिल जायेगा और आप उसको कॉपी भी कर सकते और उस फाइल को डाउनलोड करके एडिटिंग भी कर सकते है .

No comments:

Post a Comment

*******Please Comment, Like and Share******
दोस्तों पूरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद, आशा करता हूँ आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी और भी अधिक जानकारी के लिए या मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे मेरे फेसबुक पेज information & technology computer institutions और इन्स्टाग्राम ID:- satyam_hardoi को फॉलो कर सकते है,
मेरा youtube चैनल itci computer hardoi सर्च करे और पाए कंप्यूटर से सम्बंधित सभी विडियो और हाँ प्लीज नई अपडेट पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें, धन्यवाद | आपका $ सत्यम सर् $